05Sep

MP News : कीट और इल्लियों के प्रकोप से सोयाबीन की फसल बर्बाद, प्रदेशभर के किसानों में आक्रोश

मध्य प्रदेश। इस साल भी किसानों की सोयाबीन फसल अल्प वर्षा के कारण पूरी तरह खराब हो चुकी है। जिसके चलते किसानों पर आर्थिक संकट आ गया है। यही वजह है कि प्रदेशभर किसान आक्रोशित नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर भैरूंदा में यूथ कांग्रेस ने सोयाबीन की फसल खराब होने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है।

युवा कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष राजकुमार पटेल का कहना हैं कि किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा है कि क्षेत्र को सूखा घोषित किया जाए। साथी ही किसानों को उचित बीमा राशि का भुगतान और ऋणों के ब्याज की राशि को माफ किया जाए। ज्ञापन भैरूंदा के एसडीएम एमएस रघुवंशी को दिया गया है।

इसी तरह सागर जिले में किसानों में सोयाबीन की चौपट होती फसल को लेकर आक्रोश है। किसानों का कहना हैं कि सोयाबीन की फसल पीली पड़ चुकी है। वहीं ईल्ली का भी प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। किसानों ने कहा कि बारिश होने के बाद जैसे ही मौसम खुला तो पछेती बोनी की फसल अब खत्म चुकी है। किसानों का कहना है कि उन्होंने दो से तीन बार सोयाबीन फसल पर कीटनाशक दवाओं का स्प्रे किया। लेकिन ईल्ली पर कोई खास असर नहीं हो रहा है और फसल खराब हो चुकी है। किसानों की मांग है कि शिवराज सरकार उनकी समस्या को गंभीरता से लें और उसका हल निकालें।

बता दें कि जहां देशभर में सोयाबीन की खेती का रकबा व उत्पादन दोनों बढ़ रहा है। वहीं मध्य प्रदेश में पिछले कुछ सालों से अलग स्थिति है। राज्य में सोयाबीन की फसल का उत्पादन और उत्पादकता दोनों घट गई है। कृषि विभाग की रिर्पाेट के मुताबिक बीते कुछ सालों से प्रदेश में सोयाबीन की उत्पादकता 500 से 600 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *