Union Carbide Waste: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कम्पनी के जहरीले कचरे के निष्पादन का विरोध शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा l शनिवार सुबह करीब 9 बजे तारपुरा गांव में स्थित रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री पर पथराव किया गया। इसमें कुछ वाहनों के कांच टूट गए। इसके बाद पुलिस ने लोगों को रामकी कंपनी के पास से खदेड़ा।

वहीं, पुलिस ने पथराव करने वाले अज्ञात लोगों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंपनी के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग जारी है, वहीं तारपुरा गांव में पुलिस का फ्लैग मार्च भी निकाला गया। मौके पर तैनात एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि पथराव की वजह एक अफवाह को बताया जा रहा है। ये अफवाह फैलाई गई थी कि भोपाल से आए कंटेनरों को खोलकर यहां कचरा अनलोड किया जा रहा है। यह भी कहा गया कि अनलोडिंग में एक मजदूर घायल हुआ है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कोई कंटेनर नहीं खोला गया है। मैंने खुद सभी कंटेनरों को चेक किया है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पूरी तरह शांति है और स्थिति हमारे नियंत्रण में है। कंपनी परिसर और इसके 100 मीटर दायरे में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसका उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Adani Share Price: अडानी समूह का ये एक शेयर खरीदकर छोड़ दो, भविष्य में कर देगा मालामाल!

Zomato Share Price: आज ही Zomato के शेयर खरीद कर पटक दें, भविष्य में कराएगा तगड़ी कमाई?

 

Dhamnod News: कार सवार परिवार के साथ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की। यह घटना खरगोन के गणपति घाट के नीचे एबी रोड की है। दरअसल, देर रात परिवार अपने घर लौट रहा था तभी अज्ञात लुटेरों ने परिवार के साथ पहले गालीगलौज की। इसके बाद बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और कार को फोड़ दिया। फिर बदमाश परिवार से मोबाइल और नगदी छीनकर फरार हो गए।

इस दौरान परिवार की कुछ महिलाओं ने सूझबूझ दिखाई और अपनी रकम छिपाकर रखी। इसके बाद परिवार पुलिस थाने पहुंचा और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवार मनावर एक कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था। हादसे के समय परिवार देवास लौट रहा था। इसी दौरान यह घटना हो गई।

घटना बाकानेर में फ्लाईओवर के पास गणपति घाट के नीचे भाटी ढाबे के समीप की बताई जा रही है। एबी रोड पर ही बदमाशों ने लुट की घटना को अंजाम दे दिया। जानकारी के मुताबिक 4 घंटे तक गणपति घाट पर जाम लगा रहा जिसको लेकर पुलिस बल लगा हुआ था। एक ट्रक खराब था, जिससे घाट पर जाम होने से पुलिस वहां तैनात थी और यातायात को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा था। उसी दौरान यहां ग्राम बाकानेर में फ्लाईओवर के पास में एबी रोड पर , कुछ अज्ञात लोग आए और कार सवार परिवार से गाली गलौज कर, पैसे की मांग करने लगे । परिवार द्वारा विरोध करने पर कार में सवार पूरे परिवार जिसमें महिला और बच्चे सहित 9 लोग सवार थे जिनके साथ बेरहमी से मारपीट की और कार को भी बुरी तरह से फोड़ दिया, जिसके बाद परिवारजनों से मोबाइल व नगदी छीन लिया। इस दौरान महिलाओं ने सूझ बुझ दिखाते हुए अपनी रकम को उतार कर , कार में छुपा दिया। काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, फिलहाल पुलिस ने परिवार की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

धार। आज भले ही हम 21वीं सदी के आधुनिक हिंदुस्तान में रह रहे हो, लेकिन आज भी लोग तांत्रिक क्रियाओं, टोने टोटके और और अन्धविश्वास में विश्वास करता है। इसी अंधविश्वास की चपेट में इंसान कई बार अपने और पराए सब लोगों को भूल जाता है। ऐसा एक मामला धार जिले के पीथमपुर थाना की घाटाबिल्लोद चौकी में सामने आया है, जब एक बाप ने तांत्रिक क्रियाओं के चलते अपने मासूम बेटे को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया।

बगदून थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि धार जिले के घटाबिल्लौद में उमेश परिहार ने अपने डेढ़ वर्ष के मासूम की तंत्र मंत्र के चक्कर मे पटक-पटक हत्या कर दी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बगदून पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद घर के शटर को इलेक्ट्रिक कटर से कटवाकर सिरफिरे पिता को बड़ी मुश्किल से काबू में लेकर गिरफ्तार किया है।

बता दें कि घटना के समय आरोपी उमेश परिहार की पत्नी और माँ भी मौजूद थी। लेकिन आरोपी ने अपने डेढ़ साल के बेटे को एक दूसरे कमरे में बंद कर लिया था। इस दौरान आरोप उमेश ने घर के एलपीजी गैस सिलेंडर में भी आग लगाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की सतर्कता की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाया। टीआई राजेंद्र सोनी का कहना हैं कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी अपने बेटे को तंत्र-मंत्र के चक्कर में मौत के घाट उतार चुका था।

फिलहाल आरोपी उमेश को पीथमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। वहीं मासूम बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।