चंदेरी साड़ियां क्यों इतनी महंगी होती है? जानिए
एमपी के चंदेरी की साड़ियां देश ही नहीं विदेशों में भी बेहद पसंद की जाती है।
ये साड़ियां गोल्डन ब्रोकेड से बुनी हुई लाइट वेटेड और चमकदार साड़ियां होती हैं।
ऐसा कहा जाता है कि बड़ौदा की महारानी बेहतरीन क्वालिटी का सूत देकर चंदेरी साड़ियां बनवाती थी।
कपास, रेशमी धागा, और ज़री जैसे तीन तरह के धागों का इस्तेमाल किया जाता है।
इसकी जरी में चांदी से बने धागों में सोने का पानी चढ़ा होता है। इसलिए साड़ियां महंगी होती है।