Hindu communities in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कहीं प्रदर्शन हो रहा है तो कहीं बांग्लादेशी नेताओं के पुतले फूंके जा रहे हैं। देशभर में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस मामले में भारत सरकार कड़े कदम उठाए।

वहीं, अब मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का मुस्लिम समुदाय भी बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध उतर आया है। अपनी गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए विख्यात इंदौर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा इस मुद्दे को लेकर बांग्लादेश का विरोध किया गया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नाम डिप्टी कमिश्नर सपना लोवंशी को ज्ञापन देकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।


पिछले महीने ढाका में सरकार के पक्ष और विरोधियों में झड़प हो गई थी। चित्र: सोशल मीडिया

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील खान ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है। इसको लेकर देशवासियों के मन में आक्रोश हैं। वर्तमान समय में देखने में आ रहा है कि समूचे विश्व में क़त्ल-ए-‘आम मचा हुआ है। भारत के पड़ोसी मुल्को में भी राजनीतिक अफरा-तफरी का माहौल है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का दमन कर उन पर अत्याचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: आज जान लीजिए बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कितना कमाते हैं, एक कथा का करते हैं इतना चार्ज

कभी बांग्लादेश, भारत से अच्छे संबंधों के लिए जाना जाता था। लेकिन तख्ता पलट के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई हैं। जिससे वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं को दबाया और कुचला जा रहा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इन सभी घटनाओ का विरोध करता है। अकील खान ने बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा है।

विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ता भी कर रहे हैं देशभर में प्रदर्शन। चित्र: सोशल मीडिया

साथ ही हम सरकार से मांग करते हैं कि अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल बांग्लादेश पहुंचाया जाए और बांग्लादेश सरकार से बात करके वहां शांति सेना पहुंचाई जाए। वहां हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को खत्म कर उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से जीवन गुज़ारने का रास्ता प्रदान किया जाए।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: ‘पुष्पा’ से पंगा लेने वाले ‘SP भंवरसिंह शेखावत’ कौन हैं? जानिए

https://www.youtube.com/watch?v=9jL7Wv8OvdQ

MP News: एक और तो शासन शिक्षा को गंभीरता से लेते हुए हर बच्चे को शिक्षा देने के लिए ‘स्कूल चले हम‘ और ‘रुक जाना नहीं‘ जैसे अभियान चला कर हर बच्चे को शिक्षित करना चाह रही है। लेकिन कुछ समय से बालाघाट ज़िले के बैहर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रंजीत बैस के द्वारा शासकीय विद्यालय के निरीक्षण के नाम पर विद्यालय में जाकर अपना रुतबा दिखाते दिख रहे हैं।

छात्र को जड़ दिया तमाचा

बैहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय उईके के करीबी और जनपद पंचायत बैहर के उपाध्यक्ष होने के कारण रंजीत बैस की हरकतों का शासकीय शिक्षकों ने कभी विरोध नहीं किया। जिसके चलते इनके हौसले इतने बुलंद हो गए कि रंजीत बैस के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में जाकर बच्चों की कुछ गलती पर इतने आक्रोशित हो गए कि छात्रों को ज़ोरदार तमाचे जड़ दिए। बच्चों को मारते समय रंजीत बैस का स्टाइल ऐसा था मानो कोई भाईगिरी करने वाला हो। फिलहाल गढ़ी में रंजीत बैस के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद किया गया है। अब देखना यहा है कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है।

गुना: बंधक बनाकर परिवार से लाखों की डकैती

गुना में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे है। हाल ही में बदमाशों ने एक महिला सहित उसके परिवार को बंधक बनाकर लाखों रूपए की डकैती को अंजाम दिया है। शहर के सकतपुर रोड बूढ़े बालाजी इलाके में एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना मंगलवार अल सुबह 3-4 बजे के बीच की है।

एक दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर प्रवेश किया। यहां उन्होंने घर में मौजूद बुजुर्ग महिला को गोली मारने की धमकी देकर लूट की। इस दौरान महिला के बेटे ने बदमाशों का पीछा किया तो उस पर फायर कर दिया। जिसके छर्रे दुकान की शटर में लगे। इस दौरान बदमाश महिला के गले से मंगलसूत्र, चैन, कानों की झुमकी सहित घर में रखे नगदी एवं एलईडी टीवी ले गए।

जानकारी के अनुसार डकैती की घटना रिटायर यूको बैंक हेड कैशियर पारसिंह कुशवाह के घर पर हुई। यहां पूरा परिवार शादी में गया था। इस दौरान रात 3 बजे के करीब महिला और उसका बेटा घर पहुंचा। यहां महिला घर में रूक गई, जबकि बेटा घर के बाहर का ताला लगाकर अन्य परिजनों को लेने चला गया। घटना के बाद परिवार के सदस्य बेहद दहशत में हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

शाजापुर: वाटर कूलर में छिपकली

शाजापुर के पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में वाटर कूलर के टैंक में मरी हुई छिपकली मिलने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एबीवीपी के कार्यकर्ता उस समय और भड़क गए जब उन्हें पता चला की महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. व्ही एस विभूति दो दिनों से अवकाश पर हैं और यहां कोई जिम्मेदार नहीं हैं।

कार्यकर्ताओं ने जब प्राचार्य कक्ष में जाकर वहां मौजूद प्रोफेसर मीनू गिडवाणी से चर्चा की तो उन्होंने बताया की मुझे प्रभार देकर प्राचार्य अवकाश पर है। प्रभारी प्राचार्य को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए बताया की वाटर कूलर में छिपकली है और इसी का पानी छात्र-छात्राओं को पीना पड़ रहा है । महाविद्यालय में साफ-सफाई नहीं है।

गंदा पानी पीने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है,जिससे वह बीमार हो रहे हैं । लंबे समय से हमारे द्वारा साफ-सफाई की मांग की जा रही है लेकिन किसी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।

अनूपपुर: टाइगर का खौफ

अनूपपुर जिले के वनमंडल अमरकंटक वन परिक्षेत्र अंतर्गत दोनिया, भेजरी इलाके में टाईगर विगत रात से निरंतर विचरण कर रहा है जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। टाइगर द्वारा एक पालतू भैंस का शिकार भी किया गया है। यह टाइगर मेढाखार के गांव मे लेन्टाना की झाड़ियो में विश्राम कर रहा था वनविभाग,पुलिस विभाग के द्वारा निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को नजदीक नहीं जाने और रात के समय सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

वहीं दूसरी ओर वन परिक्षेत्र कोतमा व बिजुरी से लगा हुआ नगर डोला के वार्ड क्रमांक 10 और 11 के लोग एक बार फिर से भालू से भयभीत नजर आ रहे है । जहां अभी तक वनविभाग का कोई अमला सुध लेने नहीं पहुंचा है।

बैतूल: चोपना क्षेत्र में दो बाघों की दहशत

बैतूल जिले के चोपना क्षेत्र में दो बाघों की उपस्थिति ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। उत्तर वन मंडल की सारणी रेंज के पूंजी गांव में दो बाघों द्वारा पांच मवेशियों का शिकार किया गया है। वहीं कुछ मवेशी लापता भी हैं। एक साथ पांच मवेशियों का बाघों द्वारा शिकार किए जाने से ग्रामीणों सहित पशु पालकों में दहशत का माहौल है। मवेशियों के शिकार की घटना ग्राम पूंजी की है सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम को वन्य प्राणी के पगमार्क भी मिले है। वन विभाग की टीम द्वारा इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है इलाके में नाईट विजन कैमरे लगाए गए है जिसमे दो बाघों का मूवमेंट भी वन विभाग की टीम को मिला है । जिन पशुपालकों के मवेशियों का शिकार बाघों द्वारा किया गया है उनको वन विभाग द्वारा मुआवजा भी दिया जा रहा है। फिलहाल वन विभाग ने इलाके में लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

छिंदवाड़ा: 15 वर्षीय बालिका से शादी समारोह में दुष्कर्म

Courtesy: Social Media

छिंदवाड़ा ज़िले के देहात थाना अंतर्गत विवाह समारोह में गई एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि घटना 21 नवम्बर की है। आरोपी देवेन्द्र पिता राधेश्याम उइके सिवनी से छिंदवाड़ा में एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था।

जहां उसने शादी समारोह के बीच देर रात 15 वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के दिन नाबालिग डर के कारण अपने परिजनों से कुछ नहीं बोल सकी, लेकिन 26 नवम्बर को जब उसने उसके साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों द्वारा देहात थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिवनी निवासी आरोपी देवेन्द्र को अपने जीजा के घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह से एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोरों का निशाना सोना चांदी नगद या कोई बेशकीमती सामान नही है, बल्कि आप को जानकर आश्चर्य होगा कि ये चोर सिर्फ एलईडी बल्ब चुराते है।

यही नहीं यह चोर नये नहीं बल्कि घरों और दुकानों के बाहर लगे रोशनी देते पुराने मतलब उपयोग किये हुए बल्ब चुरा ले जाते है। चोर भी एक नहीं है बल्कि तीन है और ये सामान्य चोर नही बल्कि बाइक से तीनों मिलकर चोरी को अंजाम देते है। जिले के हटा शहर के रतन बजरिया इलाके में ये चोर सीसीटीवी में कैद हुए है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रतन बजरिया स्थित एक दुकान में हुई बल्ब चोरी की घटना को चोरों ने रात 2 बजे अंजाम दिया है। रात के सुनसान माहौल में लोग गहरी नींद में थे कि इस गली में एक बाइक आती है। इसमें तीन चोर सवार होकर आते है और दो बाइक से नीचे उतरते है, जबकि तीसरा बाइक को स्टार्ट करके बैठा रहता है। नीचे उतरे चोरों में से एक बल्ब तक पहुंचने की कोशिश करता है जब बल्ब तक नही पहुंच पाता तो दूसरा नीचे से सहारा देता है। इसके बाद चोर बल्ब निकाल लेता है और बल्ब लेकर तीनों बाइक से फरार हो जाते है।

आपको बता दें कि इस इलाके में कई दिनों से बल्ब चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। जब ये चोरी हुई तो दुकानदारों ने सीसीटीवी खंगाले और इस चोरी और तरीके का खुलासा हुआ। चूंकि बल्ब बहुत कम कीमत के होते है लिहाजा अब तक किसी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नही कराई है।

Khandwa News : खंडवा जिले के ग्राम जामली खुर्द में माध्यमिक शाला में शिक्षकों की कमी के चलते शिक्षक विहीन शाला लग रही है। यहाँ बच्चे आते हैं और दोपहर को मध्याह्न भोजन कर खेल खुद में लगे रहते हैं।

यह मामला तब उजागर हुआ जब जामली खुर्द गांव में भुगर्भीय हलचल की जानकारी लेने वैज्ञानिकों का दल जामली खुर्द गांव पहुंचा। गांव और गलियों का निरीक्षण के बाद शासकीय माध्यमिक शाला पहुंचे और भवन के कमरों का निरीक्षण किया। दल के साथ ग्राम सरपंच हरेराम पटेल, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार और पालक भी पहुंचे थे।

जब वहां देखा तो पाठशाला में शिक्षक ही नहीं दिखाई दिए। जानकारी लेने पर पता चला की शिक्षक समय पर नहीं आते हैं। गांव के सरपंच हरेराम पटेल ने अपनी टीम और पालकों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया और ब्लाक बीआरसी अधिकारी को मोबाइल पर सूचना दी गई पर ब्लाक बीआरसी अधिकारी ने भी अनसुनी कर दी।

सरपंच हरे राम पटेल ने मीडिया को बताया की अगर शिक्षक विहीन शाला मिली तो हम ताला जड़ देंगे। जिसकी जवाबदारी शासन -प्रशासन की रहेगी। मध्याह्न भोजन के बाद खुद छात्र-छात्राएं बर्तन साफ करते है और जवाबदार अधिकारी शिक्षकों द्वारा नजरअंदाज किया जाता है।