Thursday, November 28, 2024

Rewa News: रीवा में बिजनेस मैन को 6 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया, 10 लाख रुपये उड़ाए

मामला रीवा के समान थाना क्षेत्र का है। यहाँ के नेहरू नगर में रहने वाले नितिन वर्मा साइबर ठगों ने करीब 6 घंटों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। नितिन वर्मा पेशे से कारोबारी है। रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि फरियादी के साइबर ठगों ने दो तरीके से धोखाधड़ी की है।

Rewa News: देशभर में डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल के कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले नर्स, डॉक्टर और अफसर को डिजिटल अरेस्ट करने के मामले सामने आए थे। अब एक व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट किया गया। इस दौरान व्यापारी से 10 लाख रुपये से अधिक की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करवा ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला रीवा के समान थाना क्षेत्र का है। यहाँ के नेहरू नगर में रहने वाले नितिन वर्मा साइबर ठगों ने करीब 6 घंटों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। नितिन वर्मा पेशे से कारोबारी है। रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि फरियादी के साइबर ठगों ने दो तरीके से धोखाधड़ी की है। पहले उसे ऑनलाइन जॉब देने और बाद में अरबों की ड्रग्स खरीदने में डिजिटल अरेस्ट करके ठगी की गई।

नेहरु नगर निवासी नितिन वर्मा खुद का कारोबार करते हैं। उनके पास 10 नवम्बर को एक कॉल आता है। कॉल सुबह करीब 8 बजे के आसपास नितिन के मोबाइल पर बजता है। नितिन कॉल रिसीव करते हैं तो सामने से आवाज़ आती है कि सर 2 घंटे बाद आपकी मोबाइल सर्विस पूरी तरह बंद हो जाएगी। इसके बाद इस शख्स ने कॉल को कस्टमर केयर फारवर्ड करने की बात कही। इधर, कॉल कस्टमर केयर में ट्रांसफर होते ही नितिन को वह शख्स बातों में उलझाने लगता है। उक्त शख्स ने बताया कि आपके खिलाफ दिल्ली में एक एफआईआर दर्ज हुई है।

ठग ने आगे बताया गया कि आपके आधार कार्ड का उपयोग करके एक बैंक अकाउंट खोला गया है। आपके उसी खाते से करीब 180 करोड़ रुपये की ड्रग्स खरीदी गई है। इसीलिए आपके बैंक खातों जांच की जाएगी। इसके बाद इस शख्स ने व्यापारी को कहा कि आपके अन्य खातों में जमा रकम आप हमारे सेफ कस्टडी में जमा कर दें। इसके बाद व्यापारी ने 10 लाख 73 हज़ार रुपए की राशि ठगों को ट्रांसफर कर दी।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...