Palera News: टीकमगढ़ जिले के पलेरा मे खाद को लेकर किसान परेशान है। खाद के लिए किसानों की लंबी-लंबी कतारें खाद्य वितरण केंद्र पर लगी हुई दिखाई दी है। खाद की इतनी समस्या है कि लाइनों में महिलाओं को भी देखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान खाद के लिए दिनभर लाइनों में लगे रहते हैं। इसके बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। यही वजह है कि दिनभर लाइन में लगने के बाद खाद नहीं मिलने पर किसानों को मायूस होकर अपने घर लौटकर जाते हुए देखा जा रहा है। सोमवार को भी एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। जहां अधिक भीड़ होने के कारण प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा है।
जतारा एसडीइएम शैलेंद्र सिंह, तहसीलदार डॉक्टर अवंतिका तिवारी, पलेरा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा सहित पुलिस बल वितरण केंद्र पर मौजूद रहा। प्रशासन की मौजूदगी में किसानों को खाद वितरित किया गया। हालांकि, लंबी-लंबी लाइनों में दिनभर लगने के बाद भी कई किसानों को खाद प्राप्त नहीं हुआ।
इधर, एसडीएम के निर्देशन पर प्राइवेट लाइसेंस धारियों ने भी कुछ समय के लिए वितरण केंद्र पर खाद्य किसानों को उपलब्ध कराया। तहसीलदार डॉक्टर अवंतिका तिवारी ने कहा कि जल्द ही खाद की समस्या से किसानों को निजात मिलेगी। बहरहाल, हर वर्ष की तरह इस साल भी किसानों को खाद के लिए वंचित रहना पड़ रहा है।