Indore News : मेगा ब्लॉक के कारण इंदौर से आने और जाने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए ब्लॉक प्रस्तावित किया गया है। जिसके कारण 20 जनवरी से अलग-अलग तारीखों में इंदौर-उधमपुर ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
एक मार्च से इंदौर से चलने वाली भी कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। यात्रियों को ट्रेनों के निरस्त होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि रतलाम रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए महू-बांद्रा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए हैं।
साथ ही यात्रियों की मांग को देखते हुए इंदौर-जोधपुर और रणथंभोर एक्सप्रेस में भी अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े गए हैं। जानकारी के अनुसार 5 मार्च को मालवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 3 से 7 मार्च तक श्री वैष्णोदेवी कटरा-महू ट्रेन भी निरस्त रहेगी। इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस 20, 27 जनवरी और 3, 10, 17, 24 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसके अलावा उधमपुर – इंदौर एक्सप्रेस 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी और 5 मार्च को निरस्त रहेगी।
रतलाम रेल मण्डल के पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। हालांकि यात्रीयों की सुविधा को देखते हुए रेलवे मण्डल द्वारा कुछ वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई है।