09Dec

Ujjain News: उज्जैन में एसयूवी कार से भीषण हादसा; इंजन 300 मीटर दूर गिरा; 2 लोगों की मौत

Ujjain News: महाकाल की नगरी उज्जैन में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दिल्ली से शादी में शामिल होने आए मेहमानों की कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। यह भीषण दुर्घटना रविवार रात उज्जैन के कायथा मोड़ पर हुई।

दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, उज्जैन के पांडेय परिवार की शादी 16 दिसंबर को होने वाली थी। शादी में शामिल होने के लिए दामाद गाजियाबाद से आ रहे थे। उन्हें रिसीव करने के लिए मक्सी से रवि पांडे के बेटे मयंक, बेटी वंशिका और भांजा अटल एसयूवी से गए थे।

हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का इंजन लगभग 300 मीटर दूर जा गिरा और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चला रहे मयंक पांडेय की जान तो बच गई, लेकिन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, हादसे में दो अन्य लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार को कटर से काटकर शवों को निकाला गया।

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: आज जान लीजिए बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कितना कमाते हैं, एक कथा का करते हैं इतना चार्ज

MP Congress: जीतू पटवारी के नेतृत्व में 16 तारीख को विधानसभा घेराव; कांग्रेस ने की तैयारी

कांग्रेस नेताओं ने की विधानसभा घेराव की तैयारी। चित्र: एसीएन भारत

MP Congress: कांग्रेस पार्टी 16 दिसंबर को भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ मध्य प्रदेश विधानसभा घेराव करने जा रही है। उज्जैन में इस आंदोलन की तैयारी जोरों पर है। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी संजय दत्त और सहप्रभारी राजा चौक की मौजूदगी में बैठकें हो रही हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इस घेराव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए रणनीति बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में यह आंदोलन चलाया जाएगा। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अल्पसंख्यकों, दलितों तथा महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों का मुद्दा उठाया जाएगा।

कांग्रेस के नेताओं का कहना हैं कि भाजपा सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है। मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि वह कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रहे हैं। उज्जैन से करीब 2000 कार्यकर्ताओं के साथ इस आंदोलन में शामिल होने के लिए मुकेश भाटी ने भी पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस पार्टी का दावा है कि इस घेराव के माध्यम से वह प्रदेश की जनता की आवाज को और बुलंद करेगी और सरकार के खिलाफ जनाक्रोश को एकजुट करेगी।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: ‘पुष्पा’ से पंगा लेने वाले ‘SP भंवरसिंह शेखावत’ कौन हैं? जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *