Friday, April 11, 2025

Om Puri Death Anniversary : ओम पूरी को पाकिस्तानी कलाकारों ने याद किया, बोले-वे हमारी सांझी विरासत थे

पाकिस्तानी फिल्म निर्माता नबील कुरैशी ने उन्हें याद करते हुए उनकी दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने ओम साहब को याद करते हुए लिखा कि मैं खुशनसीब हूँ कि मुझे महज 30 साल की उम्र में एक असाधारण अभिनेता को डायरेक्ट करने मौका मिला। उन्होंने लिखा कि उनका शिल्प (craft) जीवन से बड़ा था और इससे ज्यादा उनका दिल बड़ा था। वे बेहद प्यारे, केयरगिवर्स, गर्मजोशी से भरे और बाकी सब से ऊपर एक दयालु इंसान थे।

Om Puri Death Anniversary : कहते है ना कि एक आर्टिस्ट की कोई सरहद नहीं होती। वह सबका होता है। अपनों से ज्यादा परायो का अपना। ऐसे ही एक विलक्षण कलाकार थे ओम पूरी साहब। उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें भारत ही नहीं पाकिस्तान के कलाकारों ने याद किया है।

पाकिस्तानी फिल्म निर्माता नबील कुरैशी ने उन्हें याद करते हुए उनकी दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने ओम साहब को याद करते हुए लिखा कि मैं खुशनसीब हूँ कि मुझे महज 30 साल की उम्र में एक असाधारण अभिनेता को डायरेक्ट करने मौका मिला। उन्होंने लिखा कि उनका शिल्प (craft) जीवन से बड़ा था और इससे ज्यादा उनका दिल बड़ा था। वे बेहद प्यारे, केयरगिवर्स, गर्मजोशी से भरे और बाकी सब से ऊपर एक दयालु इंसान थे।


ओम पूरी के साथ पाकिस्तानी फिल्म निर्माता नबील कुरैशी। चित्र: सोशल मीडिया

नबील आगे लिखते हैं कि ओम साहब की भारत, पाकिस्तान और दुबई में अविस्मरणीय यादें हैं। वे खाने के सच्चे शौक़ीन और अकल्पनीय मेहमाननवाजी थे। फरवरी 2017 को दुबई में हुई उनसे मुलाकात को याद करते हुए नबील कहते हैं कि ‘मैं कभी-कभी भूल जाता था कि मैं एक जीवित किंवदंती के साथ बैठा था और मैं उनकी रिआयत को हल्के में लेता था। लेकिन यह सब मेरे लिए सुगम और सुनम्य था। फिल्म मेकर फ़िज़ा मिर्ज़ा और मैं उनकी गर्मजोशी और बुद्धिमत्ता को अक्सर याद करते हैं। ओम पुरी जी सीमाओं से परे एक व्यक्ति थे। पीस और ह्यूमैनिटी के लिए खड़े रहे ओम पूरी साहब हमारी सांझी विरासत हैं और उनकी यादें हमारे दिलों में अंकित रहेंगी।”

बता दें कि नबील कुरैशी निर्देशित 2016 की पाकिस्तानी फिल्म ‘एक्टर इन लॉ’ में ओम पूरी साहब ने अभिनय किया था।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...