Friday, April 11, 2025

MP Budget 2025: मध्यप्रदेश में बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने लगाए आरोप

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन यादव सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बजट बनाने से पहले हर विभाग विपक्ष के नेता से पूछता था, लेकिन मध्य प्रदेश में बजट को लेकर विपक्ष से कोई राय नहीं ली गई। सरकार चाहती ही नहीं कि कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में विकास कार्य हो। यह भेदभाव की राजनीति है। इसको लेकर हम कई बार आवाज उठा चुके है।

MP Budget 2025: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के बजट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन यादव सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि बजट बनाने से पहले हर विभाग विपक्ष के नेता से पूछता था, लेकिन मध्य प्रदेश में बजट को लेकर विपक्ष से कोई राय नहीं ली गई। सरकार चाहती ही नहीं कि कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में विकास कार्य हो। यह भेदभाव की राजनीति है। इसको लेकर हम कई बार आवाज उठा चुके है।

कांग्रेस विधायकों और उनके क्षेत्र की जनता के साथ भी ये अन्याय हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की जनता से बजट को लेकर जो राय ली गई लेकर वो सिर्फ दिखावा है । गांव में जाकर देखें असलियत क्या है? किसानों को खाद पानी मिल रहा है या नहीं।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...