Stocks To Buy: नए साल में आप अगर कुछ अच्छे शेयर में निवेश करना चाहते है तो रेलिगेयर ब्रोकिंग ने 6 शेयरों की सूची दी है जिसमें आप इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 2025 को लेकर रेलिगेयर ब्रोकिंग ने कहा कि बाजार के उतारचढ़ाव से बचने के लिए ठोस स्टॉक, मजबूत बैलेंस शीट और ग्रोथ पोटेंशियल शेयरों में इन्वेस्ट करना फायदेमंद होगा।
2025 में इन 6 शेयरों में करें इन्वेस्ट (Stocks To Buy In 2025)
1. एलआईसी- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Share Price)
2. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share Price) लिमिटेड
3. संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson Share Price)
4. डीएलएफ लिमिटेड (DLF Share Price)
5. सेंको गोल्ड (Senco Gold Share Price) लिमिटेड
6.अमर राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड (Amar Raja Energy Share Price)
HDFC Bank के शेयर पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज?
रेलिगेयर ब्रोकिंग के मुताबिक, एचडीएफसी के क्रेडिट-टू-डिपॉजिट (CD) रेश्यो में गिरावट देखी गई है, जो 108.4 प्रतिशत के हाई लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, बैंक के कारोबारी साल 2025 की दूसरी तिमाही में सीडी रेश्यो गिरकर 100.7 प्रतिशत होने की संभावना है। रेलिगेयर ने कहा कि नए साल में बैंक का ग्रॉस एनपीए (GNPA) और शुद्ध एनपीए (NNPA) अपनी सीमा के निचले स्तर पर बनें रहने की संभावना है। ऐसे में निवेशक 2025 में एचडीएफसी बैंक के शेयरों को 1,720 रुपए से 1,810 रुपए की रेंज में खरीदकर 1,920 रुपए से 2,008 रुपए के लक्ष्य तक बेच सकते हैं।
LIC पर रेलिगेयर ब्रोकिंग का क्या कहना हैं?
रेलिगेयर ब्रोकिंग का कहना हैं कि एलआईसी भारत की लीडिंग लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है। इस कंपनी को बीमाकर्ताओं ने नॉन- पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स में अच्छी खासी ग्रोथ दी। ब्रोकर का कहना हैं कि ऐसे में एलआईसी प्रॉफिट को बढ़ाने और प्रोडक्ट मिक्स का विस्तार करने के लिए काम कर रही है।
अन्य शेयर पर क्या कहना हैं ब्रोकेरज का
ब्रोकर का कहना हैं कि DLF के शेयर को 800 से 850 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं इसका का टारगेट प्राइस 960 रुपए से 1,050 रुपए है। इसी तरह अमारा राजा का टारगेट प्राइस 1,350 रुपए से 1,440 रुपए का लक्ष्य हासिल करना है। इसी तरह रेलिगेयर का कहना हैं कि सेंको गोल्ड (Senco Gold) का टारगेट प्राइस 1200 रुपए से 1,330 रुपए है।
यह भी पढ़ें:
Adani Share Price: अडानी समूह का ये एक शेयर खरीदकर छोड़ दो, भविष्य में कर देगा मालामाल!
Zomato Share Price: आज ही Zomato के शेयर खरीद कर पटक दें, भविष्य में कराएगा तगड़ी कमाई?
अस्वीकरण: शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट जोखिम भरा होता है। शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें।https://acnbharatnews.com/ किसी भी फाइनेंशियल लॉस (Financial Loss) के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।