09Nov

Ujjain News: जय श्रीकृष्णा के कंस पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार, सपरिवार लिया आशीर्वाद

Ujjain News: जय श्री कृष्णा में कंस की भूमिका और महाभारत में दुर्याेधन बनकर एक अलग ही पहचान बनाने वाले अभिनेता अर्पित रांका शनिवार सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में पहुंचे। जहां उन्होंने पत्नी निधि और दोनों ही बच्चों के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती का श्रृंगार देखा और उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चना की।

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि नेगेटिव रोल कर सुर्खियों में आए अर्पित रांका का आज अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन करने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने पहले नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती में बाबा के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का अभिषेक किया।

इस दौरान अर्पित रांका और उनका पूरा परिवार बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिया। बताया जाता है कि अर्पित अपनी आने वाली साउथ की फिल्म की सफलता के लिए बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे थे। जहां उन्होंने बाबा महाकाल से इसी फिल्म की सफलता की कामना भी की।

बता दें अर्पित रांका बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के साथ फिल्म भोला में नज़र आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म गुरमीत राम रहीम की फिल्म एमएसजी2 में भी अभिनय किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *