Wednesday, April 16, 2025

MP News: पीसीसी चीफ का बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप, 15 साल में 15 हजार करोड़ का घोटाला

भोपाल में हाल ही में 52 किलो सोने और 11 करोड़ रुपये की नकदी जब्त होने की घटना का जिक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि ये घटनाएं बताती हैं कि मंत्रियों के पास गाड़ियों में लावारिस सोना मिल रहा है। पटवारी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में मध्यप्रदेश टॉप फाइव में है। बीते 15 साल में 15 हजार करोड़ रुपये की धांधली हुई है।

MP News: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार के एक साल पूरे होने पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार बीजेपी की नहीं बल्कि माफियाओं की सरकार है। पटवारी ने सरकार को ‘पर्ची की सरकार’ बताते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झूठी योजनाओं के दम पर चुनाव लड़ा था और अब पर्ची महंगी हो गई है।

पटवारी ने कहा कि सरकार कर्ज के नाम पर राजनीतिक अय्याशी कर रही है और जब कर्ज से पेट नहीं भरा तो सरकार ने 10 हजार करोड़ की संपत्तियां बेच दी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के मंत्री और सिपाही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और प्रदेश में सबसे ज्यादा घपले भूमि के मामलों में हो रहे हैं। पटवारी ने मध्यप्रदेश को ‘करप्शन का समुद्र’ करार देते हुए कहा कि प्रदेश में आईटी की रेड लगातार हो रही हैं।

भोपाल-इंदौर में छापेमारी से भ्रष्टाचार का बड़ा चेहरा सामने आ रहा है। भोपाल में हाल ही में 52 किलो सोने और 11 करोड़ रुपये की नकदी जब्त होने की घटना का जिक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि ये घटनाएं बताती हैं कि मंत्रियों के पास गाड़ियों में लावारिस सोना मिल रहा है। पटवारी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में मध्यप्रदेश टॉप फाइव में है। बीते 15 साल में 15 हजार करोड़ रुपये की धांधली हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के उम्मीदवारों को 6-6 करोड़ रुपये दिए गए और चुनावों में हेलीकॉप्टर से पैसे पहुंचाए गए। पटवारी ने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि वे परिवहन विभाग की जांच के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे और मांग करेंगे कि इस मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच हो। इसके साथ ही मंत्रियों की संपत्ति की जांच के लिए भी कांग्रेस न्यायालय में याचिका दायर करेगी।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...