Religious Conversion: इन दिनों मध्यप्रदेश में धर्मान्तरण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है। बीती रात दमोह में भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली, जहां पुलिस ने एक घर पर दबिश देकर बारह बच्चों का रेस्क्यू किया। इस पूरी छापामार कार्रवाई से पूरे दमोह में हड़कंप मच गया है। बता दें कि उक्त घर में बच्चों को रखकर क्रिश्चियनिटी की शिक्षा दी जा रही थी। आखिर क्या है पूरा मामला आइये पढ़िए यह रिपोर्ट में……..

दरअसल देर रात अचानक पुलिस टीम दमोह की क्रिश्चियन कॉलोनी में रहने वाले प्रवीण शुक्ला नाम के शख़्स के घर पहुंची और पुलिस ने घर की तलाशी लेना चाही, लेकिन घर मालिक ने तलाशी देने से पहले अपने एडवोकेट को बुला लिया। इस बीच पुलिस और एडवोकेट के बीच जमकर बहसबाज़ी हुई, लेकिन पुलिस नहीं रुकी और आखिरकार सर्चिंग शुरू हुई।

पुलिस ने जैसे ही घर की तलाशी लेना शुरू की तो इस घर से बारह स्कूली बच्चे बरामद हुए, जिन्हें इस घर मे हॉस्टल जैसे माहौल में रखा गया था। पुलिस अफ़सरों ने रात में ही महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और साथ ही बाल कल्याण समिति व मानव अधिकार आयोग से जुड़े लोगों को भी इसकी जानकारी देकर जांच पड़ताल शुरू की।

प्राथमिक जाँच में पता चला कि इन बारह बच्चों में कुछ दमोह जिले के हैं, जबकि कुछ छत्तीसगढ़ राज्य के बताए जा रहे हैं। इन तमाम बच्चों को रेस्क्यू कर रात 4 बजे पुलिस ने शहर के एक सरकारी हॉस्टल में शिफ्ट किया है। इस तरह से अपने घर मे इन बच्चों को रखने वाले प्रवीण शुक्ला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।


पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी प्रवीण शुक्ला।
चित्र : एसीएन भारत

आरोपी प्रवीण शुक्ला के मुताबिक, ये तमाम बच्चे शहर के नव जागृति स्कूल के छात्र हैं और उनके यहां किराए से रहते हैं। इनके मां बाप ने इन्हें यहाँ रखा है और सबका किरायानामा भी है। उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना नही दी है।

वहीं, शिकायतकर्ता बाल कल्याण समिति के सदस्य दीपक तिवारी के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि इस घर मे अनाधिकृत रूप से बच्चों को रखकर उन्हें क्रिश्चियनटी की शिक्षा दी जा रही है और धर्मान्तरण का बड़ा खेल चल रहा है, जिस पर पुलिस को सूचना दी गई और रेड की कार्रवाई हुई है।

इधर, कोतवाली थाना प्रभारी और रेड इंचार्ज आनंद राज के मुताबिक, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पत्र के बाद यहां छापा मारा गया है। मौके से बारह बच्चे बरामद हुए हैं और मामला संदेहास्पद है। लिहाजा, महिला बाल विकास की टीम के साथ जांच पड़ताल की जा रही है और जांच के बाद स्थिति साफ होगी। ग़ौरतलब है कि प्रदेश में धर्मान्तरण को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही है। वहीं, इस मामले में पुलिस और बाल विकास की टीम बच्चों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें :

Damoh News : दमोह जिले में पूरे गाँव के लोगों को मारने की साजिश रची गई, फिर क्या हुआ?

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा ब्लॉक के गुबरा गांव में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक, यहाँ पूरे गांव को जान से मारने की साजिश रची गई। दरअसल, गांव के सरकारी बोरवेल में जहरीला पदार्थ मिलाए जाने के कारण इलाके में हड़कम्प और दहशत का माहौल बन गया है।

जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह जब ग्रामीणों ने बोरवेल के हैंडपम्प से पानी निकाला और उसका इस्तेमाल किया, तो चार लोग अचानक बेहोश हो गए। इस पर गांववालों में दहशत फैल गई और तुरंत ही उन्हें अस्पताल भेजा गया। जब ग्रामीणों ने मौके पर जांच कि तो पाया कि हैंडपम्प के पास एक खाली ज़हर का डिब्बा पड़ा था और पानी से झाग निकल रहा था, जिससे यह साफ हो गया कि बोरवेल में ज़हर मिलाया गया है।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद मौके पर जांच के लिए पीएचई विभाग के अधिकारियों को भेजा गया। इलाके के एसडीएम के मुताबिक, बोरवेल में ज़हर डालने की शिकायत मिली है और कुछ लोग इसके शिकार भी हुए हैं।

फिलहाल, लोगों को उस पानी का उपयोग करने से मना कर दिया गया है और हर पहलू पर जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिरकार कौन है जो पूरे गांव के लोगों की जिंदगी से खेलना चाहता था?

Chhatarpur News: बड़ामलहरा अनुभाग के ग्राम सुनवाहा से प्रयागराज महाकुंभ मेले में गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु भगदड़ की चपेट में आ गए, जिसमें सुनवाहा निवासी हुकुम बाई लोधी की मौत हो गई।

यह घटना प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई, जब हुकुम बाई अपने परिवार के साथ गंगा में डुबकी लगाने पहुंची थीं।आपको बीटा दे हुकुम बाई लोधी अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ मेले में गंगा स्नान के लिए पहुंची थी।

जैसे ही वे और अन्य श्रद्धालु गंगा में स्नान करने पहुंचे, अचानक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस भगदड़ के कारण हुकुम बाई लोधी अपनी बेटी के साथ गिर गईं और उनके ऊपर से सैकड़ों लोग कुचलते हुए निकल गए।हुकुम बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी और अन्य परिजनों को मामूली चोटें आई हैं।

घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन और प्रयागराज प्रशासन से संपर्क किया गया और मृतक महिला के शव को एंबुलेंस की मदद से सुनवाहा भेजने की व्यवस्था की गई। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हुकुम बाई लोधी के परिजनों को सहायता देने की घोषणा की गई है। सरकार ने मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिससे इस दुख की घड़ी में परिजनों को कुछ राहत मिल सके।

Bhopal News: इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल में भिक्षावृत्ति मांगने वालों की खैर नहीं है। भोपाल के एमपी नगर थाने में भिक्षावृत्ति अधिनियम के तहत पहली एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी जब नर्मदापुरम रोड से एमपी नगर की ओर आ रहे थे, तभी बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भिखारी ने उनसे भीख मांगी।

जब उन्होंने उसे समझाइश दी के आप विकलांग नही है तो और पैसे की डिमांड कर रहे हैं। परेशान फरियादी ने एमपी नगर थाने में पहुंचकर संबंधित मामले से पुलिस को अवगत कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। एमपी नगर पुलिस ने बताया कि फरियादी योगेंद्र मरावी ने शिकायत की थी कि बोर्ड ऑफिस चौराहे पर एक भिखारी ने उनसे भीख मांगने के एवज में गलत व्यवहार किया है।

उसने फरियादी का हाथ पकड़ के पैसे की डिमांड की। उसके बाद जब भिखारी को उन्होंने समझाईश देने की कोशिश की तो वह उल्टा उनसे ही उलझने लगा और कहा कि उसको पैसे की आवश्यकता है और वह अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए रोज इस तरह से ही भीख मांगता है। पुलिस ने योगेंद्र मरावी की शिकायत पर भिक्षावृत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि शहर के हर चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल पर भिखारियों का बोलबाला हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने इस मामले में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए हैं। बता दें कि अभी तक राजधानी भोपाल में भिखारी पर किसी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। विगत दस वर्षों में यह पहला मामला है जो दर्ज हुआ है।

Indore News: इंदौर में कर्मचारियों को जिस कंपनी ने काम दिया उसी कंपनी का डाटा कर्मचारी ने अन्य कंपनी को 10 प्रतिशत कमिशन की राशि पर बेच दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा कर्मचारियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।

विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि कंपनी संचालक राहुल द्वारा कैपिटल वाया फिटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी संचालित की जाती है। कंपनी में अगस्त 2024 से हिमांशु मालवी नामक युवक को रखा गया था जो कि कंपनी का डाटा जिसमें ग्राहकों के नंबर होते हैं वह अन्य किसी कंपनी को 10% कमिशन की राशि पर उपलब्ध कराता था। इसके कारण कंपनी को इससे नुकसान होने की संभावना बनी हुई थी।

जांच पड़ताल के बाद मोबाइल की चैटिंग और अन्य तत्वों के आधार पर शिकायत की गई है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही कि उसने कंपनी का डाटा किस-किस को बेचा है।

Ujjain news: उज्जैन में सिद्ध श्री मेडिकल स्टोर का लायसेंस रद्द, ये रही वजह

Ujjain News: उज्जैन में फ्रीगंज के लोट्स अस्पताल परिसर स्थित सिद्ध श्री मेडिकल स्टोर के औषधि लायसेंस को ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा निलंबित किया गया है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई ।

मेडिकल स्टोर की जांच के लिए दल गठित किया गया था ।4 जनवरी को मेडिकल स्टोर का निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर धर्म सिंह कुशवाह द्वारा किया गया था । शिकायतकर्ता द्वारा अपनी शिकायत में अवमानक स्तर की दवाईयों के विक्रय से संबंधित उल्लेख किया गया है। निरीक्षण में मेडिकल स्टोर से 05 औषधियों के नमूनें जांच के लिए औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये और दुकान संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

दुकान संचालक द्वारा अपना स्पष्टीकरण 16 जनवरी को कार्यालय उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला उज्जैन में प्रस्तुत किया गया,जो कि संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके बाद सिद्धश्री मेडिकल स्टोर के औषधि विक्रय लायसेंस को 7 दिनों के लिए निलंबित किया गया।

 

Indore News: इंदौर के दो पार्षदों का विवाद इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। यह पार्षद विवाद इतना बढ़ चुका हैं कि इस मामले में दिल्ली के बीजेपी आलाकमान को भी हस्तक्षेप करना पड़ा है। कहा तो यह भी जाता हैं कि इस मामले के ख़बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक लग गई और एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव को मध्य प्रदेश भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

दरअसल, एक ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंदौर नगर निगम के एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव और एक अन्य बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का विवाद चर्चा में आ गया। इसके बाद एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव को प्रदेश भाजपा ने छह साल के लिए बाहर कर दिया। हालांकि, पार्टी के एक्शन के पहले ही जीतू यादव ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बारे में जीतू ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पत्र पोस्ट किया था। लेकिन जानकारों का मानना हैं कि जीतू यादव को जब पार्टी से निष्कासित होने की भनक लगी तो उन्होंने खुद अपने कथित इस्तीफे का पूरा ‘ड्रामा’ रचा। बहरहाल, इस मामले में बताया जा रहा हैं कि समर्थकों के बाद अब जीतू यादव पर केस भी दर्ज हो सकता है।

जीतू यादव पर आरोप क्या हैं?

इस मामले में जीतू यादव पर काफी गंभीर मामले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का आरोप हैं कि 50-60 असामाजिक तत्वों ने उनके घर पहुंचकर उनके बेटे की निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी। इसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कमलेश कालरा का आरोप हैं कि उनके बेटे की पिटाई बदमाशों से जीतू यादव ने करवाई है।

एक ऑडियो ने बढ़ाया विवाद

ख़बरों के मुताबिक एक कथित ऑडियो के बाद जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच विवाद बढ़ गया। इस ऑडियो में पार्षद कमलेश कालरा एक निगमकर्मी से बात कर रहे हैं। दोनों के बीच हुई इस बातचीत में जीतू यादव का जिक्र भी हुआ। इसके बाद सोशल मीडिया पर जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सामने आया। इसमें जीतू यादव निगमकर्मी के सामने उनका नाम लेने पर भड़क उठते हैं।

Indore News : इंदौर में विराट नर्मदिया ब्राह्मण समागम 11, 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। लालबाग परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश के 10000 से ज्यादा समाजजनों के शामिल होने का अनुमान है।

इसमें उद्योग साहित्य कला संस्कृति पत्रकार, विधि एवं कानून विशेषज्ञ सहित बड़ी संख्या में युवा एवं महिला शामिल होगी। नर्मदिया समाज के संस्कृति और प्रगति के विराट संगम में समाज की ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम फिल्म कलाकार शुभांगी अत्रे, बॉलिवुड एक्ट्रेस खुशबू अत्रे, सिंगर आभास और सुरेश जोशी आकाश पटवारी, अमित महोदय और जाने-माने गायक भी शिरकत करेंगे।

11 जनवरी को महिलाओं और युवाओं का सम्मेलन विभिन्न प्रोफेशन से जुड़े समाजजनों के बीच होगा। साथ ही महापौर ने आगे बताया कि नर्मदा चौराहा का लोकार्पण 11 जनवरी को किया जाएगा। चौराहे का सुधार कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें मां नर्मदा की प्रतिकृति शंक फाउंटेन और महेश्वर का किला आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा। इस चौराहे पर नर्मदा के 8 फीट ऊंची प्रतिकृति स्थापित होगी जिसकी चौड़ाई 8 फिट है। इस प्रतिकृति के नीचे मगर की प्रतिकृति भी होगी। मां नर्मदा की प्रतिकृति अष्टधातु से बनी है, जिसे ग्वालियर के आर्टिस्ट के द्वारा तैयार किया गया है।

Bhopal Police Raid in Spa Center: भोपाल में लगातार स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है। इन्हीं अवैध गतिविधियां मिलने की शिकायत लगातर क्राइम ब्रांच और पुलिस को मिल रही थी। जिस पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र के निर्देश पर भोपाल में अलग-अलग स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई की।

इस दौरान 3 दर्जन से ज़्यादा लड़के लड़कियां मौके पर मिले। जानकारी के मुताबिक 250 से ज़्यादा पुलिसकर्मी रेड की कार्रवाई में शामिल रहे। नेहरू नगर बागसेवनिया और एमपी नगर में सबसे पहले छापा मारा गया। जानकारी के अनुसार बाग़सेवनिया थाना क्षेत्र के दो पुलिस आरक्षक के संरक्षण में स्पा सेन्टर चल रहा था। मोटी रकम लेकर दोनों आरक्षक स्पा सेंटर चलवा रहे थे।

सूत्र ये भी बता रहे है कि दोनों आरक्षक लगातार फ़ोन से स्पा सेन्टर के संचालकों से संपर्क में रहते थे। वहीं, कॉल डिटेल से पुलिस जाँच पर दोनों आरक्षकों की डिटेल निकाल सकती है। क्राइम ब्रांच की कार्यवाई के बाद थाना क्षेत्र की पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटरों पर अनैतिक काम की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। मौके पर पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। यह जानकारी क्राइम ब्रांच के एसीपी मुख़्तार कुरैशी ने दीं।

Female Prisoner: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने महिला कैदियों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश की जेल में बंद महिला कैदियों को सप्ताह में एक बार शैम्पू, महीने में हेयर रिमूवल क्रीम दी जाएगी। महिला कैदियों की साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी, 2025 से यह सुविधा शुरू हो जाएगी। वहीं, राज्य के सभी कैदियों को अब खाने में सलाद भी उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही चाय, दूध, दाल और तेल की मात्रा भी थोड़ी बढ़ाकर दी जाएगी।

गांधी जयंती से मिलने वाली थी सुविधा

यह सुविधा प्रदेश में 2 अक्टूबर, गांधी जयंती से मिलने वाली थी। दरअसल, एमपी करेक्शनल सर्विसेज एंड प्रिज़न्स एक्ट-2024 के तहत बदलाव होने वाले थे। लेकिन कुछ आवश्यक चीजों के छूटने की वजह से कैदियों को अब नए साल पर यह तोहफा मिल रहा है। कैदियों की हेल्थ और साफ सफाई के साथ अब जेलों में तकनीकि सुविधा बढ़ाने और भीड़ को कम करने पर जोर दिया जाएगा। गौरतलब हैं कि प्रदेश की जेलों में 43 हजार कैदी हैं, जबकि जेलों की क्षमता 36 हजार की है। वहीं, महिला कैदियों की संख्या 1,900 हैं।

जेल स्टाफ को मिलेगी ट्रेनिंग

केंद्र सरकार के मॉडल प्रिज़न्स एक्ट 2023 के आधार पर प्रदेश सरकार ने ‘सेंट्रल प्रिज़न’ या ‘डिस्ट्रिक्ट प्रिज़न’ के साथ ‘करेक्शनल इंस्टीट्यूशन’ को सम्मिलित किया है। साथ ही इन नए कानूनों के मुताबिक, अपराधी के मन को समझना और बदलना के तहत जेल स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही जेल में तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रशासनिक कामों को डिजिटल कर इस डेटाबेस को केंद्र सरकार के कम्प्यूटरीकृत सिस्टम से लिंक किया जाएगा।

जेलर करेंगे छापेमारी

मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित सामान को बरामद करने के लिए जेल अधीक्षक समय समय पर तलाशी और छापेमारी करेंगे। वहीं, खतरनाक कैदियों वाले हिस्सों एडवांस्ड जैमिंग डिवाइस की मदद से निगरानी रखी जाएगी। वहीं, सरकार जेल हॉस्पिटल की क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ जेलों को अत्याधुनिक बनाने के लिए प्रिज़न एंड करेक्शनल इंस्टीट्यूशन डेवलपमेंट बोर्ड बनाएगी।

यह भी पढ़ें:

Adani Share Price: अडानी समूह का ये एक शेयर खरीदकर छोड़ दो, भविष्य में कर देगा मालामाल!

Zomato Share Price: आज ही Zomato के शेयर खरीद कर पटक दें, भविष्य में कराएगा तगड़ी कमाई?

MP News: राजधानी भोपाल में ही बदमाशों ने कानून व्यवस्था तार तार कर दी। सरेराह बदमाशों ने एक ओला टैक्सी ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने ड्राइवर की रोजी रोटी का माध्यम यानी उसकी टैक्सी भी फोड़ दी।

दरअसल, राजधानी भोपाल में बदमाशों और अब नेता पुत्रों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यह घटना लालघाटी स्थित हलालपुर बस स्टैंड के पास की है, जहां कुछ युवकों ने ओला ड्राइवर से मारपीट की और उसकी टैक्सी कार में जमकर तोड़फोड़ मचाई।

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि मारपीट करने वाले युवकों की गाड़ी पर भाजपा के झंडे और हूटर लगे हुए थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई