05Feb

Prayagraj: पीएम नरेंद्र मोदी ने संगम में किया स्नान, सूर्यदेव को अर्पित किया जल

Prayagraj: महाकुंभ में लगातार VIP, VVIP लोग पहुंचकर संगम में स्नान कर रहे हैं। आस्था की डुबकी लगाने नेता और राजनेताओं का हूजुम देखने को मिल रहा है। वहीं, सभी को देश के सबसे महत्वपूर्ण और खास शख्श का बेसब्री से इंतजार था कि वो कब आएंगे और संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।

जी हां, हम बात कर रहे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की। 5 फरवरी को पीएम ने महाकुंभ पहुंचकर संगम स्नान किया और आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ की शुरूआत से ही देश की कई नामी हस्तियों ने शिरकत कर महाकुंभ का लाभ लिया और संगम स्नान किया। नेता हो, अभिनेता हो, विदेशी मेहमान हो या कोई महत्वपूर्ण शख्सियत सभी ने पहुंचकर अवसर का लाभ लिया। लेकिन सभी को इंतजार था देश के प्रधानमंत्री का कि वो कब महाकुंभ जा कर डुबकी लगाएंगे। पीएम ने महाकुंभ पहुंचकर संगम स्नान किया और सूर्य देव को जल भी अर्पण किया। इस मौके पर उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

5 मिनट तक मंत्र का जाप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने भगवा रंग के वस्त्र पहन रखे थे। हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं थीं। मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद पीएम ने सूर्य को अर्घ्य दिया। करीब 5 मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की। मोदी गंगा पूजन के बाद सीधे बोट से अरैल घाट पहुंचे। इससे पहले, मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा। यहां CM योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम डीपीएस के हेलिपैड पहुंचे। यहां से उनका काफिला अरैल के VIP घाट पहुंचा। वहां से सीएम योगी के साथ बोट से संगम पहुंचे।

एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचे

इधर, श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसलिए पीएम मोदी बमरौली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचे थे। वहां से वे बोट से संगम आए। PM के दौरे को देखते हुए मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है। महाकुंभ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी को संगम स्नान किया, पीएम ने महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। वहीं दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव भी चल रहे है और इसी मौके पर पीएम ने महाकुंभ में दर्शन लाभ लिया, इसके कई सियासी मायने निकाले जा सकते है।

ये भी पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *