MP News: मध्यप्रदेश में बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा जल्द हो सकती है। नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सियासी हलचलें तेज़ होती दिख रही है। प्रदेश के सभी ज़िलाध्यक्षों की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि अब बीजेपी अपने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आयोजित करेगी।

बीजेपी के चुनाव अधिकारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) के जल्द ही मध्यप्रदेश दौरे में आने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ दावेदार नेता पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चयन में 2003 से एक ही फॉर्म्युला चला आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी पुराने फॉर्म्युले से पार्टी अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है।

पूरा हो चुका है वीडी शर्मा का कार्यकाल। चित्र: सोशल मीडिया

गौरतलब हैं कि मध्यप्रदेश की सत्ता में बीजेपी 2003 में आई थी। उसके बाद से यहां बीजेपी की सरकार है। दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक कांग्रेस की सरकार बनीं थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के कारण यह सरकार गिर गई थी। 2003 से बीजेपी ओबीसी चेहरे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाती आ रही है, वहीं सर्वण चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी यही फॉर्म्युला लागू हो सकता है।

ये भी पढ़ें –

Akash Kanaujia: सैफ पर हमले ने इस युवक की ज़िंदगी बर्बाद कर दी, नौकरी छूट गई, शादी टूट गई, पुलिस के डंडे खाने पड़े

2003 में बीजेपी ने ये फार्मूला अपनाया था

2003 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से ही बीजेपी ने एक फॉर्मूला मध्यप्रदेश में अपनाया है। 2003 के बाद से उमा भारती, बाबूलाल गौर, शिवराज सिंह चौहान और अब मोहन यादव राज्य के मुख्यमंत्री बनें। यह चारों नेता ओबीसी वर्ग से आते हैं। वहीं, इन मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में बीजेपी के संगठन की ज़िम्मेदारी सवर्ण नेताओं को सौंपी है। 2003 के बाद बीजेपी ने कैलाश जोशी, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात झा, नंदकुमार सिंह चौहान, राकेश सिंह और अभी वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। यह सभी नेता सवर्ण से आते हैं।

ज़िलाध्यक्षों के चयन में भी जातिगत समीकरण

बीजेपी ने मध्यप्रदेश के 62 ज़िलाध्यक्षों के चयन में भी जातिगत समीकरण देखने को मिला है। बीजेपी ने ज़िला अध्यक्षों की घोषणा में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। 62 में से 29 ज़िला अध्यक्ष सवर्ण वर्ग के हैं। इसके बाद ओबीसी, एससी और एसटी और महिलाओं को भी पद दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें –

Damoh News : दमोह जिले में पूरे गाँव के लोगों को मारने की साजिश रची गई, फिर क्या हुआ?

ये 3 नाम हैं सबसे आगे

इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा का नाम भी इस रेस में है। चित्र: सोशल मीडिया

 

अगर बीजेपी 2003 के चले आ रहे फॉर्म्युले के हिसाब से प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करती है तो सबसे आगे नाम है, बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल का। इसके अलावा पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया का भी नाम रेस में है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार पार्टी किसको प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपती है।

ये भी पढ़ें –

Mahakumbh: ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया गया, कौन होगा नया महामंडलेश्वर?

Article 370: बीते दिनों जम्मू कश्मीर की विधानसभा में धारा-370 वापस लागू करने को लेकर पेश किए प्रस्ताव पर हुए हंगामें के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने धारा-370 खत्म करने का संकल्प था। पीएम मोदी ने धारा -370 खत्म कर पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया।

जम्मू कश्मीर के विधानसभा में जो कांग्रेस के साथ चल रही सरकार सदन में और संवैधानिक तरीके से धारा-370 लागू करने का प्रस्ताव लाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार संविधान की बात करते हुए भाजपा को दलित विरोधी बताती है। जबकि 370 दलित विरोधी थी, जिसे खत्म करने का काम बीजेपी ने किया।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण की बात करती है। जम्मू कश्मीर में गुर्जर समाज को आरक्षण देने का काम बीजेपी किया है। क्या उसे कांग्रेस खत्म करना चाहती है? आज जम्मू के लाल चौक में तिरंगा बीजेपी की वजह से फहराया जाता है। कौन नहीं चाहता कि जम्मू कश्मीर के युवाओं को नौकरी मिलें। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस चाहती है कि जम्मू कश्मीर के युवा पत्थरबाजी और दहशतगर्दी करें।

वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस धारा 370 वापस लागू करने के माध्यम से देश को तोड़ने का कुचक्र कर रही है। यह कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का राष्ट्र विद्रोही एजेंडा है। सीएम उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान की फेवरेट घटनाओं और आतंकवाद पर एक शब्द नहीं बोलते हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि क्या कांग्रेस पाकिस्तान के आतंकी और देश विरोधी ताकत को इस प्रकार के प्रस्ताव लाकर स्थान देना चाहती है? आज जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से सकारात्मक वातावरण बड़ा है। आतंकवाद की घटनाओं में 70 फीसदी कमी आई है।

नीमच: बुधवार को रीवा में जनदर्शन यात्रा की शुरुआत सेमरिया विधानसभा से हुई थी। इस यात्रा में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यात्रा से पहले कांग्रेस पर कई आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि नीमच में जो जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव हुआ और जिन व्यक्तियों का नाम आया वो कांग्रेस से जुड़े हुए लोग है। गृहमंत्री कहा कि सनातन धर्म पर उदयनिधी के द्वारा दिए बयान का कांग्रेस के लोग समर्थन कर रहे है और इस मामले में मौन है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नीमच में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव मामले में कमलनाथ पहले ही कह चुके थे कि यहां मणिपुर जैसा पथराव हो सकता है। कांग्रेस उकसाने का काम कर रही है। इसमें जो खेमा गुर्जर नाम का व्यक्ति है जिस पर एफआईआर दर्ज हुई है वो कांग्रेस से जुड़े हुए लोग है। कांग्रेस हताशा और निराशा की तरफ धीरे- धीरे बढ़ रही है। जिस तरह के हथकंडों का वो सहारा ले रही है उसको प्रदेश की जनता को समझना चाहिए। ये ग़लती पहले भी कांग्रेस कर चुकी है अब फिर वही ग़लती कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियंक खरगे के उदयनिधि के समर्थन को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब इस पर प्रियंका गांधी को बोलना चाहिए, जो गंगा में डुबकी लगा चुकी है। राहुल गांधी बोले जो कोट के ऊपर जनेऊ डालकर खुद को ब्राह्मण बोलते है। वे सब इस मामले में मौन है, उनको स्पष्ट करना चाहिए। जहां तक स्टालिन का सवाल है उनका नाम उदयनिधि है। अगर वो सनातन का इतना विरोध कर रहे है तो उन्हें अपना नाम बदलकर जनरल लायर डायन स्टालिन रख लें।

वहीं इस मामले पर वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि रावली कुण्डी इलाके में पहाड़ियों और पेड़ों के पीछे छिपकर जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेसी गुंडों ने पथराव किया। ये सिर्फ दुर्भाग्यजनक और आलोचना करने लायक नहीं, बल्कि गंभीर अपराध है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता ताकत के साथ जनता के बीच जाएंगे। कांग्रेसी जनआशीर्वाद यात्रा को जिस तरह जनता के समर्थन मिल रहा है, उसे देखकर वे घबरा गए हैं और उन्होने योजनाबद्ध तरीके से हमला किया है। उन्होने कहा कि ऐसा करने वालों को किसी कीमत पर बख़्शा नहीं जाएगा। अब इस मामले में कुछ आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच की जाएगी।

गौरतलब है कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक गतिविधियां और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी अपनी गति पकड़ रहा है।