Chhatarpur News: सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार किस कदर हावी इसकी एक बानगी मध्य प्रदेश के छतरपुर में देखी गई है। जहां एसपी ऑफिस में ही बिजली चोरी करने की खबरें सामने आ रही है। यानी कि ‘दीया तले ही अंधेरा’ है।

दरअसल, छतरपुर एसपी आफिस का बिजली बिल पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एसपी कार्यालय में लगे साधारण मीटर में पिछले एक साल में महज 684 युनिट की खपत दर्ज की गई जो कि आश्चर्य जनक है। यहां जब पूरे सालभर का रिकार्ड खंगाला गया तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है।

बिजली कंपनी लगाएगी स्मार्ट मीटर। चित्र: एसीएन भारत

हम आपको बता दें कि एसपी कार्यालय के बीते वर्ष 2024 की बात करें तो उक्त कनेक्शन से जनवरी माह से दिसंबर तक यानी एक साल में मात्र 684 युनिट की खपत हुई। इससे साफ तौर पर एसपी कार्यालय में बिजली की खपत कम आना संदेह के घेरे में है।

मात्र 684 युनिट की खपत हुई। चित्र: एसीएन भारत

कार्यालय में एयर कंडीशनर और पुलिस प्रशासन के अलग-अलग दफ्तर है। वहां इतनी कम खपत आना संदेह पैदा करता है? पूरे मामले में बिजली कंपनी के एई प्रशांत करैया का कहना हैं कि मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।

  • HighLights
  • बुजुर्ग की कार से कुचलकर मौत।
  • सीसीटीवी में दिखी तेज आवाज वाली फार्च्यूनर।
  • भाजपा नेता पर हत्या का आरोप लगाया।
  • फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Chhatarpur News Today: छतरपुर में भाजपा की फार्च्यूनर ने एक 70 साल के बुजुर्ग को बेरहमी से कुचल दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना छतरपुर के मलहरा की है। बुजुर्ग एक दुकान में चौकीदारी करता था। माना जा रहा है कि बुजुर्ग देर रात काम से लौटकर आ रहा था। तभी एक तेज रफ़्तार फार्च्यूनर ने बुजुर्ग को कुचल दिया।

इस मामले में पुलिस का कहना हैं कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों से पूछताछ की जा रही हैं। इस घटना की जांच में पुलिस को सफेद कलर की फार्च्यूनर कार की तेज आवाज और गाने की धुन के साथ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं। चित्र: एसीएन भारत

वहीं, परिजनों ने इस हादसे को हत्या का रूप देते हुए भाजपा नेता पर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना हैं कि कार की गति और परिस्थितियां संदेह पैदा कर रही हैं। यह दुर्घटना नहीं, बल्कि एक साजिश हो सकती है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Kannauj Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत

PAN 2.0 : QR कोड वाले नए पैन कार्ड की तैयारी, जानिए प्रक्रिया और शुल्क

थानेदार को फेसबुक पर ब्लॉक किया तो इंस्टाग्राम पर किया वीडियो कॉल, युवती से छेड़छाड़ के आरोप में हुए निलंबित