NEW DELHI: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच को जीतकर भारत ने इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अगला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से होगा जो एडिलेड में खेला जाएगा।

पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 534 रनो को चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 238 रनो पर ही सिमट गई। जबकि भारत ने 487 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। अपनी पहली पारी में भारतीय टीम ने 150 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रनो पर सिमट गई थी।

ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 5 मैच खेले है। जिसमे से 4 मैचों में जीत हासिल भी की है लेकिन यह ऐसा पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया टीम को इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा हो।

भारत की ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे बड़ी जीत

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में हराकर जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 295 रनो से हरा दिया। इससे पहले भारतीय टीम ने 1977 में ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में 222 रनो से हराकर जीत हासिल की थी।

भारतीय टीम ने की शानदार गेंदबाजी
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह दोनों ने 3-3 विकेट लिए। बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

 

NEW DELHI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम 150 रनो पर ऑलआउट हो गई लेकिन बेहतरीन गेंदबाजी करके टीम ने वापसी की है और फिलहाल मजबूत स्तिथि में पंहुचा दिया है । पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने 7 विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे । जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए ।

ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन कोई भी 50 रन का आकड़ा भी पार नहीं कर पाया और नजीता यह हुआ की पूरी टीम 150 रनो पर सिमट गई ।

नीतीश रेड्डी ने बनाए सर्वाधिक रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुवात बेहद खराब रही । विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन ही बना पाए ध्रुव जुरेल 11 रन और वाशिंगटन सुंदर भी मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए । यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीक्कल अपना खाता भी नही खोल पाए ।
इस मैच डेब्यू कर रहे नीतीश रेडडी ने 59 बॉल पर 41 रन बनाए और टीम को मजबूत स्तिथि में पहुंचाया ।

भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी कर वापसी की

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो स्कोर खड़ा किया था उससे प्रशंसक निराश थे लेकिन फिर बेहतर गेंदबाजी करके टीम ने निराशा को आशा में बदल दिया । जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए तो मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट हासिल किए । हर्षित राणा को भी 1 विकेट मिला ।