Saturday, April 19, 2025

Narmadapuram Regional Industry Conclave: सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा-अब मध्य प्रदेश में रोजगार और समृद्धि की बयार चलेगी

सीएम यादव ने कहा कि भारत के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश भी कृषि पर निर्भर है। यही वजह है कि सूबे में कृषि पर निर्भर उद्योगों को स्थापित करने की जरुरत है। राज्य के मेहनती युवाओं की ताकत का उपयोग करना बेहद आवश्यक है। इसलिए युवाओं को सभी सेक्टर्स में रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किए जा रहे हैं।

Narmadapuram Regional Industry Conclave: नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इण्डस्ट्रियल कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब मध्य भारत में रोजगार और समृद्धि की बयार चलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में मध्य प्रदेश में आईटी, टूरिज्‍म, खनन, ऊर्जा सहित सभी सेक्‍टर विस्तार होगा। इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर संभाग में उद्योग कॉन्क्लेव आयोजित करने का फायदा हो रहा है। लिहाजा, राज्य में अब बड़ा निवेश हो रहा है। नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में रविवार को 31 हजार 800 करोड़ रुपए प्रपोजल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के इन्वेस्टर्स ने करीब 500 करोड़ रुपये इन्वेस्ट की इच्छा व्यक्त की है।


कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने वाले विदेशी मेहमान। चित्र: सोशल मीडिया

सीएम यादव ने कहा कि भारत के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश भी कृषि पर निर्भर है। यही वजह है कि सूबे में कृषि पर निर्भर उद्योगों को स्थापित करने की जरुरत है। राज्य के मेहनती युवाओं की ताकत का उपयोग करना बेहद आवश्यक है। इसलिए युवाओं को सभी सेक्टर्स में रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किए जा रहे हैं।

आगे उन्होंने कहा कि आज उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क को केंद्र सरकार ने गोल्ड मैडल देकर सम्मनित किया है। विभिन्न संभागों में आयोजित कॉन्क्लेव का फायदा पूरे प्रदेश को हो रहा है।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...