Damoh News: दमोह में एक सेठ के यहां से 50 लाख रुपये के जेवरात का बैग लेकर भाग रहे चोरों की कार पलट गई, जिसमें एक चोर की उपचार के दौरान मौत हो गई। सगाई समारोह से इतनी बड़ी चोरी के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जबलपुर-दमोह स्टेट हाईवे पर एक मैरिज गार्डन में शहर के एक प्रतिष्ठित सेठ के यहां सगाई की रस्म चल रही थी।

इस बीच समारोह से अचानक जेवरात से भरा ट्रॉली बैग गायब हो गया, जिसमें 50 लाख रुपये से अधिक के आभूषण थे। इतनी बड़ी घटना के बाद परिजन परेशान हो गए। उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया। जिसमें एक कैमरे में चोर ट्रॉली बैग ले जाते हुए कैद हो गए। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू कर दी। लेकिन उस समय पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। दरअसल, हाईवे स्थित राधिका मैरिज गार्डन में कोतवाली क्षेत्र के पुराना थाना निवासी आकाश सेठ के छोटे भाई शादी होना थी। लेकिन शादी होने से पहले ही सगाई समारोह से चोर ने इस घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना से सेठ परिवार की खुशी पल भर में काफूर हो गई।

हालांकि, पुलिस को कुछ घंटों की तलाशी के बाद सूचना मिली कि पिपरिया घाट के पास चोरों की कार पलट गई। इसके बाद चोर एक पिकअप गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस ने मौके पर दो चोरों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक की मौत हो गई। वहीं एक चोर के फरार होने की ख़बर सामने आ रही है। गनीमत है कि चोरी का बैग और सारे गहने जिला अस्पताल में ही बरामद हो गए।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये चोर एमपी के राजगढ़ और ब्यावरा क्षेत्र के शातिर कंजर गिरोह से संबंधित हैं। वहीं, आभूषण मिलने की ख़बर पाते ही सेठ परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। जो चेहरे पल में भर मुरझा गए थे उनके चेहरे जेवरात मिलने की वजह खुशी के मारे खिल गए। वहीं, पुलिस फरार चोर की तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है। इस पूरी वारदात ने फिल्मी कहानी की तरह सबको हैरान कर दिया है।

मध्य प्रदेश। इस साल भी किसानों की सोयाबीन फसल अल्प वर्षा के कारण पूरी तरह खराब हो चुकी है। जिसके चलते किसानों पर आर्थिक संकट आ गया है। यही वजह है कि प्रदेशभर किसान आक्रोशित नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर भैरूंदा में यूथ कांग्रेस ने सोयाबीन की फसल खराब होने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है।

युवा कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष राजकुमार पटेल का कहना हैं कि किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा है कि क्षेत्र को सूखा घोषित किया जाए। साथी ही किसानों को उचित बीमा राशि का भुगतान और ऋणों के ब्याज की राशि को माफ किया जाए। ज्ञापन भैरूंदा के एसडीएम एमएस रघुवंशी को दिया गया है।

इसी तरह सागर जिले में किसानों में सोयाबीन की चौपट होती फसल को लेकर आक्रोश है। किसानों का कहना हैं कि सोयाबीन की फसल पीली पड़ चुकी है। वहीं ईल्ली का भी प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। किसानों ने कहा कि बारिश होने के बाद जैसे ही मौसम खुला तो पछेती बोनी की फसल अब खत्म चुकी है। किसानों का कहना है कि उन्होंने दो से तीन बार सोयाबीन फसल पर कीटनाशक दवाओं का स्प्रे किया। लेकिन ईल्ली पर कोई खास असर नहीं हो रहा है और फसल खराब हो चुकी है। किसानों की मांग है कि शिवराज सरकार उनकी समस्या को गंभीरता से लें और उसका हल निकालें।

बता दें कि जहां देशभर में सोयाबीन की खेती का रकबा व उत्पादन दोनों बढ़ रहा है। वहीं मध्य प्रदेश में पिछले कुछ सालों से अलग स्थिति है। राज्य में सोयाबीन की फसल का उत्पादन और उत्पादकता दोनों घट गई है। कृषि विभाग की रिर्पाेट के मुताबिक बीते कुछ सालों से प्रदेश में सोयाबीन की उत्पादकता 500 से 600 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर तक पहुंच गई है।