Ujjain News: फिल्म केसरी के प्रसिद्ध गाने तेरी मिट्टी के सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक (B Praak ) ने बुधवार को उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की भस्म आरती देखी और आरती के बाद उन्होंने देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।

बी प्राक के साथ उनकी टीम के सदस्य भी थे। पूजा के बाद उन्होंने कहा कि महाकाल के दर्शन अद्भुत हैं और मंदिर की व्यवस्था भी शानदार है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और सभी को एक बार भस्म आरती में शामिल होना चाहिए। बी प्राक (B Praak) ने महाकाल दर्शन के बाद मंगलनाथ मंदिर में भी पूजा की।

उन्होंने कहा कि उज्जैन की भूमि पवित्र है और यहां के मंदिरों में पूजा करना एक अद्वितीय अनुभव है। बी प्राक को साल 2021 में तेरी मिट्टी गाने के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। उन्होंने कई अन्य प्रसिद्ध गानों के लिए भी संगीत दिया है और उनकी आवाज़ को लाखों लोग पसंद करते हैं।

ED Raid: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त और इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में सोना और कैश बरामद हो रहा है। हाल ही में भोपाल के मेंडोरी जंगल से भी इनकम टैक्स और भोपाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नगदी बरामद हुआ था। इससे पहले आईटी ने भोपाल और इंदौर में कई बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां छापेमारी कार्रवाई की थी। जिसमें बड़ी मात्रा में नगदी और सोना-चांदी बरामद हुआ था।

मध्य प्रदेश में लोकायुक्त और आईटी रैड में जिस तरह से बड़ी मात्रा में नगदी और सोना-चांदी बरामद हो रहा उसे देखते हुए अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी सक्रिय हो गया है। हाल ही में भोपाल के मेंडोरी जंगल से एक लावारिस इनोवा कार मिली थी। इस कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये आईटी ने बरामद किए थे। यह कार सौरभ शर्मा नाम के शख्स की थी। जो आरटीओ में कांस्टेबल था और उससे वीआरएस ले चुका था।

लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के ऑफिस से तक़रीबन 234 किलो चांदी जब्त की थी। इसके बाद जांच एजेंसी की टीम ने उसके घर-दफ्तर पर रेड मारी, जहाँ से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। सौरभ शर्मा के पास जिस तरह से अकूत संपत्ति मिल रही है उसे देखते हुए ईडी भी सक्रिय हो गई है। बता दें कि सौरभ प्रदेश भर के आरटीओ से उगाही करता था। इसके चलते उसने राजधानी भोपाल की अरेरा कॉलोनी E-7 ऑफिस बना रखा था। इसी ऑफिस से यह इनोवा कार निकली थी जो मेंडोरी के जंगलों में मिली थी।

ख़बरों के मुताबिक, सौरभ शर्मा और उसके मित्र चेतन गौर के खिलाफ ईडी ने 22 दिसंबर की रात उसके केस दर्ज कर लिया है। दोनों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग के तहत मामला केस दर्ज हुआ है।

Bank Fraud: भोपाल के कोलार थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से बैंक खाता बेचने और खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों द्वारा तीन महीने के भीतर दो बैंक खातों में 5.56 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन किया गया था।

बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों रुपये का सामान जैसे 8 लाख रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन, 34 क्रेडिट-डेबिट कार्ड, 77 सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इस मामले की शुरुआत बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा मंदाकिनी कालोनी कोलार रोड से हुई थी। जब बैंक ने पुलिस को ई-मेल भेजकर जानकारी दी कि एक खाताधारक, राहुल श्रीवास्तव, अपने बैंक खाते को बंद करवाने के लिए आया था।

बैंक के रिकॉर्ड में पिछले तीन महीनों में दोनों खातों में 5.56 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ था, जो साइबर अपराध की ओर इशारा कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रुपये नकद, 3 स्वाइप मशीन, 6 मोबाइल फोन, 34 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, 77 सिम कार्ड, चेकबुक और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इसके साथ ही खाता धारक राहुल श्रीवास्तव की आपराधिक संलिप्तता भी सामने आई और उसे भी गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एडिशनल डीसीपी मालकीत सिंह ने दी।

Viral Video: रीवा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पाए जाने के बाद दो बदमाश युवक उनसे पैसे की मांग करते है और उन्हें परेशान करते हैं।
दावा किया जा रहा है की यह वीडियो रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वा वाटरफॉल का है। जो कि करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, इस तरह की शिकायत रीवा जिले के किसी भी थाने में दर्ज नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह वीडियो कहां का है, जिससे आरोपियों के साथ ही पीड़ितों की पहचान हो सकें।
हालांकि इस घटना से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत जिले के किसी भी थाने में दर्ज नहीं कराई गई। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस अब सभी पर्यटक स्थलों के आसपास इस घटना के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पीड़ितों से अपील की हैं कि वो पुलिस के सामने आए उनकी पहचान को गुप्त रखा जायेगा और उनकी मदद की जाएगी और आरोपियों को सजा दिलाई जा सकें।
फिलहाल पुलिस का ऐसा मानना है कि वीडियो से लग रहा है की दुष्कर्म जैसी घटना नहीं हुई है। पीड़ित जब सामने आएंगे उसके बाद ही पूरा घटनाक्रम मालूम चलेगा यह वीडियो कहां का है और कब का है।https://www.youtube.com/watch?v=zAiCGryQasc

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा में ऐतिहासिक स्कूल शिक्षा विनियमन संशोधन विधेयक-2024 पारित हो गया। इस विधेयक के बाद राज्य में निजी स्कूलों की फीस पर कड़ी निगरानी रखने के लिए एक सुदृढ़ व्यवस्था स्थापित की जाएगी।

ने विधेयक के पारित होने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार नई शिक्षा नीति को मध्य प्रदेश में पूरी तरह से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य में निजी स्कूलों की फीस की निगरानी के लिए कड़े नियम बनाए गए है।

उन्होंने कहा कि अब कोई भी निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ा सकेगा। नए नियमों के तहत जिला और विभाग स्तर पर गठित समितियों से अनुमती लेनी होगी। खासकर उन स्कूलों के लिए जो 25 हजार रुपये से अधिक फीस लेते हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति के पालन को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

शिक्षा मंत्री ने फीस निर्धारण के लिए कमेटी का गठन किया। चित्र: एसीएन भारत

RTE (शिक्षा का अधिकार) के तहत सभी स्कूलों में जाति, धर्म या अन्य किसी आधार पर बच्चों के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। इसके अतिरिक्त मंत्री ने बताया कि जो स्कूल परिवहन की सुविधा प्रदान करते हैं, उन्हें अब पोर्टल पर प्रति किलोमीटर फीस अपडेट करनी होगी। इसके अलावा निजी स्कूलों में संचालित परिवहन व्यवस्था की भी सतत निगरानी की जाएगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब सभी स्कूलों को पोर्टल पर अपनी सारी जानकारी अपलोड करनी होगी। स्कूल संचालकों को शासन के नियमों के दायरे में काम करना होगा। मंत्री ने यह भी घोषणा की कि फीस के मामलों में निर्णय लेने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह कमेटी फीस से संबंधित सभी मुद्दों का निराकरण करेगी।

यह भी पढ़ें:

Ujjain News: उर्दू में पत्र भेजकर सुमनानंद गिरि महाराज को दीं जान से मारने की धमकी

 

Ujjain News: गंगाघाट स्थित श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इलाहाबाद से उर्दू में पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी है।

पत्र में यह लिखा गया था कि वह बार-बार नबी की तौहीन करते हैं, जिसे लेकर धमकी दी गई। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को जान को खतरा है। यह पत्र इलाहाबाद के नवाब नगर करेली जनपद से भेजा गया था। इसमें कहा गया कि श्री मौन तीर्थ पीठ में 2023 में आयोजित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में यह धमकी दी गई थी।

इस धमकी से अखाड़ा परिषद के साधु-संतों में आक्रोश फैल गया है। महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज ने इस धमकी को गंभीरता से लिया और पत्र की प्रति मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को भेजी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें: Dhar News: तंत्र-मंत्र के चक्कर में पिता ने डेढ़ साल के बेटे की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Shree Mahakaleshwar: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने राज्यवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए नंदी हॉल में रुद्रपाठ किया। साथ सोरेन ने बाबा महाकाल से अपनी चौथी मुख्यमंत्री पारी की सफलता की कामना की।

यह भी पढ़ें:

Kerala Lottery: केरल लॉटरी टिकट की देशभर के लोगों में दिलचस्पी, क्या ऑनलाइन खरीद सकते हैं? जानिए

पूजा के बाद मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी को मंदिर के अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रसाद प्रदान किया गया। बता दें कि हेमंत सोरेन तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस समय अपनी चौथी पारी की कामयाबी की कामना के लिए धार्मिक यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान उन्होंने देवघर स्थित बाबा बैजनाथ के दरबार में भी पूजा अर्चना की थी।

महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना का आयोजन पूरी विधि-विधान से किया गया। जिसमें पंडित अभिषेक शर्मा, पंडित राजेश शर्मा और पंडित आकाश शर्मा शामिल थे। गौरतलब है कि झारखंड राज्य का गठन 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होने के बाद हुआ था।

इस राज्य के राजनीतिक इतिहास में कई परिवर्तन आए। लेकिन हेमंत सोरेन ऐसे नेता हैं जिन्होंने अब तक चार बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनकी चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की सफलता को राज्य की राजनीतिक स्थिरता के रूप में देखा जा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=8pOyOxvgkBo

Hindu communities in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कहीं प्रदर्शन हो रहा है तो कहीं बांग्लादेशी नेताओं के पुतले फूंके जा रहे हैं। देशभर में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस मामले में भारत सरकार कड़े कदम उठाए।

वहीं, अब मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का मुस्लिम समुदाय भी बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध उतर आया है। अपनी गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए विख्यात इंदौर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा इस मुद्दे को लेकर बांग्लादेश का विरोध किया गया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नाम डिप्टी कमिश्नर सपना लोवंशी को ज्ञापन देकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।


पिछले महीने ढाका में सरकार के पक्ष और विरोधियों में झड़प हो गई थी। चित्र: सोशल मीडिया

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील खान ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है। इसको लेकर देशवासियों के मन में आक्रोश हैं। वर्तमान समय में देखने में आ रहा है कि समूचे विश्व में क़त्ल-ए-‘आम मचा हुआ है। भारत के पड़ोसी मुल्को में भी राजनीतिक अफरा-तफरी का माहौल है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का दमन कर उन पर अत्याचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: आज जान लीजिए बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कितना कमाते हैं, एक कथा का करते हैं इतना चार्ज

कभी बांग्लादेश, भारत से अच्छे संबंधों के लिए जाना जाता था। लेकिन तख्ता पलट के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई हैं। जिससे वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं को दबाया और कुचला जा रहा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इन सभी घटनाओ का विरोध करता है। अकील खान ने बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा है।

विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ता भी कर रहे हैं देशभर में प्रदर्शन। चित्र: सोशल मीडिया

साथ ही हम सरकार से मांग करते हैं कि अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल बांग्लादेश पहुंचाया जाए और बांग्लादेश सरकार से बात करके वहां शांति सेना पहुंचाई जाए। वहां हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को खत्म कर उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से जीवन गुज़ारने का रास्ता प्रदान किया जाए।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: ‘पुष्पा’ से पंगा लेने वाले ‘SP भंवरसिंह शेखावत’ कौन हैं? जानिए

https://www.youtube.com/watch?v=9jL7Wv8OvdQ

Bhopal News:मध्यप्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था की 10 करोड़ की एफडी को भृत्य ने बैंक मैनेजर के साथ साठ-गांठ कर अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। इसके लिए फर्जी कागजातों का उपयोग भी किया गया।

आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर 10 करोड़ की धनराशि को जमीन खरीदने में इस्तेमाल किया। साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय पशु संवर्धन योजना के तहत सब्सिडी का लाभ और जमीन पर करोड़ों रुपए का लोन लेकर गबन की राशि को चुकाने की योजना बनाई थी।

जिसको एसआईटी ने समय रहते ध्वस्त कर दिया। इस मामले में जांच कर रही एसआईटी ने प्रकरण के मास्टरमाइंड बीडी नामदेव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने राष्ट्रीयकृत बैंक और निजी बैंक के अलग-अलग अधिकारियों के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। डीसीपी रियाज इकबाल ने घटना को लेकर जानकारी दी।

MP News: खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Khajuraho International Film Festival: )
के दूसरे दिन की शाम में भाभीजी घर पर है के तिवारी जी उर्फ रोहिताश गौर ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री, निर्मला भूरिया को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

इससे पहले समारोह में क्षेत्रीय लोक नृत्य का आयोजन भी हुआ। तिवारी जी ने अपनी अदाकारी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मंत्री निर्मला भूरिया ने महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

Ujjain News: 11 वर्षों के बाद वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के चुनाव

Ujjain News: उज्जैन में वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन और वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के बीच 11 वर्षों के बाद पूरे भारतवर्ष में चुनाव कराए गए। यह चुनाव 4, 5 और 6 दिसंबर को मतदान प्रक्रिया के साथ संपन्न हुआ। चुनाव में भारतीय रेलवे के सामान्य और रनिंग कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इन चुनावों को उज्जैन सहित पूरे भारतीय रेलवे नेटवर्क के विभिन्न क्षेत्रों में संपन्न कराया गया।

वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के शाखा अध्यक्ष नरेंद्र सहगल ने जानकारी दी कि रतलाम मंडल डिवीजन में कुल 25 मतदान बूथ बनाए गए थे। जिनमें 13013 मतदाता थे। रतलाम मंडल में लगभग 90 फीसदी कर्मचारियों ने मतदान किया। मतदान की गणना 12 दिसंबर को रतलाम में की जाएगी। सहगल ने यह भी बताया कि ये चुनाव वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री अभिलाष नागर के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। चुनाव का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिस पैनल को 35 फीसदी या अधिक वोट मिलेंगे, उन्हें रेलवे बोर्ड में हस्तक्षेप करने का अधिकार मिलेगा। इससे वे कर्मचारियों की समस्याओं को उठाने के साथ रेलवे बोर्ड के निर्णयों में प्रभावी रूप से भाग ले सकेंगे।

Satna News: हड्डी फैक्ट्री के दुर्गंध ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल किया

Satna News: सतना के सोहावल क्षेत्र में स्थित हड्डी फैक्ट्री से उठने वाली तीव्र दुर्गंध ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इस फैक्ट्री के चारों ओर घनी आवादी बसने के कारण लोग विशेष रूप से परेशानी का सामना कर रहे हैं। पास में स्थित प्राचीन देवी मंदिर भी इस समस्या से प्रभावित हो रहा है।

स्थानीय निवासियों का कहना हैं कि पहले भी फैक्ट्री को बंद करने की मांग की गई थी, लेकिन अस्थायी रूप से बंद करने के बाद फैक्ट्री के संचालक ने कोर्ट से अनुमति प्राप्त कर पुनः संचालन शुरू कर दिया। अब स्थानीय लोग फिर से फैक्ट्री को बंद करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि फैक्ट्री से निकलने वाली तेज बदबू के कारण उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदूषण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि फैक्ट्री चारों ओर से रिहायशी इलाके से घिरी हुई है, जहां इस प्रकार की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसके अलावा फैक्ट्री से उठने वाली दुर्गंध के स्तर को अत्यधिक पाया गया, जो स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। इसके अलावा प्राचीन देवी मंदिर के पास फैक्ट्री का संचालन सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से भी अनुचित माना गया है। यह जानकारी स्थानीय निवासी मुकेश तिवारी, मंदिर पुजारी रामकिशोर गौतम और प्रदूषण विभाग के वैज्ञानिक गणेश बैग ने दीं।

Chhatarpur News: होमगार्ड विभाग ने 78वां स्थापना दिवस मनाया

Chhatarpur News: छतरपुर में होमगार्ड विभाग का 78वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिला होमगार्ड कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पूर्व कमांडेंट करन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने होमगार्ड के स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होमगार्ड की स्थापना 6 दिसंबर 1947 को की गई थी। इसका इतिहास अत्यधिक गौरवशाली रहा है। होमगार्ड का योगदान कानून व्यवस्था, आम चुनाव, आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हमेशा सराहनीय रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिला होमगार्ड कमांडेंट भूपेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि यह स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व कमांडेंट करन सिंह ने परेड की सलामी ली और तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद दो प्लाटून द्वारा मार्च पास्ट का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर 2024 में आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहसी जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही होमगार्ड परिवार के होनहार बच्चों को दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर चेक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने आपदा प्रबंधन की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

यह भी पढ़ें:

Yes Bank Share Price: आखिर कब आएगा यस बैंक के शेयर का अच्छा टाइम? जानिए!

Pushpa 2 Box Office Collection : पुष्पा 2 ने पहले दिन तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड