काले खान कौन थे, जिनके नाम पर बने चौक को बिरसा मुंडा चौक जाना जाएगा?

केंद्र सरकार ने दिल्ली में स्थित सराय कालेखां चौक का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक कर दिया। 

यह बदलाव आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया गया है। 

काले खां 14वीं शताब्दी में शेरशाह सूरी समय में हुए एक महान सूफी संत थे। 

दिल्ली स्थित इस आश्रय स्थल यानी सराय के साथ मुगल काल में काले खां का नाम जुड़ गया।

ऐतिहासिक दृष्टि से दिल्ली का यह क्षेत्र महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां सूफी परंपरा की गहरी छाप मिलती है।