उज्जैन (Ujjain News): मध्य प्रदेश में उज्जैन चरक भवन को बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश के जिला अस्पतालों में सबसे पहले उज्जैन को इको कार्डियोग्राफी मशीन मिली है। जिसे इंस्टाल भी कर दिया गया है।
बता दें कि इस इको कार्डियोग्राफी मशीन की कीमत 17 लाख रुपए है। सिविल सर्जन डॉ.अजय दिवाकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने उज्जैन के चरक भवन को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में सबसे पहले उज्जैन जिला अस्पताल के चरक भवन को 17 लाख रुपये कीमत की इको कार्डियोग्राफी मशीन दी है। जिसे इंस्टाल भी कर दिया गया है और जल्दी ही लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
इस मशीन के लगने से मरीजों को महंगी जांचों जैसे कलर डाप्लर व इको के लिए निजी सेंटर व अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। दोनों ही जांच करीब पांच हजार रुपये की होती है। मगर अब चरक भवन में ही नि:शुल्क जांच हो जाएगी। डॉक्ट दिवाकर के अनुसार प्रदेश में इस तरह की मशीन टीकमगढ़ जिले को भी मिली है। मगर वहां अब तक इस मशीन को इंस्टाल नहीं किया गया है। उज्जैन में चरक भवन के आइसीयू में मशीन शुरू भी हो चुकी है।