Akash Kanaujia: 31 वर्षीय आकाश कनौजिया मुंबई पुलिस ने 18 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से सैफ अली खान पर हमले के आरोप में संदिग्ध मानकर गिरफ्तार किया था। आकाश की गिरफ़्तारी के अगले दिन मुंबई पुलिस ने हमले के आरोपी शरीफुल मोहम्मद को अरेस्ट कर लिया और आरपीएफ ने आकाश को रिहा कर दिया।

लेकिन इस एक दिन की हिरासत में आकाश ने अपना सबकुछ खो दिया। उसकी नौकरी चली गई, उसकी शादी टूट गई, उसके परिजनों को अपमान का घूट पीना पड़ा, उसे पुलिस की मार खानी पड़ी। आकाश रुंधे स्वर में कहता हैं कि जिस दिन उसे अरेस्ट किया उस दिन वह अपनी मंगेतर से मिलने जा रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे दुर्ग में हिरासत में ले लिया और फिर रायपुर ले जाया गया। उसने अपना प्यार खो दिया।

अब आकाश सैफ अली खान की बिल्डिंग के बाहर खड़ा होकर नौकरी मांगने की योजना बना रहा है। उसकी आँखें भर आती है कि उनके (सैफ) साथ जो हुआ, उसकी कीमत मुझे चुकानी पड़ी, मैंने अपना सब कुछ गंवा दिया है।

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमला करने वाला निकला बांग्लादेशी घुसपैठ, मुस्लिम से हिंदू बन कर दिया हमला

Indore News: कौन हैं इंदौर का वो पार्षद? जिसे पीएम मोदी की नाराजगी के चलते बीजेपी ने बाहर किया

Saif Ali Khan: मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि अभिनेता पर हमला करने वाला शख्स भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का निकला। वह भारत में हिंदू बनकर रह रहा था।

मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी भारत में अलग-अलग जगहों पर हिंदू बनकर रह रहा था और उसके पास से कोई दस्तावेज भी नहीं निकला। आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरिफुल इस्लाम शहजाद है और वह भारत में बिजॉय दास और विजय दास बनकर रह रहा था। साथ ही उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे यह साबित हो सकें कि वह भारत का नागरिक है। मुंबई पुलिस ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उससे अधिक पूछताछ का पुलिस को समय नहीं मिला है। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस उसकी कस्टडी मांगेगी।

साथ ही पुलिस ने दावा कि वह 6 महीने पहले ही मुंबई और एक हाउस कीपिंग एजेंसी में काम करता था। वहीं ठाणे के बार में भी काम कर चुका है। डीसीपी दीक्षित गेदम का दावा हैं कि वह हमले की दिन सैफ के घर पहली बार घुसा था।