Indore News: इंदौर में कर्मचारियों को जिस कंपनी ने काम दिया उसी कंपनी का डाटा कर्मचारी ने अन्य कंपनी को 10 प्रतिशत कमिशन की राशि पर बेच दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा कर्मचारियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।

विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि कंपनी संचालक राहुल द्वारा कैपिटल वाया फिटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी संचालित की जाती है। कंपनी में अगस्त 2024 से हिमांशु मालवी नामक युवक को रखा गया था जो कि कंपनी का डाटा जिसमें ग्राहकों के नंबर होते हैं वह अन्य किसी कंपनी को 10% कमिशन की राशि पर उपलब्ध कराता था। इसके कारण कंपनी को इससे नुकसान होने की संभावना बनी हुई थी।

जांच पड़ताल के बाद मोबाइल की चैटिंग और अन्य तत्वों के आधार पर शिकायत की गई है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही कि उसने कंपनी का डाटा किस-किस को बेचा है।

Ujjain news: उज्जैन में सिद्ध श्री मेडिकल स्टोर का लायसेंस रद्द, ये रही वजह

Ujjain News: उज्जैन में फ्रीगंज के लोट्स अस्पताल परिसर स्थित सिद्ध श्री मेडिकल स्टोर के औषधि लायसेंस को ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा निलंबित किया गया है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई ।

मेडिकल स्टोर की जांच के लिए दल गठित किया गया था ।4 जनवरी को मेडिकल स्टोर का निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर धर्म सिंह कुशवाह द्वारा किया गया था । शिकायतकर्ता द्वारा अपनी शिकायत में अवमानक स्तर की दवाईयों के विक्रय से संबंधित उल्लेख किया गया है। निरीक्षण में मेडिकल स्टोर से 05 औषधियों के नमूनें जांच के लिए औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये और दुकान संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

दुकान संचालक द्वारा अपना स्पष्टीकरण 16 जनवरी को कार्यालय उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला उज्जैन में प्रस्तुत किया गया,जो कि संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके बाद सिद्धश्री मेडिकल स्टोर के औषधि विक्रय लायसेंस को 7 दिनों के लिए निलंबित किया गया।

 

Indore News: इंदौर के दो पार्षदों का विवाद इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। यह पार्षद विवाद इतना बढ़ चुका हैं कि इस मामले में दिल्ली के बीजेपी आलाकमान को भी हस्तक्षेप करना पड़ा है। कहा तो यह भी जाता हैं कि इस मामले के ख़बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक लग गई और एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव को मध्य प्रदेश भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

दरअसल, एक ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंदौर नगर निगम के एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव और एक अन्य बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का विवाद चर्चा में आ गया। इसके बाद एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव को प्रदेश भाजपा ने छह साल के लिए बाहर कर दिया। हालांकि, पार्टी के एक्शन के पहले ही जीतू यादव ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बारे में जीतू ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पत्र पोस्ट किया था। लेकिन जानकारों का मानना हैं कि जीतू यादव को जब पार्टी से निष्कासित होने की भनक लगी तो उन्होंने खुद अपने कथित इस्तीफे का पूरा ‘ड्रामा’ रचा। बहरहाल, इस मामले में बताया जा रहा हैं कि समर्थकों के बाद अब जीतू यादव पर केस भी दर्ज हो सकता है।

जीतू यादव पर आरोप क्या हैं?

इस मामले में जीतू यादव पर काफी गंभीर मामले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का आरोप हैं कि 50-60 असामाजिक तत्वों ने उनके घर पहुंचकर उनके बेटे की निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी। इसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कमलेश कालरा का आरोप हैं कि उनके बेटे की पिटाई बदमाशों से जीतू यादव ने करवाई है।

एक ऑडियो ने बढ़ाया विवाद

ख़बरों के मुताबिक एक कथित ऑडियो के बाद जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच विवाद बढ़ गया। इस ऑडियो में पार्षद कमलेश कालरा एक निगमकर्मी से बात कर रहे हैं। दोनों के बीच हुई इस बातचीत में जीतू यादव का जिक्र भी हुआ। इसके बाद सोशल मीडिया पर जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सामने आया। इसमें जीतू यादव निगमकर्मी के सामने उनका नाम लेने पर भड़क उठते हैं।

MP News: राजधानी भोपाल में ही बदमाशों ने कानून व्यवस्था तार तार कर दी। सरेराह बदमाशों ने एक ओला टैक्सी ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने ड्राइवर की रोजी रोटी का माध्यम यानी उसकी टैक्सी भी फोड़ दी।

दरअसल, राजधानी भोपाल में बदमाशों और अब नेता पुत्रों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यह घटना लालघाटी स्थित हलालपुर बस स्टैंड के पास की है, जहां कुछ युवकों ने ओला ड्राइवर से मारपीट की और उसकी टैक्सी कार में जमकर तोड़फोड़ मचाई।

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि मारपीट करने वाले युवकों की गाड़ी पर भाजपा के झंडे और हूटर लगे हुए थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई

Damoh News: हर नई सरकार बनती हैं और भ्रष्टाचार को ख़त्म करने का आश्वासन देती हैं। लेकिन भ्रष्टाचार और रिश्वत का यह जिन्न खत्म होने का नाम ही नहीं लेता हैं। मध्यप्रदेश में सरपंच से जनपद सीईओ के रिश्वत लेने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला दमोह की पटेरा जनपद पंचायत का हैं।

यहां लोकायुक्त ने पटेरा जनपद पंचायत के सीईओ भूरे सिंह रावत को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सागर लोकायुक्त की टीम ने सुबह-सुबह सीईओ के निवास पर उनको पकड़ा है। दरअसल, पटेरा जनपद के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कुटरी के सरपंच रामकुमार मिश्रा ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि सीईओ भूरे सिंह रावत उनसे ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की राशि जारी करने और नए निर्माण कार्यों के लिए 10 प्रतिशत की राशि की मांग कर रहे थे।

लोकायुक्त ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आज सरपंच से पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपये सीईओ को दिए गए। जैसे ही सीईओ ने यह रिश्वत ली तो लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

https://www.youtube.com/watch?v=QioknzBFV7c

Viral Video: रीवा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पाए जाने के बाद दो बदमाश युवक उनसे पैसे की मांग करते है और उन्हें परेशान करते हैं।
दावा किया जा रहा है की यह वीडियो रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वा वाटरफॉल का है। जो कि करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, इस तरह की शिकायत रीवा जिले के किसी भी थाने में दर्ज नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह वीडियो कहां का है, जिससे आरोपियों के साथ ही पीड़ितों की पहचान हो सकें।
हालांकि इस घटना से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत जिले के किसी भी थाने में दर्ज नहीं कराई गई। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस अब सभी पर्यटक स्थलों के आसपास इस घटना के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पीड़ितों से अपील की हैं कि वो पुलिस के सामने आए उनकी पहचान को गुप्त रखा जायेगा और उनकी मदद की जाएगी और आरोपियों को सजा दिलाई जा सकें।
फिलहाल पुलिस का ऐसा मानना है कि वीडियो से लग रहा है की दुष्कर्म जैसी घटना नहीं हुई है। पीड़ित जब सामने आएंगे उसके बाद ही पूरा घटनाक्रम मालूम चलेगा यह वीडियो कहां का है और कब का है।https://www.youtube.com/watch?v=zAiCGryQasc

Sanwariya Seth Dan: सेठों के सेठ सांवरिया सेठ मंदिर में दान का रिकॉर्ड का टूट गया है। मेवाड़ के इस मंदिर में महज दो माह में करीब 35 करोड़ रुपए का प्राप्त हुआ। इसके अलावा दो किलो सोना, 188 किलो चांदी और कई देशों की मुद्रा प्राप्त हुई है।

बता दें कि बीतें वर्ष सांवरिया सेठ मंदिर में तकरीबन 17 करोड़ रुपए का दान प्राप्त हुआ था। लेकिन इस बार सांवरिया सेठ टेम्पल में भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया है। गौरतलब हैं कि चित्तौड़गढ़ से 39 किलोमीटर दूर सांवरिया सेठ मंदिर में प्रत्येक महीने चतुर्दशी तिथि पर दान पात्र खुलते हैं लेकिन बार दिवाली पर दान पात्र नहीं खुल पाए थे। इस वजह इन दो महीनों में यह पात्र खुले हैं।

6 राउंड में हुई गिनती

भक्तों ने इस बार सेठों के सेठ कहे जाने वाले सांवरिया सेठ पर जमकर दान बरसाया है। नतीजतन, 6 राउंड (दिन) में नोटों की गिनती हो पाई है। पहले राउंड में तकरीबन 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपयों की गिनती की गई। दूसरे दिन यानी 1 दिसंबर की गिनती अमावस्या के कारण नहीं हो पाई। इसलिए 2 दिसंबर को दूसरे राउंड की गिनती की गई। इस दिन 3 करोड़ 60 लाख रुपयों की गिनती की गई। 3 दिसंबर को तीसरे राउंड की गिनती में करीब 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए की गिनती हुई। 4 दिसंबर को चौथे राउंड की गिनती में 2 करोड़ 73 लाख 90 हजार रुपए, 5 दिसंबर पांचवें राउंड में 3 करोड़ 51 लाख 29 हजार 500 रुपयों की गिनती तथा छठे राउंड की गिनती में आज (6 दिसंबर) सिक्कों की गिनती हुई है। इस बार सेठों के सेठ के दरबार में भक्तों ने 13 लाख 93 हजार 81 हजार रुपए के सिक्के दान में दिए हैं।

मनी ऑर्डर से मिलें 9 करोड़ रूपये

बता दें कि इस बार सांवरिया सेठ के दरबार में सोना-चांदी भी खूब बरसा है। दान भंडार से 58 किलो 900 ग्राम चांदी और 2 किलो 290 ग्राम सोना दान में प्राप्त हुआ है। इसके अलावा मनी आर्डर और ऑनलाइन से भी भक्तों ने दान देकर बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बार ऑनलाइन और मनी आर्डर से करीब 9 करोड़ 30 लाख 27 हजार 427 रुपए का दान प्राप्त हुआ है।

वीडियो देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=2dN0yKmeiks

Shajapur News: यहां के पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। इस वीडियो में पटवारी एक किसान की शिकायत से नाराज होकर गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं। वहीं, पटवारी वहीं नहीं रुका बल्कि उसने किसान से अभद्रता करते हुए उसे धमकी भी दे डाली।

यह वायरल वीडियो शाजापुर के तत्कालीन पटवारी महेश मंडलोई का है। इस वीडियो में वह एक किसान को मां-बहन की गालियां और उसे धमकाते नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पटवारी महेश मंडलोई कुछ दिनों पहले शिकायकर्ता किसान की जमीन से सटी अन्य जमीन का सीमांकन किया था। इसकी शिकायत ने बड़े अधिकारियों से कर दी।

फिर क्या किसान की शिकायत से पटवारी साहब बौखला गए और किसान को खेत पर ही मां बहन की गालियां देने लगे। यहां कि पटवारी साहब अपना इतना आपा खो बैठे कि वह किसी से नहीं डरते हैं और बस तीन महीने की नौकरी बची है। वहीं, इस दौरान जमीन बंटवारे के दोनों पक्ष भी आपस में भीड़ गए और लाठी डंडे चल गए। जब मामला बढ़ गया तो लोगों ने इस विवाद की शिकायत पुलिस से की गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

इधर, पटवारी साहब अपने वायरल वीडियो में किसान को धमकाते हुए कह रहे हैं कि ‘तुमने मेरी शिकायत की है, अब देखो क्या होता है।’ यह विवाद शाजापुर से 5 किलोमीटर दूर स्थित बरवाल ग्राम पंचायत का है। यहां के किसान एक जमीन पर पटवारी महेश मंडलोई के कथित रूप से गलत तरीके से हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है।

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह से एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोरों का निशाना सोना चांदी नगद या कोई बेशकीमती सामान नही है, बल्कि आप को जानकर आश्चर्य होगा कि ये चोर सिर्फ एलईडी बल्ब चुराते है।

यही नहीं यह चोर नये नहीं बल्कि घरों और दुकानों के बाहर लगे रोशनी देते पुराने मतलब उपयोग किये हुए बल्ब चुरा ले जाते है। चोर भी एक नहीं है बल्कि तीन है और ये सामान्य चोर नही बल्कि बाइक से तीनों मिलकर चोरी को अंजाम देते है। जिले के हटा शहर के रतन बजरिया इलाके में ये चोर सीसीटीवी में कैद हुए है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रतन बजरिया स्थित एक दुकान में हुई बल्ब चोरी की घटना को चोरों ने रात 2 बजे अंजाम दिया है। रात के सुनसान माहौल में लोग गहरी नींद में थे कि इस गली में एक बाइक आती है। इसमें तीन चोर सवार होकर आते है और दो बाइक से नीचे उतरते है, जबकि तीसरा बाइक को स्टार्ट करके बैठा रहता है। नीचे उतरे चोरों में से एक बल्ब तक पहुंचने की कोशिश करता है जब बल्ब तक नही पहुंच पाता तो दूसरा नीचे से सहारा देता है। इसके बाद चोर बल्ब निकाल लेता है और बल्ब लेकर तीनों बाइक से फरार हो जाते है।

आपको बता दें कि इस इलाके में कई दिनों से बल्ब चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। जब ये चोरी हुई तो दुकानदारों ने सीसीटीवी खंगाले और इस चोरी और तरीके का खुलासा हुआ। चूंकि बल्ब बहुत कम कीमत के होते है लिहाजा अब तक किसी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नही कराई है।