18Nov

Patan News: सांसद राहुल सिंह के परिजनों ने नाग तालाब में किया नौका विहार, देखिए वीडियो

Patan News: दमोह के सांसद राहुल सिंह के परिजन रविवार को जबलपुर जिले के पाटन पहुंचे। जहां उन्होंने पाटन के प्रसिद्ध नाग तालाब में नौका विहार का आनंद लिया।

इस दौरान राहुल सिंह की बहन रचना ठाकुर और उनकी मां पाटन नगर परिषद् द्वारा किए गए विकास कार्यों की तारीफ करते नजर आई। रचना ठाकुर और उनकी मां का कहना था कि पहले जब वे पाटन आती थीं, तो यहां विकास कार्यों की कमी थी। लेकिन अब नगर परिषद् के प्रयासों से पाटन का कायाकल्प हो चुका है। विशेष रूप से नाग तालाब में नौका विहार की शुरुआत से स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिली है।

नौका विहार के दौरान दोनों ने पाटन के इस प्रमुख स्थल की सुंदरता और विकास को सराहा और नगर परिषद् के कार्यों की सराहना की। यह बदलाव पाटन के स्थानीय निवासियों के लिए एक नया जीवनदान साबित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *