Ujjain News: उज्जैन में सिंहस्थ मेला क्षेत्र बड़नगर मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे एलसी-23 रेलवे ओवरब्रिज के अधूरे निर्माण को पूरा करने का काम ग्वालियर की फर्म ने शुरू कर दिया है । सेतु निगम ने 6 माह में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब इस पूल के निर्माण का टेंडर दिया गया हो। इससे पूर्व में तीन बार इसके निर्माण के टेंडर दिए जा चुके हैं। पांच माह पहले भी इसके निर्माण का टेंडर दिया गया था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बड़नगर रोड के अधूरे रेलवे ओवर ब्रिज के लिए सेतु निगम ने नया टेंडर जारी किया था। इस टेंडर को ग्वालियर की फर्म श्याम गृह ने 4.86 करोड़ रुपए मैं लिया है। इसमें ठेका कंपनी ब्रिज के बचे हुए काम को 6 माह में पूरा करेगी। दरअसल, निर्माण कार्यों के इतिहास में यह पहला ब्रिज है, जिसका निर्माण 8 साल के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। अब ब्रिज के अधूरे निर्माण को पूरा करने के लिए दुबारा काम शुरू किया गया है। सिंहस्थ को मद्देनजर रखते हुए और बढ़ते ट्रैफिक लोड के चलते सेतु निगम ने वर्ष 2016-17 में अजय इंफोटेक प्रालि गुजरात को करीब 23 करोड़ रुपए में ब्रिज निर्माण का ठेका दिया था, जो कि ब्रिज का निर्माण पूरा किए बगैर ही काम छोड़कर चली गई।

बता दें कि इस पुल का निर्माण साल 2016 में उस समय शुरू हुआ था जब उज्जैन में सिंहस्थ मेला चल रहा था। लेकिन 9 सालों के बाद भी इस पुल का निर्माण नहीं हो सका। वर्ष 2016-17 में सेतु निगम ने इस ब्रिज का टेंडर निकाला था। उस समय गुजरात की अजय इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड को इसका ठेका 23 करोड़ रुपये में दिया था। सेतु निगम ने कंपनी को बार-बार मौका दिया, इसके बावजूद कंपनी ने काम पूरा नहीं किया।

इसके सेतु निगम ने गुजरात कंपनी के खिलाफ मुकदमा कर दिया। इस वजह से दूसरी कंपनी को इसके निर्माण का जिम्मा सौंपा है। बता दें कि इस ब्रिज से रोजाना 50 से अधिक यात्री ट्रेनें और कई मालगाड़ियां गुजरती है। इसके निर्माण से 70 गाँवों के लोगों को सुविधा होगी।

Indore News: इंदौर में कर्मचारियों को जिस कंपनी ने काम दिया उसी कंपनी का डाटा कर्मचारी ने अन्य कंपनी को 10 प्रतिशत कमिशन की राशि पर बेच दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा कर्मचारियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।

विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि कंपनी संचालक राहुल द्वारा कैपिटल वाया फिटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी संचालित की जाती है। कंपनी में अगस्त 2024 से हिमांशु मालवी नामक युवक को रखा गया था जो कि कंपनी का डाटा जिसमें ग्राहकों के नंबर होते हैं वह अन्य किसी कंपनी को 10% कमिशन की राशि पर उपलब्ध कराता था। इसके कारण कंपनी को इससे नुकसान होने की संभावना बनी हुई थी।

जांच पड़ताल के बाद मोबाइल की चैटिंग और अन्य तत्वों के आधार पर शिकायत की गई है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही कि उसने कंपनी का डाटा किस-किस को बेचा है।

Ujjain news: उज्जैन में सिद्ध श्री मेडिकल स्टोर का लायसेंस रद्द, ये रही वजह

Ujjain News: उज्जैन में फ्रीगंज के लोट्स अस्पताल परिसर स्थित सिद्ध श्री मेडिकल स्टोर के औषधि लायसेंस को ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा निलंबित किया गया है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई ।

मेडिकल स्टोर की जांच के लिए दल गठित किया गया था ।4 जनवरी को मेडिकल स्टोर का निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर धर्म सिंह कुशवाह द्वारा किया गया था । शिकायतकर्ता द्वारा अपनी शिकायत में अवमानक स्तर की दवाईयों के विक्रय से संबंधित उल्लेख किया गया है। निरीक्षण में मेडिकल स्टोर से 05 औषधियों के नमूनें जांच के लिए औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये और दुकान संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

दुकान संचालक द्वारा अपना स्पष्टीकरण 16 जनवरी को कार्यालय उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला उज्जैन में प्रस्तुत किया गया,जो कि संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके बाद सिद्धश्री मेडिकल स्टोर के औषधि विक्रय लायसेंस को 7 दिनों के लिए निलंबित किया गया।

 

Ujjain News: फिल्म केसरी के प्रसिद्ध गाने तेरी मिट्टी के सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक (B Praak ) ने बुधवार को उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की भस्म आरती देखी और आरती के बाद उन्होंने देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।

बी प्राक के साथ उनकी टीम के सदस्य भी थे। पूजा के बाद उन्होंने कहा कि महाकाल के दर्शन अद्भुत हैं और मंदिर की व्यवस्था भी शानदार है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और सभी को एक बार भस्म आरती में शामिल होना चाहिए। बी प्राक (B Praak) ने महाकाल दर्शन के बाद मंगलनाथ मंदिर में भी पूजा की।

उन्होंने कहा कि उज्जैन की भूमि पवित्र है और यहां के मंदिरों में पूजा करना एक अद्वितीय अनुभव है। बी प्राक को साल 2021 में तेरी मिट्टी गाने के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। उन्होंने कई अन्य प्रसिद्ध गानों के लिए भी संगीत दिया है और उनकी आवाज़ को लाखों लोग पसंद करते हैं।

Ujjain News: उज्जैन स्थित 47 साल पुराने मसीह चर्च से ‘मंदिर’ शब्द हटाने का विवाद सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चर्च के ट्रस्टियों से मुलाकात की और दो दिन के भीतर ‘मंदिर’ शब्द को चर्च से हटाने की मांग की।

वीएचपी और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वैधानिक कार्रवाई और उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद मसीह चर्च के ट्रस्ट ने चर्च पर लगी नाम पट्टिका से ‘मंदिर’ शब्द हटा दिया गया। विहिप जिलाध्यक्ष महेश तिवारी और बजरंग दल जिला संयोजक ऋषभ कुशवाह ने शिकायत की थी कि उज्जैन के देवास रोड स्थित मसीह चर्च में ‘मंदिर’ शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा। जो उनकी धार्मिक आस्थाओं को आहत कर रहा था।

उनका कहना था कि ‘मंदिर’ शब्द का उपयोग केवल सनातनी देवालयों के लिए किया जाता है। चर्चों में इसे जोड़ने का कोई तर्क नहीं है। इस पर कार्रवाई की मांग की गई थी। साथ ही पंजीयन से भी ‘मंदिर’ शब्द हटाने की अपील की गई थी।

मसीह चर्च के सचिव शशि टाइट्स ने बताया कि चर्च की मुख्य बिल्डिंग और बाउंड्रीवॉल पर 78 साल से ‘मसीह मंदिर चर्च’ लिखा था। हालांकि, अब विरोध के बाद सभी जगहों से ‘मंदिर’ शब्द हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि चर्च शांति प्रिय है और वे क्रिसमस का त्योहार सभी के साथ मिलकर मनाना चाहते हैं।

Ujjain News: गंगाघाट स्थित श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इलाहाबाद से उर्दू में पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी है।

पत्र में यह लिखा गया था कि वह बार-बार नबी की तौहीन करते हैं, जिसे लेकर धमकी दी गई। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को जान को खतरा है। यह पत्र इलाहाबाद के नवाब नगर करेली जनपद से भेजा गया था। इसमें कहा गया कि श्री मौन तीर्थ पीठ में 2023 में आयोजित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में यह धमकी दी गई थी।

इस धमकी से अखाड़ा परिषद के साधु-संतों में आक्रोश फैल गया है। महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज ने इस धमकी को गंभीरता से लिया और पत्र की प्रति मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को भेजी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें: Dhar News: तंत्र-मंत्र के चक्कर में पिता ने डेढ़ साल के बेटे की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Shree Mahakaleshwar: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने राज्यवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए नंदी हॉल में रुद्रपाठ किया। साथ सोरेन ने बाबा महाकाल से अपनी चौथी मुख्यमंत्री पारी की सफलता की कामना की।

यह भी पढ़ें:

Kerala Lottery: केरल लॉटरी टिकट की देशभर के लोगों में दिलचस्पी, क्या ऑनलाइन खरीद सकते हैं? जानिए

पूजा के बाद मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी को मंदिर के अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रसाद प्रदान किया गया। बता दें कि हेमंत सोरेन तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस समय अपनी चौथी पारी की कामयाबी की कामना के लिए धार्मिक यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान उन्होंने देवघर स्थित बाबा बैजनाथ के दरबार में भी पूजा अर्चना की थी।

महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना का आयोजन पूरी विधि-विधान से किया गया। जिसमें पंडित अभिषेक शर्मा, पंडित राजेश शर्मा और पंडित आकाश शर्मा शामिल थे। गौरतलब है कि झारखंड राज्य का गठन 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होने के बाद हुआ था।

इस राज्य के राजनीतिक इतिहास में कई परिवर्तन आए। लेकिन हेमंत सोरेन ऐसे नेता हैं जिन्होंने अब तक चार बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनकी चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की सफलता को राज्य की राजनीतिक स्थिरता के रूप में देखा जा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=8pOyOxvgkBo

Pushpa 2: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही है। पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9वें दिन 1150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार गई हैं। यह फिल्म राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर को पछाड़ने से सिर्फ 20 करोड़ रुपये दूर हैं।

वहीं, हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ समेत देशभर के कई सिनेमा घरों से भीड़ और हंगामे की ख़बरें आ रही है। इसके चलते उज्जैन (मध्य प्रदेश) के नानाखेड़ा स्थित मॉल ट्रेजर बाजार में बीडीएस टीम ने सघन चेकिंग की। दरअसल, पुष्पा-2 फिल्म के दौरान देशभर में आ रही भीड़ और हंगामे को देखते हुए उज्जैन में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर बम निरोधक दस्ते की 10 सदस्यीय टीम ने ट्रेजर बाजार स्थित पीवीआर सिनेमा सहित नानाखेड़ा स्थित मॉल की सघन चेकिंग की।

इस दौरान डॉग स्क्वाड के साथ मॉल और सिनेमा घर के सभी शो के क्षेत्रों की तलाशी ली गई। लेकिन चेकिंग में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली। टीम के प्रभारी निरीक्षक महेश शर्मा ने बताया कि पुष्पा-2 फिल्म के सभी शो पीवीआर में पूरी तरह से भरे हुए हैं। फिल्म के दौरान कई स्थानों पर भगदड़ की घटनाएं देखने को मिली हैं। इसलिए, सुरक्षा की दृष्टि से मॉल और सिनेमा के पार्किंग, प्ले जोन और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों की भी सघन जांच की गई है।

Ujjain News: महाकाल की नगरी उज्जैन में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दिल्ली से शादी में शामिल होने आए मेहमानों की कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। यह भीषण दुर्घटना रविवार रात उज्जैन के कायथा मोड़ पर हुई।

दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, उज्जैन के पांडेय परिवार की शादी 16 दिसंबर को होने वाली थी। शादी में शामिल होने के लिए दामाद गाजियाबाद से आ रहे थे। उन्हें रिसीव करने के लिए मक्सी से रवि पांडे के बेटे मयंक, बेटी वंशिका और भांजा अटल एसयूवी से गए थे।

हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का इंजन लगभग 300 मीटर दूर जा गिरा और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चला रहे मयंक पांडेय की जान तो बच गई, लेकिन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, हादसे में दो अन्य लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार को कटर से काटकर शवों को निकाला गया।

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: आज जान लीजिए बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कितना कमाते हैं, एक कथा का करते हैं इतना चार्ज

MP Congress: जीतू पटवारी के नेतृत्व में 16 तारीख को विधानसभा घेराव; कांग्रेस ने की तैयारी

कांग्रेस नेताओं ने की विधानसभा घेराव की तैयारी। चित्र: एसीएन भारत

MP Congress: कांग्रेस पार्टी 16 दिसंबर को भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ मध्य प्रदेश विधानसभा घेराव करने जा रही है। उज्जैन में इस आंदोलन की तैयारी जोरों पर है। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी संजय दत्त और सहप्रभारी राजा चौक की मौजूदगी में बैठकें हो रही हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इस घेराव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए रणनीति बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में यह आंदोलन चलाया जाएगा। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अल्पसंख्यकों, दलितों तथा महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों का मुद्दा उठाया जाएगा।

कांग्रेस के नेताओं का कहना हैं कि भाजपा सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है। मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि वह कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रहे हैं। उज्जैन से करीब 2000 कार्यकर्ताओं के साथ इस आंदोलन में शामिल होने के लिए मुकेश भाटी ने भी पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस पार्टी का दावा है कि इस घेराव के माध्यम से वह प्रदेश की जनता की आवाज को और बुलंद करेगी और सरकार के खिलाफ जनाक्रोश को एकजुट करेगी।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: ‘पुष्पा’ से पंगा लेने वाले ‘SP भंवरसिंह शेखावत’ कौन हैं? जानिए

MP News: खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Khajuraho International Film Festival: )
के दूसरे दिन की शाम में भाभीजी घर पर है के तिवारी जी उर्फ रोहिताश गौर ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री, निर्मला भूरिया को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

इससे पहले समारोह में क्षेत्रीय लोक नृत्य का आयोजन भी हुआ। तिवारी जी ने अपनी अदाकारी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मंत्री निर्मला भूरिया ने महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

Ujjain News: 11 वर्षों के बाद वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के चुनाव

Ujjain News: उज्जैन में वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन और वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के बीच 11 वर्षों के बाद पूरे भारतवर्ष में चुनाव कराए गए। यह चुनाव 4, 5 और 6 दिसंबर को मतदान प्रक्रिया के साथ संपन्न हुआ। चुनाव में भारतीय रेलवे के सामान्य और रनिंग कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इन चुनावों को उज्जैन सहित पूरे भारतीय रेलवे नेटवर्क के विभिन्न क्षेत्रों में संपन्न कराया गया।

वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के शाखा अध्यक्ष नरेंद्र सहगल ने जानकारी दी कि रतलाम मंडल डिवीजन में कुल 25 मतदान बूथ बनाए गए थे। जिनमें 13013 मतदाता थे। रतलाम मंडल में लगभग 90 फीसदी कर्मचारियों ने मतदान किया। मतदान की गणना 12 दिसंबर को रतलाम में की जाएगी। सहगल ने यह भी बताया कि ये चुनाव वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री अभिलाष नागर के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। चुनाव का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिस पैनल को 35 फीसदी या अधिक वोट मिलेंगे, उन्हें रेलवे बोर्ड में हस्तक्षेप करने का अधिकार मिलेगा। इससे वे कर्मचारियों की समस्याओं को उठाने के साथ रेलवे बोर्ड के निर्णयों में प्रभावी रूप से भाग ले सकेंगे।

Satna News: हड्डी फैक्ट्री के दुर्गंध ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल किया

Satna News: सतना के सोहावल क्षेत्र में स्थित हड्डी फैक्ट्री से उठने वाली तीव्र दुर्गंध ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इस फैक्ट्री के चारों ओर घनी आवादी बसने के कारण लोग विशेष रूप से परेशानी का सामना कर रहे हैं। पास में स्थित प्राचीन देवी मंदिर भी इस समस्या से प्रभावित हो रहा है।

स्थानीय निवासियों का कहना हैं कि पहले भी फैक्ट्री को बंद करने की मांग की गई थी, लेकिन अस्थायी रूप से बंद करने के बाद फैक्ट्री के संचालक ने कोर्ट से अनुमति प्राप्त कर पुनः संचालन शुरू कर दिया। अब स्थानीय लोग फिर से फैक्ट्री को बंद करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि फैक्ट्री से निकलने वाली तेज बदबू के कारण उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदूषण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि फैक्ट्री चारों ओर से रिहायशी इलाके से घिरी हुई है, जहां इस प्रकार की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसके अलावा फैक्ट्री से उठने वाली दुर्गंध के स्तर को अत्यधिक पाया गया, जो स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। इसके अलावा प्राचीन देवी मंदिर के पास फैक्ट्री का संचालन सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से भी अनुचित माना गया है। यह जानकारी स्थानीय निवासी मुकेश तिवारी, मंदिर पुजारी रामकिशोर गौतम और प्रदूषण विभाग के वैज्ञानिक गणेश बैग ने दीं।

Chhatarpur News: होमगार्ड विभाग ने 78वां स्थापना दिवस मनाया

Chhatarpur News: छतरपुर में होमगार्ड विभाग का 78वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिला होमगार्ड कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पूर्व कमांडेंट करन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने होमगार्ड के स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होमगार्ड की स्थापना 6 दिसंबर 1947 को की गई थी। इसका इतिहास अत्यधिक गौरवशाली रहा है। होमगार्ड का योगदान कानून व्यवस्था, आम चुनाव, आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हमेशा सराहनीय रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिला होमगार्ड कमांडेंट भूपेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि यह स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व कमांडेंट करन सिंह ने परेड की सलामी ली और तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद दो प्लाटून द्वारा मार्च पास्ट का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर 2024 में आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहसी जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही होमगार्ड परिवार के होनहार बच्चों को दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर चेक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने आपदा प्रबंधन की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

यह भी पढ़ें:

Yes Bank Share Price: आखिर कब आएगा यस बैंक के शेयर का अच्छा टाइम? जानिए!

Pushpa 2 Box Office Collection : पुष्पा 2 ने पहले दिन तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

Ujjain News: टीम इंडिया (Team India) के कई बड़े क्रिकेटर इन दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में हिस्सा लेने आए हैं। ऐसे में इंदौर आए और बाबा महाकाल के दर्शन न करें ऐसा नामुमकिन ही है। लिहाजा, टीम इंडिया खिलाड़ी अक्षर पटेल, रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई समेत 9 क्रिकेटरों ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में हिस्सा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी खिलाड़ी तड़के चार बजे ही मंदिर पहुंच गए थे। सभी खिलाड़ियों ने तकरीबन 2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की अर्चना करते हुए आशीर्वचन लिया। सभी खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद लेते हुए भगवान महाकालेश्वर को दूध अर्पित किया। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा बाबा के दरबार में आकाश सिंह, चिंतन गाजा, ऋषभ चौहान, विशाल जायसवाल, उमंग टांडेल और भानु पनिया ने अपना सिर झुकाया और आशीर्वाद लिया।

अक्षर पटेल ने बाबा से क्यों कुछ नहीं मांगा

इससे पहले क्रिकेटर रवि विश्नोई और अक्षर पटेल ने मंदिर की देहरी से ही बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने नंदी के कान में अपनी मनोकामना मांगी। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए टीम इंडिया के आलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा, ”अपने लिए मैंने कुछ भी नहीं माँगा। बाबा महाकाल मुझे हर साल बुलाते हैं। बाबा का आशीर्वाद मुझ पर यही रहे कि वे मुझे हर साल बुलाते रहे। यही मेरे लिए अच्छा होगा। बाकी बाबा अपने भक्तों को खाली नहीं जाने देते और मुझे भी दे देंगे।”

ग्रुप के मैच इंदौर में हो रहे हैं

बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2024 के ग्रुप बी के मैच इंदौर के होल्कर व एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर हो रहे हैं। ग्रुप बी में तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात, सौराष्ट्र, त्रिपुरा, सिक्किम, सौराष्ट्र, कर्नाटक, बड़ौदा जैसी टीमें शामिल हैं।