Indore News: इंदौर में कर्मचारियों को जिस कंपनी ने काम दिया उसी कंपनी का डाटा कर्मचारी ने अन्य कंपनी को 10 प्रतिशत कमिशन की राशि पर बेच दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा कर्मचारियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।
विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि कंपनी संचालक राहुल द्वारा कैपिटल वाया फिटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी संचालित की जाती है। कंपनी में अगस्त 2024 से हिमांशु मालवी नामक युवक को रखा गया था जो कि कंपनी का डाटा जिसमें ग्राहकों के नंबर होते हैं वह अन्य किसी कंपनी को 10% कमिशन की राशि पर उपलब्ध कराता था। इसके कारण कंपनी को इससे नुकसान होने की संभावना बनी हुई थी।
जांच पड़ताल के बाद मोबाइल की चैटिंग और अन्य तत्वों के आधार पर शिकायत की गई है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही कि उसने कंपनी का डाटा किस-किस को बेचा है।
Ujjain news: उज्जैन में सिद्ध श्री मेडिकल स्टोर का लायसेंस रद्द, ये रही वजह
Ujjain News: उज्जैन में फ्रीगंज के लोट्स अस्पताल परिसर स्थित सिद्ध श्री मेडिकल स्टोर के औषधि लायसेंस को ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा निलंबित किया गया है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई ।
मेडिकल स्टोर की जांच के लिए दल गठित किया गया था ।4 जनवरी को मेडिकल स्टोर का निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर धर्म सिंह कुशवाह द्वारा किया गया था । शिकायतकर्ता द्वारा अपनी शिकायत में अवमानक स्तर की दवाईयों के विक्रय से संबंधित उल्लेख किया गया है। निरीक्षण में मेडिकल स्टोर से 05 औषधियों के नमूनें जांच के लिए औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये और दुकान संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
दुकान संचालक द्वारा अपना स्पष्टीकरण 16 जनवरी को कार्यालय उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला उज्जैन में प्रस्तुत किया गया,जो कि संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके बाद सिद्धश्री मेडिकल स्टोर के औषधि विक्रय लायसेंस को 7 दिनों के लिए निलंबित किया गया।
Indore News: इंदौर के दो पार्षदों का विवाद इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। यह पार्षद विवाद इतना बढ़ चुका हैं कि इस मामले में दिल्ली के बीजेपी आलाकमान को भी हस्तक्षेप करना पड़ा है। कहा तो यह भी जाता हैं कि इस मामले के ख़बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक लग गई और एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव को मध्य प्रदेश भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
दरअसल, एक ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंदौर नगर निगम के एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव और एक अन्य बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का विवाद चर्चा में आ गया। इसके बाद एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव को प्रदेश भाजपा ने छह साल के लिए बाहर कर दिया। हालांकि, पार्टी के एक्शन के पहले ही जीतू यादव ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बारे में जीतू ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पत्र पोस्ट किया था। लेकिन जानकारों का मानना हैं कि जीतू यादव को जब पार्टी से निष्कासित होने की भनक लगी तो उन्होंने खुद अपने कथित इस्तीफे का पूरा ‘ड्रामा’ रचा। बहरहाल, इस मामले में बताया जा रहा हैं कि समर्थकों के बाद अब जीतू यादव पर केस भी दर्ज हो सकता है।
जीतू यादव पर आरोप क्या हैं?
इस मामले में जीतू यादव पर काफी गंभीर मामले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का आरोप हैं कि 50-60 असामाजिक तत्वों ने उनके घर पहुंचकर उनके बेटे की निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी। इसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कमलेश कालरा का आरोप हैं कि उनके बेटे की पिटाई बदमाशों से जीतू यादव ने करवाई है।
एक ऑडियो ने बढ़ाया विवाद
ख़बरों के मुताबिक एक कथित ऑडियो के बाद जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच विवाद बढ़ गया। इस ऑडियो में पार्षद कमलेश कालरा एक निगमकर्मी से बात कर रहे हैं। दोनों के बीच हुई इस बातचीत में जीतू यादव का जिक्र भी हुआ। इसके बाद सोशल मीडिया पर जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सामने आया। इसमें जीतू यादव निगमकर्मी के सामने उनका नाम लेने पर भड़क उठते हैं।
Indore News : इंदौर में विराट नर्मदिया ब्राह्मण समागम 11, 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। लालबाग परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश के 10000 से ज्यादा समाजजनों के शामिल होने का अनुमान है।
इसमें उद्योग साहित्य कला संस्कृति पत्रकार, विधि एवं कानून विशेषज्ञ सहित बड़ी संख्या में युवा एवं महिला शामिल होगी। नर्मदिया समाज के संस्कृति और प्रगति के विराट संगम में समाज की ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम फिल्म कलाकार शुभांगी अत्रे, बॉलिवुड एक्ट्रेस खुशबू अत्रे, सिंगर आभास और सुरेश जोशी आकाश पटवारी, अमित महोदय और जाने-माने गायक भी शिरकत करेंगे।
11 जनवरी को महिलाओं और युवाओं का सम्मेलन विभिन्न प्रोफेशन से जुड़े समाजजनों के बीच होगा। साथ ही महापौर ने आगे बताया कि नर्मदा चौराहा का लोकार्पण 11 जनवरी को किया जाएगा। चौराहे का सुधार कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें मां नर्मदा की प्रतिकृति शंक फाउंटेन और महेश्वर का किला आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा। इस चौराहे पर नर्मदा के 8 फीट ऊंची प्रतिकृति स्थापित होगी जिसकी चौड़ाई 8 फिट है। इस प्रतिकृति के नीचे मगर की प्रतिकृति भी होगी। मां नर्मदा की प्रतिकृति अष्टधातु से बनी है, जिसे ग्वालियर के आर्टिस्ट के द्वारा तैयार किया गया है।
Bhopal News: भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल बीत चुके हैं। जो इस त्रासदी गुजरा है भले उनके जख्म भरे नहीं हो लेकिन इतने वर्षों बाद अब यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के गोदाम में रखे 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ख़बरों के मुताबिक, इस जहरीले कचरे को भोपाल से 250 किलोमीटर दूर इंदौर के पास पीथमपुर ले जाया जाएगा। जहां इसका निष्पादन किया जाएगा। 12 कंटेनरों की मदद से कचरे को पीथमपुर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए एक्सपर्ट्स की निगरानी में कचरे को इन कंटेनरों में भरा जा रहा है।
200 मीटर का दायरा सील
फैक्ट्री से कचरे को हटाने के लिए कैंपस के साथ आसपास का 200 मीटर का दायरा सील कर दिया गया है। कैंपस के आसपास 100 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। इसके अलावा कचरे को हटाने के लिए 400 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी, एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों की टीम सक्रिय हैं। बता दें कि यूनियन कार्बाइड फ़ैक्ट्री का यह कचरा रामकी कंपनी {Re Sustainability Pvt.Ltd} के एक्सपर्ट्स की देखरेख में हो रहा है। गौरतलब हैं कि 40 साल पहले हुई इस त्रासदी में 5 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।
हवा गुणवत्ता जांची जाएगी
एक्सपर्ट्स की निगरानी में इस जहरीले कचरे को हटाया जा रहा है। इसके लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है। इसके लिए हवा की गुणवत्ता जांचने के लिए क्वालिटी मॉनिटरिंग उपकरण लगाए गए हैं। बता दें कि इन उपकरणों की मदद से PM 10, PM 2.5, सल्फर डाई ऑक्साइड व नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा जमा कचरे की मिट्टी और धूल को भी पीथमपुर भेजा जाएगा।
इंदौर। देशभर में लगातार बढ़ते सायबर फ्रॉड की घटनाओं के चलते मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में व्यापारियों में इस कदर डर बैठ गया कि उन्होंने डिजिटल पेमेंट लेना ही बंद कर दी। राजवाड़ा के 650 से अधिक दुकानों पर अब यूपीआई से पेमेंट नहीं लिया जा रहा है। दरअसल, राजवाड़ा के रेडिमेड कपड़ों के कारोबारियों के एक संगठन का कहना हैं कि साइबर ठगी के मामलों में बेक़सूर दुकानदारों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए। जिसके विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने ग्राहकों से UPI पेमेंट की बजाय कैश पेमेंट लेने का निर्णय लिया है।
सरकार का ध्यान खींचने के लिए लगाए पोस्टर
राजवाड़ा में कपड़ों की कुछ दुकानों पर बोर्ड लगाए गए हैं कि ‘साइबर फ्रॉड की आशंकाओं के चलते ऑनलाइन-यूपीआई का पेमेंट नहीं ले पाएंगे।’ इस मामले इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन का कहना हैं कि साइबर ठगी के कारण कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में कारोबारियों की समस्याओं को तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए यह पोस्टर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी से धन हड़पने वाले अपराधी दुकानदारों को यूपीआई के जरिए भुगतान करते हैं। इसकी कीमत कारोबारियों को चुकाना पड़ती है। बेक़सूर लोगों के खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं। इससे बिजनेस तो चौपट हो ही रहा है साथ ही व्यापारियों की साख भी बिगड़ रही हैं।
शिकायत मिलने पर कारोबारियों पर कार्रवाई करेंगे
इस मामले में अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया का कहना हैं कि कारोबारियों द्वारा यूपीआई से पेमेंट नहीं लेने और नगद लेन देन को बढ़ाने की घोषणा पूरी तरह गलत है। यदि कोई कस्टमर इसकी शिकायत करता है तो संबंधित कारोबारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि यदि किसी कारोबारी का साइबर ठगी की शिकायत के बाद खाता फ्रीज हो जाता है तो उचित दस्तावेज दिखाकर लेन देन को बहाल कर दिया जाता है।
Khandwa News: सोनम कपूर की फिल्म ‘डॉली की डोली’ की तरह खंडवा पुलिस लूटेरी दुल्हन के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शादी के नाम पर दूल्हे को ठगने वाले गिरोह के सरगना, उसके साथी और फर्जी वाइफ को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही खंडवा पुलिस ने उस नाबालिग लड़की को भी अपनी रक्षा में लिया है जो लूटेरी दुल्हन बनकर ठगी करती थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दूल्हों को लूटने वाले इस गिरोह पर 28 मामले दर्ज किए हैं। गिरोह के सदस्यों को रिमांड पर लेकर खंडवा पुलिस इनसे अन्य अपराधों की पड़ताल कर रही है। आईये जानते हैं इस लुटेरी गैंग के काले कारनामों को विस्तार से….
बेटमा के युवक को ठगा
इस लूटेरी गैंग की कई वारदात अब सामने आ रही है। पिछले साल इस गैंग ने इंदौर जिले में ठगी की थी। इन्होंने जिले के बेटमा थाना क्षेत्र एक युवक को शादी के नाम ठग लिया था। यह गैंग बेचारे दूल्हे से 75 हजार रुपए के गहने और नगद लेकर फरार हो गई थी। इसके बाद ठगी के शिकार युवक ने दुल्हन और उसकी मां पर खंडवा के मोघट रोड थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसी समय से खंडवा पुलिस को इस लूटेरी दुल्हन और उसकी गैंग के सदस्यों की तलाश थी। तभी पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना राहुल उर्फ परसराम यादव जिले में ही कहीं भेष बदलकर रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इसे उसके घर से दबोच लिया।
इंदौर के युवक को ठगने वाली गैंग का पर्दाफाश। चित्र: सोशल मीडिया
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के मुताबिक, गैंग का सरगना परसराम मूलतः खालवा थाने के जमुनिया कला गांव का निवासी है। इसी ने अपनी प्रेमिका को फर्जी पत्नी अपने एक परिचित की नाबालिग लड़की को दुल्हन बनाकर इंदौर जिले के इस युवक को ठगा था। साल 2023 में 23 जून को दूल्हे की फैमिली खंडवा आई थी। इसी दौरान युवक की शादी के बाद दुल्हन और उसके फर्जी माँ बाप नगदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। इसके बाद पीड़ित परिवार ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय का कहना हैं कि आरोपी परसराम बेहद शातिर बदमाश है। उस पर पहले 28 मामले दर्ज है। खंडवा पुलिस ने परसराम को पकड़ने के इसकी फर्जी पत्नी बनी प्रेमिका को पकड़ा है। इसके बाद दुल्हन बनीं नाबालिग लड़की को भी अभिरक्षा में लिया है। फिलहाल, पुलिस इस लूटेरी गैंग को रिमांड पर लेकर इसके पिछले अपराधों की पड़ताल कर रही है।
Hindu communities in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कहीं प्रदर्शन हो रहा है तो कहीं बांग्लादेशी नेताओं के पुतले फूंके जा रहे हैं। देशभर में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस मामले में भारत सरकार कड़े कदम उठाए।
वहीं, अब मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का मुस्लिम समुदाय भी बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध उतर आया है। अपनी गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए विख्यात इंदौर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा इस मुद्दे को लेकर बांग्लादेश का विरोध किया गया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नाम डिप्टी कमिश्नर सपना लोवंशी को ज्ञापन देकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
पिछले महीने ढाका में सरकार के पक्ष और विरोधियों में झड़प हो गई थी। चित्र: सोशल मीडिया
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील खान ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है। इसको लेकर देशवासियों के मन में आक्रोश हैं। वर्तमान समय में देखने में आ रहा है कि समूचे विश्व में क़त्ल-ए-‘आम मचा हुआ है। भारत के पड़ोसी मुल्को में भी राजनीतिक अफरा-तफरी का माहौल है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का दमन कर उन पर अत्याचार किया जा रहा है।
कभी बांग्लादेश, भारत से अच्छे संबंधों के लिए जाना जाता था। लेकिन तख्ता पलट के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई हैं। जिससे वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं को दबाया और कुचला जा रहा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इन सभी घटनाओ का विरोध करता है। अकील खान ने बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ता भी कर रहे हैं देशभर में प्रदर्शन। चित्र: सोशल मीडिया
साथ ही हम सरकार से मांग करते हैं कि अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल बांग्लादेश पहुंचाया जाए और बांग्लादेश सरकार से बात करके वहां शांति सेना पहुंचाई जाए। वहां हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को खत्म कर उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से जीवन गुज़ारने का रास्ता प्रदान किया जाए।
Indore News: एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश और फ्यूचर इवेंट्स द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो-2024 इस बार और भी बड़े पैमाने पर आयोजित किया की जाएगी। यह एक्सपो 13 से 16 दिसंबर तक लाभगंगा एग्जिबिशन सेंटर में होगा और प्रदेश के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता
चार दिवसीय प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के उद्योगपतियों, मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों, सप्लायर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और ट्रेडर्स के लिए एक अद्वितीय अवसर प्रदान करेगी। एक्सपो में उन्नत तकनीकी का आदान-प्रदान होगा, जिससे प्रदेश के उद्यमियों को नवीनतम जानकारी प्राप्त होगी और वे अपने व्यवसाय को और अधिक प्रगति की दिशा में ले जा सकेंगे। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता ने बताया कि इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करना, नवीन निवेश आकर्षित करना और रोजगार व व्यापार गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर उद्योगों के लिए भारत के शीर्ष शहरों में से एक है और यहां निवेश के लिए अत्यधिक उपयुक्त वातावरण है। इंदौर में निरंतर औद्योगिक और व्यावसायिक विकास हो रहा है, जो इस क्षेत्र के लिए सकारात्मक संकेत है।
बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण
इंदौर में महापरिनिर्वाण दिवस पर गीता भवन चौराहे स्थित बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने बाबा साहब के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आयरन स्क्रैप से बने सांची स्तूप के दक्षिण द्वार की प्रतिकृति का लोकार्पण किया।
इंदौर के गीता भवन चौराहे स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास सांची स्तूप के दक्षिण द्वार लोकार्पण किया गया है। भारतीय बौद्ध महासभा के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर बाबा साहब के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष मुकुल वाघ ने बताया कि आज बाबा साहब अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर इंदौर सहित पूरे देश में उनके अनुयायियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस देश की बुनियाद को मजबूत करने में बाबा साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बाबा साहब अंबेडकर ने अपने पूरे जीवन में शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है। उनके द्वारा लिखे गए संविधान की वजह से सभी को अपने अधिकार मिले हैं। आज सभी लोग उनके प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर कर रहे हैं।
बता दें कि महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को मनाया जाता है। हम सभी के लिए य़ह एक महत्वपूर्ण दिन है इस दिन हम भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की याद में उनके योगदान और जीवन के आदर्शों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हैं।
मल्हारगंज स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चोरी
इंदौर के मल्हारगंज स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चोरी का मामला सामने आया है। यहां अज्ञात बदमाशों ने दो-तीन दिसंबर की रात को कार्यालय की खिड़की तोड़कर दस्तावेजों के 15 बैग चोरी करके भाग गए। चोरी गए दस्तावेजों में कोर्ट दावों, वेतन बिलों, बजट, नियुक्ति और अन्य महत्वपूर्ण कागजात शामिल हैं। यह दस्तावेज वर्ष 2005 से 2020 के बीच के है।
चोरी हुए दस्तावेजों में कोर्ट याचिकाएं, वेतन रिकॉर्ड, बजट से जुड़े कागजात और नियुक्ति से संबंधित कागजात शामिल हैं। इस मामले में एसीपी विवेक सिंह चौहान का कहना हैं कि चोरी के मामले में विभागीय किसी व्यक्ति के शामिल होने का शक है। यह कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चुक है। शिकायत के आधार पर मल्हारगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की सघन जांच कर रही है और चोरी के आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस विभाग ने कहा है कि मामले में जल्द ही जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पातालपानी : पर्यटकों के मोबाइल चुराने वाले शातिर बदमाश पकड़ाए
महू के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पातालपानी में विगत कुछ समय से अज्ञात बदमाशो के द्वारा पर्यटक स्थल पर घूमने आने वाले पर्यटकों के साथ मोबाइल लूट की घटना की जा रही थी। जिस संबंध में थाना बडगोंदा में अपराध पंजीबद्ध किए गए थे। इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर द्वारा बाहर से आए अज्ञात बदमाश लड़को के संबंध में सूचना दी गई कि रायल रिसोर्ट के पास मुरम की खदान में पातालपानी रोड पर अज्ञात बदमाशों की एक टोली अवैध हथियारों के साथ बैठकर पर्यटको के साथ लूट की योजना बना रही है। सूचना पर थाना बडगोंदा की दो टीमों का गठन करते हुए तत्काल दबिश दी गई और कुल 9 बदमाशों को मौके पर हिरासत में लिया गया। जिसमें 6 अवयस्क तथा 3 वयस्क बदमाश पाए गए। जिनकी तलाशी पर उनके कब्जे से 1 छुरा, 2 बटनदार चाकू, एक 12 बोर देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, एक नकली पिस्टल व पूर्व में की गई लूट के 9 मोबाइल एवं स्वयं के द्वारा उपयोग किए जाने वाले 5 अन्य मोबाइल जप्त किए गए।
Indore News: मां अहिल्या की समता, संवेदना, न्यायप्रियता और वत्सलता से सराबोर इंदौर देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक विख्यात है। लेकिन अब ‘गजवा-ए-हिंद’ और ‘भगवा-ए-हिन्द’ के नाम पर इसे झुलसाने की पुरजोर साजिश की जा रही है। इंदौर का कभी ‘चूड़ीवाले’ तो कभी ‘चाटवाले’ के नाम पर सांप्रदायिक हिंसा के लिए उकसाये जाने का पुराना इतिहास रहा है।
अब देश के दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को ‘गजवा-ए-हिंद’ और ‘भगवा-ए-हिन्द’ के कथित पोस्टरों के जरिए सांप्रदायिकता की लू से झुलसाने की गहरी साजिश हो रही है। दरअसल, पिछले दिनों इंदौर की एक मस्जिद पर लगे ‘गजवा-ए-हिंद’ के पोस्टर से पूरे शहर में हल्ला मच गया था। बाद में बढ़ते विवाद के चलते इस पोस्टर को मस्जिद हटा लिया गया था।
अब ये विवाद थमा भी नहीं था कि अब शहर के ‘एजुकेशन हब’ कहे जाने वाले भंवरकुआ क्षेत्र में हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए हैं। यहां उन्होंने यहां ‘बटेंगे तो कटेंगे,एक है तो सेफ है’ जैसे राजनीतिक नारों के साथ ‘भगवा-ए-हिन्द’ के पोस्टर लगाए।
घर के आंगन तक पहुंच गए पोस्टर
भंवरकुआ क्षेत्र में हिंदूवादी संगठनों ने ‘भगवा-ए-हिन्द’ के पोस्टर लगाए। चित्र: सोशल मीडिया
शहर में यह पोस्टर मंदिर-मस्जिद से होकर घर के आंगन तक पहुंच गए है। ‘भगवा-ए-हिन्द’ के पोस्टर हिन्द राष्ट्र संगठन नामक संस्था ने लगाए है, जिन्हें कई घरों के आंगन की दीवारों पर आसानी से देख सकते है। इस मामले में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश शिरोडकर का गैर जिम्मेदार बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ”शहर में गजवा-ए-हिंद नजर आए थे, लिहाजा हिंदू परिवारों को जागरूक और संगठित करने के लिए हमने एक है तो, सेफ के नारों के स्लोगन के साथ यह पोस्टर घर के आंगनों के बाहर चिपकाए हैं।” शिरोडकर आगे कहते हैं ”इन नारों के कारण अब हिंदू परिवार जागृत हो रहा है। अब तक हमने एक कॉलोनी में यह पोस्टर लगाए हैं। शनैः शनैः शहर की अन्य काॅलोनियों के निवासियों को भी इस तरह के पोस्टर बांटे जाएंगे।”
पुलिस गैर जिम्मेदाराना बयान
जब शहर में ‘भगवा-ए-हिन्द’ के पोस्टर लगने की जानकारी पहुंची तो आला अफसरों का गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है। अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक, कथित मामले में पुलिस का कहना हैं कि ‘हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। लोगों ने अपनी इच्छा से यह पोस्टर लगाए हैं।’
भाजपा की साजिश
वहीं, उक्त मामले में कांग्रेस ने इसे भाजपा की गहरी साजिश करार दिया है। वेबदुनिया से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेठी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि समय समय पर सांप्रदायिक ताकतों द्वारा शहर को झुलसाने की साजिश की जाती रही हैं और अब भी यही कोशिश हैं। इसमें बीजेपी समर्थक संगठन और कुछ संदिग्ध व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश और इंदौर की जनता शांति और सांप्रदायिक सद्भावना के साथ रहना चाहती हैं। लेकिन मामले से बीजेपी समर्थक संगठनों के जुड़े होने से यह साबित होता है कि इसमें उसका गहरा षड्यंत्र हैं।
गांधी के विचारों से चलेगा देश
राकेश सिंह ने कहा कि यह देश गांधी का है, इसलिए यह ‘भगवा-गजवा’ के बजाय गांधी के विचारों से चलेगा। शहर में ऐसी फिरकापरस्त ताकतों पर सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए। ऐसे पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके रासूका की कार्यवाही करना चाहिए। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्टर भी शेयर किया हैं, जिसमें लिखा हैं ‘न गजवा-ए-हिंद, न भगवा-ए-हिंद, देश को चाहिए गांधी-ए-हिंद।’ साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस तिरंगे की शान को कम करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी।
लोकमाता अहिल्या की प्रतिष्ठा दांव पर
फिरकापरस्त ताकतों की इन हरकतों ने लोकमाता अहिल्या देवी की प्रतिष्ठा को भी धूमिल कर दिया। वे समता, सांप्रदायिक सद्भावना, न्याय और वात्सल्य की देवी थीं। उन्होंने देशभर में न सिर्फ तीर्थों, बारह ज्योतिर्लिंगों, चारों धामों, मंदिरों आदि का पुनरुद्धार, अन्न क्षेत्र का आरंभ,नदियों पर बांधों का निर्माण, वृक्षारोपण, धर्मशालाओं, सड़कें व बावड़ियों के निर्माण के साथ मस्जिदों तथा पीर दरगाहों को भी मदद की।
यह भी देखें: फरेब, शादी और लव जिहाद, हिंदू लड़की से शादी कर धर्म परिवर्तन का दबाव
“आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए। मानवता एक समुद्र है, यदि समुद्र की कुछ बूंदें सूख जाती हैं तो समुद्र मैला नहीं होता।” -महात्मा गांधी
Today Gold Price In Indore: इंदौर में देवउठनी एकादशी से शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में महिलाओं ने शादियों में जाने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी। आमतौर पर महिलाएं शादी हो या किसी त्यौहार की तैयारी, नए कपड़ों के साथ सोने-चांदी के आभूषण पहनना ही पसंद करती है। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने की तैयारियां कर रही है तो इसके दाम जरूर चेक कर लें।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इंदौर सराफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 70,850 रुपये और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 74,390 रुपये दर्ज किया गया है। वहीं चांदी के दाम 99,000 रुपये प्रति किलो है।
सर्राफा व्यापारी का कहना हैं कि पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतारचढ़ाव की वजह से सोने चांदी की दम में एकदम तेजी आ गई थी। हालांकि, यह अच्छी बात है कि भारत में शादियों का सीजन शुरू हुआ और सोने चांदी के दाम में स्थिरता बनी हुई है। इसके पहले रविवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत ₹70,250 रुपये थी। यानि कि सोने के भाव तकरीबन स्थिर बनें हुए है।
गोल्ड खरीदते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें
आमतौर पर सोने की खरीददारी करते हुए लोग अक्सर लापरवाही बरतते है। इस वजह से कई बार मिलावटी गहनें खरीद लेते हैं। लेकिन, सोना या सोने के आभूषण खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। आपको बता दें कि सोना हमेशा हॉलमार्क देखकर ही खरीदना चाहिए। दरअसल, गोल्ड की अगर कोई सरकारी ग्यारंटी है तो वह सिर्फ हॉलमार्क ही है। हॉलमार्क का निर्धारण देश की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड एजेंसी करती है। बता दें कि अलग-अलग कैरेट के मुताबिक ही हॉलमार्क नंबर अलग होते हैं।