इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में महिदपुर वाला फर्नीचर शोरूम संचालक के यहाँ चोरी की घटना सामने आई, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी राजस्थान में अपने गांव चले गए जहा उन्होंने पुरे गांव को शराब और बकरे की पार्टी दी एक ने महँगी बाइक भी खरीदी| slot demo pg MVP189 MVP189

बताया जा रहा है कि आरोपी नौकर बनकर व्यापारी के घर आया उसन फर्जी आधार कार्ड भी दिखाया उसके बाद मौका देखकर उसने 15 अप्रेल दे दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया | पुलिस ने 28 अप्रैल को आरोपी- नरेश और जितेंद्र को राजस्थान के उदयपुर जिले के गांव सच्दा से गिरफ्तार किया, पुलिस ने आरोपी से दो बाइक और सवा लाख रुपये जब्त कर लिए है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी ने सवा दो लाख रुपये की बाइक खरीद ली, गांव में धार्मिक कार्यक्रम भी करवाया। पूरे गांव को भोज करवाया शराब और बकरे की पार्टी दी, इसके साथ ही बच्चे का जन्मदिन, मुंडन और अन्य कार्यक्रम भी किए|

 

छतरपुर। छतरपुर के बागेश्वर धाम के पास अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली है। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शव दो-तीन दिन पुराना है। एडीशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना कि नग्न अवस्था मे पाए गए शव के मुंह में कपड़ा था। संदेह है कि उसके साथ किसी ने अप्राकृतिक कृत्य कर उसकी हत्या कर दी है। वहीं, पुलिस को पास के एक खेत से मृतक के कपड़े बरामद हुए है।

इससे पहले 29 अगस्त, 2023 को बागेश्वर धाम से एक बच्ची लापता हो गई है। दरअसल, नालंदा (बिहार) से संतोष पांडेय अपनी पत्नी और बेटी के साथ 27 अगस्त को बागेश्वर धाम पहुंचे थे। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के सामने अर्जी लगाने के लिए दरबार हॉल में खड़े हुए थे। इसी दौरान पांडेय की बेटी अचानक लापता हो गई। जिसकी शिकायत करने वे बमीठा पुलिस थाने पहुंचे। पीड़ित दंपत्ति के मुताबिक, पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई FIR दर्ज नहीं की है।

अपनी बेटी के गुमने के क्षोभ में पुरोहित दंपत्ति कुछ नहीं कह पा रहा है। हालांकि, उसके पिता ने बताया कि वे यहां अपनी 12 साल की बेटी की झाड़ फूंक करवाने आए थे। दरअसल, उनकी पुत्री बहुत तनाव में रहती है। इसी समस्या से उसको निजात दिलाने के लिए वे बागेश्वर धाम आये थे।

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए जन आशीर्वाद यात्रा पर कहा कि ये जन आशीर्वाद यात्रा नहीं ‘जनधोखा यात्रा’ है। प्रदेश के किसानों को पानी और बिजली की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार औंधे मुंह गिरेगी। उन्होंने किसानों से जुड़े पांच सवाल भी अमित शाह और नितिन गडकरी से पूछे। सुरजेवाला ने कहा कि श्योपुर में बाजरा, खण्डवा मे सोयाबीन की फसल खराब हो गई। बीजेपी जश्न मे डुबी हुई है, दूसरी तरफ किसान परेशान है।

साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि अमित शाह और नितिन गडकरी वोट की खेती काटने आये है। प्रदेश मे सूखे के हालात बन गए है। मुख्यमंत्री पूजा का प्रपंच कर रहे हैं। किसानों के लिए नहर मे पानी नहीं और न बिजली। अमित शाह और गडकरी जी इसका जवाब दें कि प्रदेश में 15 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत है और 3 हजार मेगावाट की कमी है। आखिर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी सरकार ने क्यों प्लानिंग नहीं की? 10 रुपए प्रति यूनिट में बिजली खरीद कर प्रदेश को कर्जदार बनाया जा रहा है। सरकार की लापरवाही के कारण फसल बर्बाद हो रही है।

उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रजातंत्र का चीरहरण कर नाजायज सरकार चला रहे शिवराज सिंह चौहान धोखेबाजों के नुमाइंदे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के ट्वीट पर पलटवार करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी उनकी है मान सम्मान उनके है, उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं है कि पार्टी उनके नेताओं को सम्मान देती है या की दरकिनार कर करती है।