Friday, April 18, 2025

इंदौर में कार चुराने वाली अनोखी गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक खास तरह की कार को बनाते थे निशाना ।

इंदौर में पुलिस ने एक ऐसी गैंग को पकड़ा है जो एक ही तरह की कार को चोरी करती थी । पुलिस ने गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है । यह कार्रवाई जूनी इंदौर पुलिस ने की है ।

INDORE NEWS: इंदौर में पुलिस ने एक ऐसी गैंग को पकड़ा है जो एक ही तरह की कार को चोरी करती थी । पुलिस ने गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है । यह कार्रवाई जूनी इंदौर पुलिस ने की है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच कार भी बरामद की है ।

इको कार को बनाते थे निशाना

पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच कार को बरामद किया है उनके पास मौजूद सभी कार इको कार थी । पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने मीडिया को बताया की जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर को खातीवाला टैंक क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति की इको कार चोरी हो गई थी जिसके बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी ।

तीन आरोपियों से पांच कर बरामद

पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद आरोपी ने वारदात करना कबूल किया है । पकड़े गए आरोपी नईम निवासी सिकंदराबाद और एक अन्य साथी इकरार पिता शराफत हुसैन निवासी अहमद नगर खजराना,को गिरफ़्तार किया गया है जिनके पास से पांच कारे भी बरामद की गई है । जिनमे से 4 इको कार है ।

आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस

वाहनों को खरीदने के बाद अन्य राज्यों में बेचने वाले इन आरोपियों के साथी हाजी अब्बास शाह निवासी खजराना को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । अन्य दो आरोपी पहले से ही जेल में है । शहर के अन्य थाना क्षेत्र में भी दोनों आरोपियों पर चोरी के प्रकरण दर्ज है । पुलिस इस सामले में आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ करेगी ।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...