MP News: मध्यप्रदेश में बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा जल्द हो सकती है। नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सियासी हलचलें तेज़ होती दिख रही है। प्रदेश के सभी ज़िलाध्यक्षों की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि अब बीजेपी अपने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आयोजित करेगी।

बीजेपी के चुनाव अधिकारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) के जल्द ही मध्यप्रदेश दौरे में आने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ दावेदार नेता पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चयन में 2003 से एक ही फॉर्म्युला चला आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी पुराने फॉर्म्युले से पार्टी अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है।

पूरा हो चुका है वीडी शर्मा का कार्यकाल। चित्र: सोशल मीडिया

गौरतलब हैं कि मध्यप्रदेश की सत्ता में बीजेपी 2003 में आई थी। उसके बाद से यहां बीजेपी की सरकार है। दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक कांग्रेस की सरकार बनीं थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के कारण यह सरकार गिर गई थी। 2003 से बीजेपी ओबीसी चेहरे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाती आ रही है, वहीं सर्वण चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी यही फॉर्म्युला लागू हो सकता है।

ये भी पढ़ें –

Akash Kanaujia: सैफ पर हमले ने इस युवक की ज़िंदगी बर्बाद कर दी, नौकरी छूट गई, शादी टूट गई, पुलिस के डंडे खाने पड़े

2003 में बीजेपी ने ये फार्मूला अपनाया था

2003 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से ही बीजेपी ने एक फॉर्मूला मध्यप्रदेश में अपनाया है। 2003 के बाद से उमा भारती, बाबूलाल गौर, शिवराज सिंह चौहान और अब मोहन यादव राज्य के मुख्यमंत्री बनें। यह चारों नेता ओबीसी वर्ग से आते हैं। वहीं, इन मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में बीजेपी के संगठन की ज़िम्मेदारी सवर्ण नेताओं को सौंपी है। 2003 के बाद बीजेपी ने कैलाश जोशी, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात झा, नंदकुमार सिंह चौहान, राकेश सिंह और अभी वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। यह सभी नेता सवर्ण से आते हैं।

ज़िलाध्यक्षों के चयन में भी जातिगत समीकरण

बीजेपी ने मध्यप्रदेश के 62 ज़िलाध्यक्षों के चयन में भी जातिगत समीकरण देखने को मिला है। बीजेपी ने ज़िला अध्यक्षों की घोषणा में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। 62 में से 29 ज़िला अध्यक्ष सवर्ण वर्ग के हैं। इसके बाद ओबीसी, एससी और एसटी और महिलाओं को भी पद दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें –

Damoh News : दमोह जिले में पूरे गाँव के लोगों को मारने की साजिश रची गई, फिर क्या हुआ?

ये 3 नाम हैं सबसे आगे

इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा का नाम भी इस रेस में है। चित्र: सोशल मीडिया

 

अगर बीजेपी 2003 के चले आ रहे फॉर्म्युले के हिसाब से प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करती है तो सबसे आगे नाम है, बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल का। इसके अलावा पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया का भी नाम रेस में है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार पार्टी किसको प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपती है।

ये भी पढ़ें –

Mahakumbh: ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया गया, कौन होगा नया महामंडलेश्वर?

MP Budget 2025: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के बजट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन यादव सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि बजट बनाने से पहले हर विभाग विपक्ष के नेता से पूछता था, लेकिन मध्य प्रदेश में बजट को लेकर विपक्ष से कोई राय नहीं ली गई। सरकार चाहती ही नहीं कि कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में विकास कार्य हो। यह भेदभाव की राजनीति है। इसको लेकर हम कई बार आवाज उठा चुके है।

कांग्रेस विधायकों और उनके क्षेत्र की जनता के साथ भी ये अन्याय हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की जनता से बजट को लेकर जो राय ली गई लेकर वो सिर्फ दिखावा है । गांव में जाकर देखें असलियत क्या है? किसानों को खाद पानी मिल रहा है या नहीं।

Bhopal News: इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल में भिक्षावृत्ति मांगने वालों की खैर नहीं है। भोपाल के एमपी नगर थाने में भिक्षावृत्ति अधिनियम के तहत पहली एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी जब नर्मदापुरम रोड से एमपी नगर की ओर आ रहे थे, तभी बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भिखारी ने उनसे भीख मांगी।

जब उन्होंने उसे समझाइश दी के आप विकलांग नही है तो और पैसे की डिमांड कर रहे हैं। परेशान फरियादी ने एमपी नगर थाने में पहुंचकर संबंधित मामले से पुलिस को अवगत कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। एमपी नगर पुलिस ने बताया कि फरियादी योगेंद्र मरावी ने शिकायत की थी कि बोर्ड ऑफिस चौराहे पर एक भिखारी ने उनसे भीख मांगने के एवज में गलत व्यवहार किया है।

उसने फरियादी का हाथ पकड़ के पैसे की डिमांड की। उसके बाद जब भिखारी को उन्होंने समझाईश देने की कोशिश की तो वह उल्टा उनसे ही उलझने लगा और कहा कि उसको पैसे की आवश्यकता है और वह अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए रोज इस तरह से ही भीख मांगता है। पुलिस ने योगेंद्र मरावी की शिकायत पर भिक्षावृत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि शहर के हर चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल पर भिखारियों का बोलबाला हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने इस मामले में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए हैं। बता दें कि अभी तक राजधानी भोपाल में भिखारी पर किसी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। विगत दस वर्षों में यह पहला मामला है जो दर्ज हुआ है।

Union Carbide Waste: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कम्पनी के जहरीले कचरे के निष्पादन का विरोध शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा l शनिवार सुबह करीब 9 बजे तारपुरा गांव में स्थित रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री पर पथराव किया गया। इसमें कुछ वाहनों के कांच टूट गए। इसके बाद पुलिस ने लोगों को रामकी कंपनी के पास से खदेड़ा।

वहीं, पुलिस ने पथराव करने वाले अज्ञात लोगों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंपनी के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग जारी है, वहीं तारपुरा गांव में पुलिस का फ्लैग मार्च भी निकाला गया। मौके पर तैनात एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि पथराव की वजह एक अफवाह को बताया जा रहा है। ये अफवाह फैलाई गई थी कि भोपाल से आए कंटेनरों को खोलकर यहां कचरा अनलोड किया जा रहा है। यह भी कहा गया कि अनलोडिंग में एक मजदूर घायल हुआ है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कोई कंटेनर नहीं खोला गया है। मैंने खुद सभी कंटेनरों को चेक किया है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पूरी तरह शांति है और स्थिति हमारे नियंत्रण में है। कंपनी परिसर और इसके 100 मीटर दायरे में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसका उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Adani Share Price: अडानी समूह का ये एक शेयर खरीदकर छोड़ दो, भविष्य में कर देगा मालामाल!

Zomato Share Price: आज ही Zomato के शेयर खरीद कर पटक दें, भविष्य में कराएगा तगड़ी कमाई?

 

Female Prisoner: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने महिला कैदियों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश की जेल में बंद महिला कैदियों को सप्ताह में एक बार शैम्पू, महीने में हेयर रिमूवल क्रीम दी जाएगी। महिला कैदियों की साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी, 2025 से यह सुविधा शुरू हो जाएगी। वहीं, राज्य के सभी कैदियों को अब खाने में सलाद भी उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही चाय, दूध, दाल और तेल की मात्रा भी थोड़ी बढ़ाकर दी जाएगी।

गांधी जयंती से मिलने वाली थी सुविधा

यह सुविधा प्रदेश में 2 अक्टूबर, गांधी जयंती से मिलने वाली थी। दरअसल, एमपी करेक्शनल सर्विसेज एंड प्रिज़न्स एक्ट-2024 के तहत बदलाव होने वाले थे। लेकिन कुछ आवश्यक चीजों के छूटने की वजह से कैदियों को अब नए साल पर यह तोहफा मिल रहा है। कैदियों की हेल्थ और साफ सफाई के साथ अब जेलों में तकनीकि सुविधा बढ़ाने और भीड़ को कम करने पर जोर दिया जाएगा। गौरतलब हैं कि प्रदेश की जेलों में 43 हजार कैदी हैं, जबकि जेलों की क्षमता 36 हजार की है। वहीं, महिला कैदियों की संख्या 1,900 हैं।

जेल स्टाफ को मिलेगी ट्रेनिंग

केंद्र सरकार के मॉडल प्रिज़न्स एक्ट 2023 के आधार पर प्रदेश सरकार ने ‘सेंट्रल प्रिज़न’ या ‘डिस्ट्रिक्ट प्रिज़न’ के साथ ‘करेक्शनल इंस्टीट्यूशन’ को सम्मिलित किया है। साथ ही इन नए कानूनों के मुताबिक, अपराधी के मन को समझना और बदलना के तहत जेल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही जेल में तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रशासनिक कामों को डिजिटल कर इस डेटाबेस को केंद्र सरकार के कम्प्यूटरीकृत सिस्टम से लिंक किया जाएगा।

जेलर करेंगे छापेमारी

मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित सामान को बरामद करने के लिए जेल अधीक्षक समय समय पर तलाशी और छापेमारी करेंगे। वहीं, खतरनाक कैदियों वाले हिस्सों एडवांस्ड जैमिंग डिवाइस की मदद से निगरानी रखी जाएगी। वहीं, सरकार जेल हॉस्पिटल की क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ जेलों को अत्याधुनिक बनाने के लिए प्रिज़न एंड करेक्शनल इंस्टीट्यूशन डेवलपमेंट बोर्ड बनाएगी।

यह भी पढ़ें:

Adani Share Price: अडानी समूह का ये एक शेयर खरीदकर छोड़ दो, भविष्य में कर देगा मालामाल!

Zomato Share Price: आज ही Zomato के शेयर खरीद कर पटक दें, भविष्य में कराएगा तगड़ी कमाई?

Bhopal News: भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल बीत चुके हैं। जो इस त्रासदी गुजरा है भले उनके जख्म भरे नहीं हो लेकिन इतने वर्षों बाद अब यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के गोदाम में रखे 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ख़बरों के मुताबिक, इस जहरीले कचरे को भोपाल से 250 किलोमीटर दूर इंदौर के पास पीथमपुर ले जाया जाएगा। जहां इसका निष्पादन किया जाएगा। 12 कंटेनरों की मदद से कचरे को पीथमपुर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए एक्सपर्ट्स की निगरानी में कचरे को इन कंटेनरों में भरा जा रहा है।

200 मीटर का दायरा सील

फैक्ट्री से कचरे को हटाने के लिए कैंपस के साथ आसपास का 200 मीटर का दायरा सील कर दिया गया है। कैंपस के आसपास 100 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। इसके अलावा कचरे को हटाने के लिए 400 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी, एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों की टीम सक्रिय हैं। बता दें कि यूनियन कार्बाइड फ़ैक्ट्री का यह कचरा रामकी कंपनी {Re Sustainability Pvt.Ltd} के एक्सपर्ट्स की देखरेख में हो रहा है। गौरतलब हैं कि 40 साल पहले हुई इस त्रासदी में 5 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।

हवा गुणवत्ता जांची जाएगी

एक्सपर्ट्स की निगरानी में इस जहरीले कचरे को हटाया जा रहा है। इसके लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है। इसके लिए हवा की गुणवत्ता जांचने के लिए क्वालिटी मॉनिटरिंग उपकरण लगाए गए हैं। बता दें कि इन उपकरणों की मदद से PM 10, PM 2.5, सल्फर डाई ऑक्साइड व नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा जमा कचरे की मिट्टी और धूल को भी पीथमपुर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:

UPI नहीं कैश…इंदौर के राजवाड़ा में 650 दुकानों में UPI से पेमेंट बंद, आम आदमी परेशान

MP News: राजधानी भोपाल में ही बदमाशों ने कानून व्यवस्था तार तार कर दी। सरेराह बदमाशों ने एक ओला टैक्सी ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने ड्राइवर की रोजी रोटी का माध्यम यानी उसकी टैक्सी भी फोड़ दी।

दरअसल, राजधानी भोपाल में बदमाशों और अब नेता पुत्रों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यह घटना लालघाटी स्थित हलालपुर बस स्टैंड के पास की है, जहां कुछ युवकों ने ओला ड्राइवर से मारपीट की और उसकी टैक्सी कार में जमकर तोड़फोड़ मचाई।

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि मारपीट करने वाले युवकों की गाड़ी पर भाजपा के झंडे और हूटर लगे हुए थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई

ED Raid: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त और इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में सोना और कैश बरामद हो रहा है। हाल ही में भोपाल के मेंडोरी जंगल से भी इनकम टैक्स और भोपाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नगदी बरामद हुआ था। इससे पहले आईटी ने भोपाल और इंदौर में कई बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां छापेमारी कार्रवाई की थी। जिसमें बड़ी मात्रा में नगदी और सोना-चांदी बरामद हुआ था।

मध्य प्रदेश में लोकायुक्त और आईटी रैड में जिस तरह से बड़ी मात्रा में नगदी और सोना-चांदी बरामद हो रहा उसे देखते हुए अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी सक्रिय हो गया है। हाल ही में भोपाल के मेंडोरी जंगल से एक लावारिस इनोवा कार मिली थी। इस कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये आईटी ने बरामद किए थे। यह कार सौरभ शर्मा नाम के शख्स की थी। जो आरटीओ में कांस्टेबल था और उससे वीआरएस ले चुका था।

लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के ऑफिस से तक़रीबन 234 किलो चांदी जब्त की थी। इसके बाद जांच एजेंसी की टीम ने उसके घर-दफ्तर पर रेड मारी, जहाँ से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। सौरभ शर्मा के पास जिस तरह से अकूत संपत्ति मिल रही है उसे देखते हुए ईडी भी सक्रिय हो गई है। बता दें कि सौरभ प्रदेश भर के आरटीओ से उगाही करता था। इसके चलते उसने राजधानी भोपाल की अरेरा कॉलोनी E-7 ऑफिस बना रखा था। इसी ऑफिस से यह इनोवा कार निकली थी जो मेंडोरी के जंगलों में मिली थी।

ख़बरों के मुताबिक, सौरभ शर्मा और उसके मित्र चेतन गौर के खिलाफ ईडी ने 22 दिसंबर की रात उसके केस दर्ज कर लिया है। दोनों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग के तहत मामला केस दर्ज हुआ है।

Bank Fraud: भोपाल के कोलार थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से बैंक खाता बेचने और खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों द्वारा तीन महीने के भीतर दो बैंक खातों में 5.56 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन किया गया था।

बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों रुपये का सामान जैसे 8 लाख रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन, 34 क्रेडिट-डेबिट कार्ड, 77 सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इस मामले की शुरुआत बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा मंदाकिनी कालोनी कोलार रोड से हुई थी। जब बैंक ने पुलिस को ई-मेल भेजकर जानकारी दी कि एक खाताधारक, राहुल श्रीवास्तव, अपने बैंक खाते को बंद करवाने के लिए आया था।

बैंक के रिकॉर्ड में पिछले तीन महीनों में दोनों खातों में 5.56 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ था, जो साइबर अपराध की ओर इशारा कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रुपये नकद, 3 स्वाइप मशीन, 6 मोबाइल फोन, 34 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, 77 सिम कार्ड, चेकबुक और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इसके साथ ही खाता धारक राहुल श्रीवास्तव की आपराधिक संलिप्तता भी सामने आई और उसे भी गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एडिशनल डीसीपी मालकीत सिंह ने दी।

Gold in Mendori Jungle: राजधानी भोपाल से एक बेहद चौंकाने वाली ख़बर आ रही है, जहां आयकर विभाग और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मेंडोरी के जंगल से 52 किलो सोना बरामद किया है। इस सोने की बाजार कीमत तकरीबन 40 करोड़ 47 लाख रुपए होना बताया जा रहा है। मेंडोरी के जंगल से बरामद यह सोना एक कार में छिपाकर ले जाया जा रहा था। आईटी और पुलिस की इस कार्रवाई में 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियों का काफिला शामिल था।

कैसे लगा सुराग?

आयकर विभाग और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन 52 किलो सोना बरामद। चित्र: सोशल मीडिया

सुनसान जंगल में एक अनजान कार से इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिलना हर किसी को हैरान कर रहा है। लेकिन माना जा रहा है कि आईटी विभाग पिछले तीन दिनों से राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में कई रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आयकर विभाग ने इन तीन दिनों में ईशान ग्रुप, त्रिशूल कंस्ट्रक्शन और क्वालिटी ग्रुप से नामी कंपनियों के 50 से अधिक ठिकानों पर जांच की थी। बता दें कि भोपाल के मेंडोरी, नीलबड़ और मेंडोरा इलाकों में इनकी ज्यादातर संपत्तियां हैं। मेंडोरी केजंगलों में भी आयकर विभाग इन्हीं सुरागों के आधार पर सक्रिय हुआ और इतनी बड़ी मात्रा में सोना जब्त हुआ।

आखिर किसका है ये सोना?

बहरहाल, आयकर विभाग और पुलिस टीम इस भारी मात्रा में मिलें सोने के बारे में सुराग लगाने की कोशिश कर रही है कि ये किसका है और इसे कहां ले जाया जा रहा था। हालांकि, सूत्रों का कहना हैं कि इस सोने के तार रियल एस्टेट कारोबारियों और परिवहन विभाग के अफसरों के साथ जुड़े हो सकते हैं। दरअसल, परिवहन विभाग के अफसरों की भूमिका इस मामले में संदिग्ध नज़र आ रही है। इस वजह से परिवहन अफसरों के ऊपर शक गहराता नज़र आ रहा है। कुछ दिनों पहले लोकायुक्त पुलिस ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापेमारी की थी। इसमें कई गड़बड़ियां सामने आई थी।

यह भी पढ़ें:

Kerala Lottery: केरल लॉटरी टिकट की देशभर के लोगों में दिलचस्पी, क्या ऑनलाइन खरीद सकते हैं? जानिए