22Nov

350 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म को दर्शकों ने नकारा, हुआ भारी नुकसान

MUMBAI: कुछ ही दिनों पहले रिलीज़ हुई बिग बजट फिल्म को दर्शको ने पूरी तरह से नकार दिया है । हम बात कर रहे है फिल्म कंगुआ की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ भी कमाल नहीं दिखा पा रही है । हालांकि इस फिल्म को सफल बनाने के लिए मेकर्स के द्वारा हर संभव प्रयास किए गए है ।

किसी भी फिल्म का चलना या ना चलना दर्शकों पर निर्भर करता है । दर्शको को अगर फिल्म पसंद आती है तो फिल्म ज़रूर चलती है ऐसा हमेशा से देखा गया है की एक फिल्म की नैया को पार लगाने के लिए उसकी कहानी का दमदार होना बहुत ज़रूरी है अगर ऐसा ना हो वह फिल्म का चलना बहुत मुश्किल हो जाता है ऐसा ही कुछ है फिल्म कंगुआ के साथ । यह फिल्म दर्शको को सिनेमा घरों तक खींच कर लाने में असफल साबित हुई है ।

7 देशों में हुई फिल्म की शूटिंग

फिल्म कंगुआ को शिवा ने डायरेक्ट किया है इसकी शूटिंग 7 देशों में की गई है । मेकर्स के द्वारा VFX पर बहुत पैसा भी खर्च किया गया है । बताया जा रहा है की फिल्म 350 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है ।

फिल्म में है कई बड़े चेहरे

इस फिल्म में सुपरस्टार सूर्या ने हीरो का किरदार निभाया है । इसके अलावा फिल्म में दिशा पाटनी,बीएस अविनाश,आनंदराज,वसुंधरा कश्यप,जगपति बाबू,योगी बाबू,प्रकाश राज और अन्य सितारों ने काम किया है ।

बॉबी देओल ने निभाया विलेन का किरदार 

फिल्म कंगुआ में बॉबी देओल ने विलेन का रोल निभाया है । फिल्म में उनके किरदार से ज़्यादा उनके लुक की चर्चा हो रही है । फिल्म में बॉबी देओल और हीरो सूर्या के बीच टक्कर देखने को मिलती है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *