Friday, April 11, 2025

Viral Girl Monalisa: कजरारी आंखों वाली मोनालिसा की बॉलीवुड में एंट्री, द डायरी ऑफ मणिपुर में नज़र आएगी

निमाड़ की माटी में जन्मी कल-कल बहती मां नर्मदा के जल को पीकर उसके आंचल में खेलकर बड़ी हुई बंजारा समाज की खूबसूरत कजरारी आंखों वाली लड़की मोनालिसा का अब जल्द ही फिल्मी सफर शुरू होने वाला है। प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक समय में नर्मदा तट स्थित किला घाट पर माला मोती बेचकर अपने परिवार और घर को चलने वाली मोनालिसा का समय अब बदलता नज़र आ रहा है।

Viral Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ से लाइमलाइट में आई कजरारे नैनों वाली मोनालिसा की किस्मत अब बदल गई है। वो रातों रात स्टार बन चुकी हैं। मोनालिसा को अब बॉलीवुड मूवी में काम भी मिल चुका है। जी हां, आपने सही सुना। माला बेचकर गुज़ारा करने वाली मोनालिसा का एक्टिंग डेब्यू होने वाला है। आखिर मोनालिसा को कौन सी मूवी मिली है और उन्हें किसने मूवी ऑफर की है? आइए जानते हैं।

निमाड़ की माटी में जन्मी कल-कल बहती मां नर्मदा के जल को पीकर उसके आंचल में खेलकर बड़ी हुई बंजारा समाज की खूबसूरत कजरारी आंखों वाली लड़की मोनालिसा का अब जल्द ही फिल्मी सफर शुरू होने वाला है। प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक समय में नर्मदा तट स्थित किला घाट पर माला मोती बेचकर अपने परिवार और घर को चलने वाली मोनालिसा का समय अब बदलता नज़र आ रहा है। फिल्मों के लेखक और निर्देशक सनोज मिश्रा द्वारा उन्हें ‘‘द डायरी ऑफ मणिपुर‘‘ के लिए चुना गया है। आपकों बता दें कि सनोज मिश्रा द्वारा कई ज्वलंत मुद्दों पर फिल्में बनाई गई हैं और कई अवार्ड भी जीते हैं। उनके द्वारा मोनालिसा के परिवार से मुलाकात की गई है, लेकिन फिल्म को लेकर किस प्रकार की सहमति बनी है, अभी इस पर से पर्दा नहीं उठा है।

द डायरी ऑफ मणिपुर के डायरेक्टर सनोज मिश्रा। चित्र: सोशल मीडिया

फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा का इंटरव्यू देखने के बाद उसे तलाशते हुए प्रयागराज महाकुंभ आ पहुंचे। यहां उनकी परिवार के सदस्यों से उनकी मुलाकात हुई। इसी के साथ परिवार के सदस्यों ने मोनालिसा और उनके पिता से डायरेक्टर सनोज मिश्रा की मोबाइल फोन पर बातचीत कराई। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के मुताबिक, फिल्म में काम मिलने का ऑफर सुनकर मोनालिसा और उसका परिवार बेहद खुश व उत्साहित हैं। इस फिल्म में काम मिलने के बाद मोनालिसा के परिवार की गरीबी खत्म होगी और आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर होगी। मोनालिसा की दादी का कहना है, फिल्मों में काम मिलने से उनकी पोती की वर्षों पुरानी इच्छा पूरी हो जाएगी।

बता दें कि कुछ दूसरे लोग भी उसे जल्द ही अपनी फिल्मों में मौका दे सकते हैं। इस बीच मोनालिसा की सोशल मीडिया आईडी हैक कर ली गई है। किसी ने उनकी आईडी को हैक कर उसे ब्लॉक कर दिया है। फिल्मकार सनोज मिश्रा अब तक एक दर्जन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। उनकी फिल्मों में काशी टू कश्मीर, डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, लफंगे नवाब, गांधीगिरी, शशांक, गजनवी और राम की जन्मभूमि प्रमुख हैं।

प्रयागराज महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा की किस्मत को आखिरकार पंख लग ही गए। माला बेचने वाली को बॉलीवुड में एंट्री मिल ही गई। डायरेक्टर सनोज मिश्रा खुद मोनालिसा के परिवार से मिल चुके है और अपनी अपकमिंग मूवी के लिए साइन कर लिया। बहरहाल, देखना होगी कि बड़े पर्दे पर भी कजरारी आंखों वाली मोनालिया का जादू कितना चलता है।

Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...