Friday, April 4, 2025

Yes Bank Share Price: आखिर कब आएगा यस बैंक के शेयर का अच्छा टाइम? जानिए!

शेयर बाजार के एक्सपर्ट प्रकाश गाबा यस बैंक लिमिटेड के शेयर को लेकर भविष्य में अच्छे संकेत दे रहे हैं। गाबा ने कहा कि बेस बनाने में अक्सर अधिक टाइम लगता हैं, हालांकि ऐसे स्टॉक बाद में बहुत तेजी से रैली करते नज़र आते हैं। उनका कहना हैं कि एक बार फिर यस बैंक शेयर निफ्टी पर F&O (Futures and Options) सेगमेंट में लौट आए हैं।

 

 

 

 

Yes Bank Share Price: यस बैंक शेयर के निवेशक लंबे समय से इसके अच्छे टाइम का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक वह दिन नहीं आया है, जिसका इंतज़ार इसके निवेशक कर रहे हैं। हाल ही में निफ्टी यस बैंक को F&O सेगमेंट दोबारा वापस लाया है। वहीं, अब यस बैंक अपने इन्वेस्टर्स को धीरे-धीरे रिटर्न देने लगा है। लिहाजा, एक बार फिर यस बैंक अपने इन्वेस्टर्स के फोकस में हैं। वहीं, बाजार विशेषज्ञों ने भी यस बैंक निवेशकों को अहम संकेत दिए हैं।

Yes Bank Share Price को लेकर एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं?

शेयर बाजार के एक्सपर्ट प्रकाश गाबा यस बैंक लिमिटेड के शेयर को लेकर भविष्य में अच्छे संकेत दे रहे हैं। गाबा ने कहा कि बेस बनाने में अक्सर अधिक टाइम लगता हैं, हालांकि ऐसे स्टॉक बाद में बहुत तेजी से रैली करते नज़र आते हैं। उनका कहना हैं कि एक बार फिर यस बैंक शेयर निफ्टी पर F&O (Futures and Options) सेगमेंट में लौट आए हैं। अब यस बैंक निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे रहा है। उन्होंने संकेत दिया कि यस बैंक के शेयर को भविष्य में पॉजिटिव सोचना चाहिए। प्रकाश गाबा ने यह भी कहा कि यस बैंक के शेयर में इस समय कंसॉलिडेशन का समय चल रहा है। कभी-कभी स्टॉक को बेस में बनाने में अधिक समय लगता है। इस समय यस बैंक के शेयर भी 30 रूपये के मजबूत चार्ट पर चल रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को आने फ्यूचर के हिसाब से पॉजिटिव सोचना चाहिए। ऐसे में निवेशक इसके शेयर को आने वाले भविष्य के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Yes Bank Share Price की वर्तमान स्थिति क्या है?

वर्तमान में यस बैंक के शेयर अपने निवेशकों को अच्छे संकेत दे रहा है। 3 दिसंबर, 2024 को इसके शेयर में 3.73 फीसदी की ग्रोथ देखी गई और 20.84 रुपये तक पहुंच गया। जबकि इसके अगले दिन ही यस के शेयर1.82 फीसदी बढ़कर 21.2 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि इस समय यस बैंक की कुल मार्केट कैप (Market Cap) 65,268 करोड़ रुपये है।

कभी निवेशकों को 68.47% रिटर्न दिया

एक समय पर यस बैंक के शेयर ने इसके निवेशकों को 68.47% रिटर्न दिया था। बता दें कि 19 अगस्त 2018 को इसके शेयरों ने 404 का ऑलटाइम छुआ था और निवेशकों को मोटी कमाई करवाई थी। लेकिन, पिछले पांच वर्षों में यस बैंक के शेयर्स में 62.79 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। यस बैंक के शेयर्स में इन पांच सालों में ऐसी गिरावट दर्ज की गई कि इसकी 90 फीसदी मार्केट वैल्यू समाप्त हो गई। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना हैं कि आने वाले भविष्य में लॉन्ग टर्म के निवेशकों को अच्छा मुनाफा करवा सकता है।

अस्वीकरण: शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट जोखिम भरा होता है। शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें। https://acnbharatnews.com/ किसी भी फाइनेंशियल लॉस (Financial Loss) के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। 

यह भी पढ़ें:

Adani Share Price: अडानी समूह का ये एक शेयर खरीदकर छोड़ दो, भविष्य में कर देगा मालामाल!

Zomato Share Price: आज ही Zomato के शेयर खरीद कर पटक दें, भविष्य में कराएगा तगड़ी कमाई?

  • हाइलाइट्स

  1. यस बैंक के शेयर भविष्य में अच्छी कमाई दे सकते हैं।
  2. इसके शेयर निफ्टी पर F&O सेगमेंट में लौट आए है।
  3. भविष्य के लिए इसके शेयर होल्ड कर सकते हैं।
Latest news
- Advertisement -

आपका वोट

क्या कोटा में छात्रों के सुसाइड के लिए कोचिंग संस्थानों को जिम्मेदार माना जाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...