UTTAR PRADESH NEWS:  उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण और उनसे जबरन वसूली का मामला सामने आया है। खान, जो ‘गदर 2’, ‘स्त्री 2’, और ‘वेलकम’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं, उनको एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के बहाने अपहरण कर लिया गया । घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

क्या है मामला

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक कुमार झा ने जानकारी दी कि मुश्ताक खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने इस घटना को लेकर मंगलवार को शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार:

– 15 अक्टूबर को राहुल सैनी नामक व्यक्ति ने खान से संपर्क किया और उन्हें मेरठ में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
– खान को मुंबई से दिल्ली के लिए विमान टिकट भी भेजा गया।
– 20 नवंबर को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद खान को एक कार में बिठाया गया। रास्ते में उन्हें दूसरी कार में स्थानांतरित किया गया, जिसमें और भी लोग शामिल थे।
– जब खान ने इसका विरोध किया, तो उन्हें धमकाया गया और बताया गया कि उनका अपहरण कर लिया गया है।

बंधक बनाकर जबरन वसूली

खान को बिजनौर के चाहशीरी इलाके में बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने उनका मोबाइल फोन छीनकर दो लाख रुपये निकाल लिए। मोबाइल का उपयोग कर मेरठ और मुजफ्फरनगर में खरीदारी और नकद निकासी की गई। 21 नवंबर को खान किसी तरह बचकर मुंबई लौटने में सफल रहे।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया है।
अब तक मेरठ और बिजनौर से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस स्कॉर्पियो वाहन और अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

पहले सुनील पाल के साथ भी हुई थी ऐसी घटना

इससे पहले, कॉमेडियन सुनील पाल ने भी दावा किया था कि उत्तराखंड में एक कार्यक्रम के दौरान उनका अपहरण हुआ था। उनसे 20 लाख रुपये मांगे गए थे, लेकिन आठ लाख रुपये देने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

अभिनेता और कलाकारों की सुरक्षा पर सवाल

लगातार हो रही इन घटनाओं ने न केवल मनोरंजन उद्योग को झकझोर दिया है बल्कि कलाकारों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Atul Subhash Suicide: बेंगलुरु के अतुल सुभाष की आत्महत्या ने महिलाओं के अधिकारों के लिए बनाए गए सख्त कानूनों के दुरुपयोग को लेकर बड़ी बहस छेड़ दिया है। सुभाष को उनकी पत्नी व ससुरालवालों की बेहिसाब प्रताड़ना और केसों में तारीख पर तारीख ने लील लिया। वह बीते दो सालों में इस तरह प्रताड़ित थे कि उन्होंने मौत को गले लगाने से पहले 40 पन्नों में अपने पूरे संघर्ष की कहानी बयां कर दी। जो आपको महज रुलायेगी बल्कि अंदर तक झकझोर कर देगी।

कौन थे अतुल सुभाष?

34 साल के अतुल सुभाष मूलतः यूपी के रहने वाले थे। वे पेशे से AI इंजीनियर थे और बेंगलुरु में रहते थे। साल 2019 में उन्होंने निकिता सिंघानिया से शादी करके सुखद वैवाहिक जीवन के सपने संजोए थे। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन कुछ दिनों बाद पारिवारिक कलह और रोज़ाना के झगड़ों के चलते अतुल और निकिता के इतनी दूरियां बढ़ गई कि वे बेंगलुरु के मराजाथल्ली इलाके में अकेले रहने चले गए थे।

अपनों और सिस्टम के आगे हार गए अतुल सुभाष

पत्नी और ससुराल पक्षों की क्रूरता का अंदाज़ा महज इस बात से लगा सकते हैं कि सुभाष पर लोअर कोर्ट में 6 और हाई कोर्ट में तीन केस दर्ज कराए गए थे। वाइफ निकिता ने सुभाष और उनके मां-पिता और भाई के ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, अननेचुरल सेक्स, घरेलू हिंसा, दहेज लेने जैसे झूठे आरोप लगाए थे। बता दें कि इन आरोपों में कई ऐसी धाराएं हैं, जिनमें जमानत भी लेना मुश्किल है। सुभाष ने अपनी दुःखद कहानी बयां करते हुए लिखा कि साल 2019 पत्नी ने उन पर 10 लाख रुपये का दहेज़ मांगने का केस दर्ज कराया। इस सदमे में उनके पिता कि मौत हो गई।

मासूम बच्चों से दूर रखा

एक आदमी के लिए उसके बच्चे ही सबकुछ होते हैं लेकिन निकिता ने न सिर्फ अतुल पर झूठे केस थोपे बल्कि उन्हें उनके बच्चों से भी नहीं मिलने दिया। वह किस मानसिक पीड़ा से गुजर रहे थे और उनके जहन में क्या चल रहा था इसका अंदाजा सिर्फ इससे लगाया जा सकता हैं कि उन्होंने सुसाइड से पहले न सिर्फ 40 पेजों का सुसाइड नोट लिखा, बल्कि डेढ़ घंटे का वीडियो भी बनाया।

कानूनों का सहारा लेकर एक लड़की ने पूरा परिवार तबाह कर दिया

अतुल ने अपने वीडियो में बताया कि उनकी मौत के लिए उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघिया उर्फ पीयूष सिंघानिया, चचेरा ससुर सुशील सिंघानिया जिम्मेदार है। अतुल के वीडियो को सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे एक लड़की ने कानूनों का उपयोग करके कैसे एक हँसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया। बता दें कि अतुल पर बीते 2 साल में 9 केस, 120 तारीखें लगी और
और पत्नी ने 3 करोड़ का गुजारा भत्ता माँगा था।

आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर