19Dec

Ujjain News: उर्दू में पत्र भेजकर सुमनानंद गिरि महाराज को दीं जान से मारने की धमकी

Ujjain News: गंगाघाट स्थित श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इलाहाबाद से उर्दू में पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी है।

पत्र में यह लिखा गया था कि वह बार-बार नबी की तौहीन करते हैं, जिसे लेकर धमकी दी गई। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को जान को खतरा है। यह पत्र इलाहाबाद के नवाब नगर करेली जनपद से भेजा गया था। इसमें कहा गया कि श्री मौन तीर्थ पीठ में 2023 में आयोजित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में यह धमकी दी गई थी।

इस धमकी से अखाड़ा परिषद के साधु-संतों में आक्रोश फैल गया है। महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज ने इस धमकी को गंभीरता से लिया और पत्र की प्रति मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को भेजी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें: Dhar News: तंत्र-मंत्र के चक्कर में पिता ने डेढ़ साल के बेटे की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *