10Jan

Indore News : इंदौर में नर्मदिया ब्राह्मण समागम 11, 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा

Indore News : इंदौर में विराट नर्मदिया ब्राह्मण समागम 11, 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। लालबाग परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश के 10000 से ज्यादा समाजजनों के शामिल होने का अनुमान है।

इसमें उद्योग साहित्य कला संस्कृति पत्रकार, विधि एवं कानून विशेषज्ञ सहित बड़ी संख्या में युवा एवं महिला शामिल होगी। नर्मदिया समाज के संस्कृति और प्रगति के विराट संगम में समाज की ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम फिल्म कलाकार शुभांगी अत्रे, बॉलिवुड एक्ट्रेस खुशबू अत्रे, सिंगर आभास और सुरेश जोशी आकाश पटवारी, अमित महोदय और जाने-माने गायक भी शिरकत करेंगे।

11 जनवरी को महिलाओं और युवाओं का सम्मेलन विभिन्न प्रोफेशन से जुड़े समाजजनों के बीच होगा। साथ ही महापौर ने आगे बताया कि नर्मदा चौराहा का लोकार्पण 11 जनवरी को किया जाएगा। चौराहे का सुधार कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें मां नर्मदा की प्रतिकृति शंक फाउंटेन और महेश्वर का किला आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा। इस चौराहे पर नर्मदा के 8 फीट ऊंची प्रतिकृति स्थापित होगी जिसकी चौड़ाई 8 फिट है। इस प्रतिकृति के नीचे मगर की प्रतिकृति भी होगी। मां नर्मदा की प्रतिकृति अष्टधातु से बनी है, जिसे ग्वालियर के आर्टिस्ट के द्वारा तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *