26Mar

कॉमेडी पर विवाद, FIR और पॉलिटिक्स के एक्शन-रिएक्शन के बीच कहां हैं कुणाल कामरा? दूसरे वीडियो के बाद क्या और बढ़ेगा विवाद

कुणाल कामरा के इस विवादित वीडियो पर शिवसैनिकों ने खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की थी. इस क्लब में कुणाल कामरा का यह विवादित शो हुआ था  इस बीच सोमवार को बीएमसी के अधिकारियों की टीम ने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो के एक हिस्से को ढहा दिया था. इसी स्टूडियो में कामरा ने वह विवादित शो किया था, जिसमें शिंदे पर टिप्पणी की गई थी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी पर हंगामा जारी है. शिंदे पर की गई टिप्पणी से भड़के शिवसैनिकों ने हैबिटेट स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की. कामरा ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है. लेकिन सवाल ये बना हुआ है कि कुणाल कामरा आखिर कहां है

इस मामले में कुणाल कामरा को खार पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इस बीच कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने एक स्टैंडअप एक्ट का एडिटेड वीडियो पोस्ट किया है. यह दरअसल एक पैरोडी सॉन्ग ही है, जिसमें हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करते शिवसैनिकों और मौजूदा विवाद पर कटाक्ष किया है इस वीडियो में कामरा की तस्वीरों और उनके पुतलों को जलाते दिखाया गया है,

कुणाल कामरा के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वह फिलहाल पुडुचेरी में है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X की हेडर फोटो पर एक डिस्क्लेमर लगाया है, जिसमें कहा गया है कि इस प्रोग्राम में अशिष्ट भाषा, आपत्तिजनक कंटेंट शामिल है और यह उन लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है जिनकी भावनाएं और संवेदनाएं आहत हो सकती हैं. लेकिन अगर फिर भी आप इससे आहत होते हैं तो यह स्वेच्छा से आपके द्वारा देखे जाने की वजह से होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *