MUMBAI: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर तीसरी बार इस पद को संभाला है। उनके साथ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यह महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

1. देवेंद्र फडणवीस
– तीसरी बार मुख्यमंत्री बने।
– शपथ से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया।
– शपथ ग्रहण में एनडीए के कई दिग्गज नेता और मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

2. एकनाथ शिंदे
– शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

3. अजित पवार
– एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने छठी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
– उनका राजनीतिक अनुभव और योगदान इस गठबंधन सरकार में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल प्रमुख हस्तियां

– राजनीतिक हस्तियां
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– गृहमंत्री अमित शाह
– बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
– योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, राजनाथ सिंह सहित एनडीए के कई मुख्यमंत्री।

– बॉलीवुड हस्तियां
– शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रनवीर सिंह

– कॉर्पोरेट जगत
– मुकेश अंबानी और उनका परिवार।
– आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला।

– खेल जगत
– पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ।

देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक सफर

– पहली बार 2014 में मुख्यमंत्री बने।
– 2019 में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद संभाला, लेकिन सरकार ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई।
– अब 2024 में तीसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर वापसी की।

राजनीतिक समीकरण

इस गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), और एनसीपी (अजित पवार गुट) की भागीदारी है। इसे महाराष्ट्र की राजनीति में स्थिरता लाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण के बाद महाराष्ट्र की जनता को भरोसा दिलाया कि यह सरकार राज्य के विकास और समृद्धि के लिए पूरी ताकत से काम करेगी।

 

Maharashtra CM: बीजेपी आलाकमान मध्य प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र में भी एक बड़ा राजनीतिक दांव खेलने की तैयारी में हैं। सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी दिल्ली हाईकमान का ‘एम फैक्टर’ देखने को मिल सकता हैं।

अंदर खानों से जो ख़बर निकलकर सामने आ रही हैं, वह बेहद चौंकाने वाली है। महाराष्ट्र में इस बार न एकनाथ शिंदे और न ही देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी होगी, बल्कि किसी तीसरे चेहरे को बैठाने की योजना हैं।

गौरतलब हैं कि इससे पहले बीजेपी हाईकमान ने मध्य प्रदेश में बीजेपी के कद्दावर नेता और चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हटाकर डॉ मोहन यादव को सीएम बना दिया था।

सूत्रों की माने तो इस बार महाराष्ट्र में भी एमपी की तरह ‘एम फैक्टर’ ही काम करने वाला हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि एमपी की तरह महाराष्ट्र में भी ‘एम फैक्टर’ काम करेगा। एमपी में डॉ मोहन यादव की तरह महाराष्ट्र में मुरलीधर मोहोल को सीएम बनाया जा सकता हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है।

कौन हैं मुरलीधर मोहोल?

मुरलीधर मोहोल पहली बार पुणे लोकसभा सीट से सांसद बने हैं। चित्र: सोशल मीडिया

बता दें कि मुरलीधर मोहोल पहली बार पुणे लोकसभा सीट से भारी मतों से जीतकर सांसद बने हैं और केंद्र में राज्य मंत्री हैं। लोकसभा चुनाव के समय उनके लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा की थी।

इसके अलावा महाराष्ट्र के अगले सीएम के लिए चंद्रशेखर बावनकुले, पंकजा मुंडे,राधाकृष्ण विखे पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार जैसे बड़े नामों की भी चर्चा हैं।

चंद्रशेखर बावनकुले


ओबीसी समुदाय के एक बड़े नेता। चित्र: सोशल मीडिया

महाराष्ट्र में ओबीसी समुदाय के एक बड़े नेता और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

पंकजा मुंडे

वे दिवगंत गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। चित्र: सोशल मीडिया

महाराष्ट्र की राजनीति के प्रभावशाली नेता दिवगंत गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं।

राधाकृष्ण विखे पाटिल


महाराष्ट्र में बीजेपी के सीनियर लीडर हैं। चित्र: सोशल मीडिया

महाराष्ट्र में बीजेपी के सीनियर लीडर हैं और अपनी प्रशासनिक क्षमताओं के लिए चर्चित हैं। साथ उनकी केंद्रीय राजनीति में गहरी पकड़ हैं।

सुधीर मुनगंटीवार


अनुभवी नेता सुधीर मुनगंटीवार का नाम भी सामने आ रहा हैं। चित्र: सोशल मीडिया

इसके अलावा इस रेस में वित्त और प्रशासन का लंबा अनुभव रखने वाले और बीजेपी के अनुभवी नेता सुधीर मुनगंटीवार का नाम भी सामने आ रहा हैं।

बहरहाल, इस रेस में कौन जीतेगा यह तो समय ही बताएगा। लेकिन यह तय माना जा रहा कि इस बार महाराष्ट्र में सीएम पद पर किसी नए चेहरे की ताजपोशी हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें:

Bageshwar Dham: आज जान लीजिए बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कितना कमाते हैं, एक कथा का करते हैं इतना चार्ज

      https://www.youtube.com/watch?v=FTAxXqABDwo